संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश किया गया। पक्ष और विपक्ष की ओर से तर्क दिए जा रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस को घेरा और शाहबानो केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान के बयान का जिक्र किया। आइए जानते हैं कि क्या था आरिफ मोहम्मद खान का वो ऐतिहासिक भाषण?
राजीव गांधी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान ने शाहबानो मामले को लेकर अपने मंत्रिमंडल और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। समय था साल 1986 का, जब तात्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया था, जिसमें SC ने तीन तलाक के बाद शाहबानो के पति को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें : Video: Waqf का मतलब क्या? जिस पर छिड़ा विवाद; इस्लाम की सबसे बड़ी विरासत का किस्सा
मोहम्मद आरिफ खान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ठहराया था
तात्कालीन सरकार ने संसद में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को निष्प्रभावी करने के लिए नया कानून मुस्लिम महिला संरक्षण अधिकार अधिनियम, 1986 पास किया था, तब मोहम्मद आरिफ खान ने इस विधेयक का विरोध किया था और शाहबानो के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराया था।
जानें मोहम्मद आरिफ खान ने संसद में क्या कहा था?
केंद्रीय मंत्री रहे मोहम्मद आरिफ खान ने शाहबानो केस को लेकर कहा था कि इस्लामी सिद्धांतों और न्याय के मूल्यों के अनुरूप सुप्रीम कोर्ट का आदेश था, जो महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करता है। उन्होंने यह भी कहा था कि हर्जाना या गुजारा भत्ता इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ नहीं है। महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए समाज को आगे आना चाहिए, न कि पर्सनल लॉ के नाम पर पीछे हटना चाहिए।
यह भी पढ़ें : हम पाकिस्तान चले गए होते लेकिन… वक्फ बिल पर सपा विधायक अबू आजमी का फूटा गुस्सा
मोहम्मद आरिफ खान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लाए गए बिल को राजनीतिक फैसला बताया और कहा कि मुस्लिम रूढ़िवादी गुटों को खुश करने के लिए यह बिल लाया गया था। उन्होंने इस बिल के खिलाफ अपनी राय रखते हुए मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस, जनता दल और बसपा से होते हुए भाजपा में हुए शामिल
कांग्रेस छोड़ने के बाद आरिफ मोहम्मद खान जनता दल में शामिल हुए और इस दल की सरकार में मंत्री भी बने थे। यहां से मोहभंग होने के बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी जॉइन की। इसके बाद उन्होंने साल 2004 में भाजपा का दामन थामा और कैसरगंज से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बाद में वे एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हो गए। मोदी की सरकार में पहले वे केरल के राज्यपाल बने और अब उन्हें बिहार की कमान मिली है।
जानें भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा?
वक्फ संशोधन बिल को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब आरिफ मोहम्मद खान ने इसी संसद में शाहबानो के पक्ष में सुनाए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की थी और कहा कि यह अच्छा फैसला है। इस पर तात्कालीन प्रधानमंत्री हिल गए थे और दौड़ते-दौड़ते आए और आरिफ मोहम्मद खान से कहा- शांत हो जाओ, ये बिल सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने के लिए ला रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Video: 25 साल तक अध्यक्ष रहेंगे अखिलेश…सदन में अमित शाह का बड़ा बयान; वीडियो वायरल