Ayushman Bharat Scheme Fraud: मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। राज्यसभा में सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय धोखाधड़ी विरोधी इकाई की जांच में प्राइवेट हाॅस्पिटलों के 562 करोड़ के 2.7 लाख दावे फर्जी पाए गए। राज्य की स्वास्थ्य एजेंसियां नियमित डेस्क मेडिकल ऑडिट के साथ-साथ फील्ड ऑडिट भी करती हैं। इसमें 1 हजार 114 हाॅस्पिटलों को पैनल से हटा दिया गया है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत 549 हाॅस्पिटलों को सस्पेंड किया गया है।
राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी है। क्या आयुष्मान योजना में प्राइवेट हाॅस्पिटल द्वारा फर्जी बिल बनाने के मामले सामने आए हैं? फर्जी बिल बनाने वाले हाॅस्पिटलों पर क्या कार्रवाई की गई है? सरकार ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत देश की आबादी के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के 12.37 करोड़ परिवारों के करीब 55 करोड़ लाभार्थियों को हर साल 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिया जाता है। हाल ही में इस योजना में 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना कार्ड के तहत शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ेंः क्रिमिनल औरतें जेल में कैसे हो रहीं प्रेग्नेंट? ममता बनर्जी के स्टेट में सलाखों के पीछे जन्मे 196 बच्चे
इन राज्यों में इतने रुपये के बिल फर्जी
सरकार ने बताया कि इस योजना में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इसके लिए राष्ट्रीय धोखाधड़ी विरोधी इकाई का गठन किया है। धोखाधड़ी विरोधी इकाई को 6.50 करोड़ दावों में से 562 करोड़ रुपये से अधिक के 2.7 लाख क्लेम फर्जी मिले हैं। बात करें राज्यवार आंकड़ों की तो सबसे अधिक फर्जी क्लेम यूपी से हैं। यूपी में 13 करोड़ 90 लाख रुपये के, पंजाब में 2 करोड़ 87 लाख, उत्तराखंड में एक करोड़ 57 लाख रुपये के, मध्यप्रदेश में 11 करोड़ 93 लाख रुपये और छत्तीसगढ़ में 12 करोड़ रुपये के बिल फर्जी पाए गए।
ये भी पढ़ेंः 39 लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी टीचर की गिरफ्तारी अवैध क्यों? कोर्ट ने दिए ये तर्क