---विज्ञापन---

देश

स्वतंत्रता दिवस के दिन नॉनवेज पर रोक ‘असंवैधानिक और निर्दयी’, बोले-असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi: 15 अगस्त के मौके पर मांस बिकने वाली दुकानों पर प्रतिबंध लगाने पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले की आलोचना की है। मुंबई में कल्याण डोंबीवली के बाद हैदराबाद महानगर पालिका में मीट बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है। अब यह मामला तेलंगाना हाईकोर्ट भी पहुंच चुका है।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Aug 13, 2025 12:47

Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद महानगर पालिका में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मांस की दुकानों और बूचड़खानों को बंद करने के आदेश का विरोध किया है। इस फैसले की आलोचना करते हुए ओवैसी ने इसे असंवैधानिक और निर्दयी बताया है। उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह आदेश लोगों की स्वतंत्रता, निजता, आजीविका, पोषण और धर्म के अधिकार का उल्लंघन करता है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि भारत के कई नगर निगमों ने आदेश दिया है कि 15 अगस्त को बूचड़खाने और मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। दुर्भाग्य से यह आदेश @GHMCOnline ने दिया है। उन्होंने इसे कठोर और असंवैधानिक बताया है। वे कहते हैं कि मांस खाने और स्वतंत्रता दिवस के बीच संबंध क्या है? तेलंगान में 99% लोगो मांस खाते हैं तो क्या सभी उल्लंघन कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

तेलंगाना हाईकोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण

तेलंगाना हाई कोर्ट ने हैदराबाद नगर निगम में 15 अगस्त और जन्माष्टमी के मौके पर मांस की दुकानों और बूचड़खानों को बंद करने के आदेश का स्पष्टीकरण मांगा है। इस याचिका में तर्क दिया गया है कि यह आदेश मनमाना है और अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) और अनुच्छेद 19(किसी भी पेशे को अपनाने का अधिकार) सहित संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। आज इस मामले में आगे की सुनवाई होगी, जो जस्टिस विजयसेन रेड्डी द्वारा की जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- DHFL घोटाले में कपिल वधावन समेत इन पांच लोगों पर सिक्योरिटी मार्केट से 5 साल की पाबंदी, क्या है वजह?

First published on: Aug 13, 2025 12:47 PM

संबंधित खबरें