Abhishek Kar Assam Controversy : असम के मुख्यमंत्री की तरफ से इंफ्लुएंसर अभिषेक कर पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है। अभिषेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने असम में तांत्रिक प्रथाओं का जिक्र किया था। इसके बाद असम के सीएम ने अभिषेक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही तो अभिषेक ने सुबह 4 बजे माफीनामा शेयर किया।
अभिषेक कर के इंस्टाग्राम पर लगभग 30 लाख फॉलोअर्स हैं। अभिषेक का वीडियो शेयर कर असम CMO की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया, “रिया उप्रेती नामक एक यूट्यूब चैनल का एक वीडियो वायरल है, जिसमें अभिषेक कर नामक एक व्यक्ति असम के इतिहास और परंपराओं पर अस्वीकार्य टिप्पणी करता हुआ दिखाई दे रहा है। गलत सूचना फैलाने के लिए उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है।”
DGP ने कहा- होगी कार्रवाई
असम सीएम के इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद असम के डीजीपी की प्रतिक्रिया सामने आ गई। असम के डीजीपी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ये संज्ञान में ले लिया गया है सर, विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।” सीएम और डीजीपी के इस पोस्ट के बाद अभिषेक ने सीएमओ की पोस्ट के नीचे अपना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं।
Apologies to people, @CMOfficeAssam, @gpsinghips and every concerned party who was hurt. The intent wasn’t to hurt anyone and it will be kept in mind going forward that such incidents dont happen again 🙏🏻 pic.twitter.com/KUFIkele1o
---विज्ञापन---— Abhishek Kar (@Abhishekkar_) January 10, 2025
अभिषेक ने मांगी माफी
वीडियो में अभिषेक ने कहा है, “मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, न ही मैं अफवाह या गलत बातें फैलाना चाहता था लेकिन ऐसा हो गया। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है।” वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “मैं असम के लोगों से माफी मांगता हूं, जिन्हें इससे ठेस पहुंची है। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था और आगे भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।”
यह भी पढ़ें : होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े, गोरखपुर में होटल में हुई छापेमारी, दिखा ये नजारा
वीडियो में अभिषेक ने क्या कहा था?
पॉडकास्ट के दौरान अभिषेक ने कहा था कि असम के मायोंग में कुछ महिलाएं अपनी शक्तियों का उपयोग करके किसी इंसान को बकरी या अन्य किसी जानवर में बदल सकती हैं। उन्होंने दावा किया था कि वे फिर उसे वापस इंसान में बदल सकती हैं और तांत्रिक क्रियाओं के तहत सेक्स भी कर सकती हैं।