Andhra Pradesh Devotee Donation For Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2023 को होगी। प्रोग्राम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। देशभर से रामलला के श्रद्धालु अपने-अपने तरीके से राम मंदिर के लिए दान दे रहे हैं। कांची शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती के शिष्य और आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु श्रीनिवासन भी राम मंदिर को बड़ा दान दे रहे हैं। वे रामलला के सोने का सिंहासन और चांदी कर चरण पादुकाएं दान कर रहे हैं। 15 जनवरी 2024 को राम मंदिर ट्रस्ट को यह दोनों चीजें भेंट की जाएंगी। सिंहासन का वजन एक किलो और चरण पादुकाएं 8 किलो की होंगी।
यह भी पढ़ें: साल 2024 में 4 राशियां रहेंगी लकी! मिलेगा छप्परफाड़ धन, जॉब-बिजनेस में होगी खूब तरक्की
दोनों चीजें लेकर अयोध्या के लिए रवाना श्रीनिवासन
मिली जानकारी के अनुसार, चांदी की चरण पादुकाओं में 10 उंगलियों के स्थान पर माणिक्य लगे होंगे। गदा, कमल, स्वास्तिक, सूर्य, चंद्रमा और भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक चिह्न भी बने होंगे। चरण पादुकाओं को लेकर श्रीनिवासन ने अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा के अंदर आने वाले सभी मंदिरों, नंदीग्राम, भरत कुंड और सूर्य कुंड आदि के दर्शन किए। 40 दिन तक चरण पादुकाओं का पूजन किया गया। अयोध्या तक पहुंचाने के लिए वे चरण पादुकाएं और सिंहासन लेकर 26 अक्टूबर को 200 राम भक्तों के साथ कर्नाटक से यात्रा आरंभ कर चुके हैं। करीब 2 हजार किलोमीटर की पदयात्रा करके वे 15 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेंगे और दान देंगे।
<
“The officials of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust had come to meet me at my residence. They have invited me to come to Ayodhya on the occasion of the consecration of Shri Ram temple. I feel very blessed. It is my good fortune that in my lifetime, I will witness this… pic.twitter.com/1eF7DiEJi1
— ANI (@ANI) October 25, 2023
>
PM नरेंद्र मोदी करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने बुधवार को दिल्ली में उनसे मुलाकात करके उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार करते हुए फोटो अपने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की और पोस्ट लिखी कि आज का दिन भावनाओं से भरा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मिलने मेरे आवास पर आए थे। उन्होंने मुझे श्री राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उन ऐतिहासिक पलों का गवाह बनूंगा।’जय सियाराम!