---विज्ञापन---

Asaduddin Owaisi: AIMIM चीफ के दिल्ली स्थित घर पर पथराव, 2014 के बाद ऐसी चौथी घटना

Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के नई दिल्ली स्थित आवास पर रविवार शाम अज्ञात लोग पहुंचे और कथित तौर पर पथराव किया। जयपुर से दिल्ली पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे दिल्ली स्थित आवास पर फिर हमला हुआ है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है।’ Delhi […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 20, 2023 09:08
Share :
Asaduddin Owaisi, owaisi stone pelting, owaisi delhi home, asaduddin owaisi, asaduddin owaisi delhi home damaged
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी। -फाइल फोटो

Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के नई दिल्ली स्थित आवास पर रविवार शाम अज्ञात लोग पहुंचे और कथित तौर पर पथराव किया।

जयपुर से दिल्ली पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे दिल्ली स्थित आवास पर फिर हमला हुआ है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है।’

ओवैसी बोले- बदमाशों के झुंड ने किया पथराव

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मुझे मेरी घरेलू मदद से सूचित किया गया था कि बदमाशों के एक झुंड ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गईं।” उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के बाद, एक अतिरिक्त डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उनके आवास का दौरा किया और मौके से सबूत जुटाए।

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि पथराव उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में हुआ और पुलिस से दोषियों को तुरंत पकड़ने का आग्रह किया।

First published on: Feb 20, 2023 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें