Mizoram Assembly Elections 2023 : कांग्रेस ने मिजोरम विधानसभा 2023 चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि कांग्रेस ने 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं। मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होने वाला है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
कांग्रेस ने की मिजोरम चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की घोषणा
---विज्ञापन---Read: https://t.co/xuCvYtrPUz #Congress #MizoramElection2023 pic.twitter.com/gv6uVJiswO
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 16, 2023
---विज्ञापन---
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर आज मिजोरम में आइजोल पहुंचे हुए हैं, इस बीच यह घोषणा हुई है। लिस्ट में पांच में से चार मौजूदा विधायकों को आगामी चुनाव के लिए टिकट दिया गया है। पलक विधानसभा सीट पर विधायक केटी रोखाव की जगह आईपी जूनियर नाम के नए उम्मीदवार को मौका दिया गया है। सूची में अन्य उम्मीदवारों में मिजोरम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालसावता आइजोल पश्चिम-III (ST) सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पार्टी नेता लालनुनमाविया चुआंगो को आइजोल नॉर्थ-आई (ST) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
दो महिला उम्मीदवारों को टिकट
कांग्रेस ने जो सूची जारी की है, उसमें दो महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं, अल्पसंख्यक चकमा समुदाय के दो उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। वे पश्चिम तुपी सीट के लिए मौजूदा विधायक निहार कांति चकमा और तुइचोवांग सीट के लिए हर प्रसाद चकमा हैं।