---विज्ञापन---

देश

कौन है अर्चिता फुकन? जिसकी फेक फोटो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ Ex बॉयफ्रेंड

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन, जिन्हें ‘बेबीडॉल आर्ची’ के नाम से जाना जाता है, उनकी कुछ मॉर्फ्ड आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में एक अमेरिकी एडल्ट स्टार के साथ छेड़छाड़ की गई तस्वीर भी शामिल थी। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 14, 2025 21:52
Archita Phukan
अर्चिता फुकन कौन हैं? (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

‘बेबीडॉल आर्ची’ के नाम से मशहूर अर्चिता फुकन की कई आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामला तब और बढ़ गया, जब अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट के साथ उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अब इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

असम के डिब्रूगढ़ के एक व्यक्ति को कथित तौर पर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने और ‘बेबीडॉल आर्ची’ के नाम से मशहूर प्रभावशाली अर्चिता फुकन की छेड़छाड़ की गई तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान प्रतिम बोरा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह अर्चिता फुकन का पूर्व साथी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अर्चिता फुकन को बदनाम करने और परेशान करने के इरादे से उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की थीं।

---विज्ञापन---

अर्चिता फुकन ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके दोस्तों और परिचितों को ये मॉर्फ्ड तस्वीरें मिलीं। इसके बाद फुकन के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असम के डिब्रूगढ़ से प्रतिम बोरा को गिरफ्तार किया।

कौन हैं अर्चिता फुकन?

अर्चिता फुकन एक सोशल मीडिया मॉडल हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए मशहूर हुईं। अर्चिता पहले ‘बेबीडॉल आर्ची’ नाम से जानी जाती थीं। वह बोल्ड और एडल्ट थीम वाली सामग्री शेयर करने के लिए जानी जाती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में उन्होंने रोमानियाई गायिका केट लिन और फैंटोमेल के लोकप्रिय स्पेनिश ट्रैक ‘डेम अन गुर’ पर एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो के साथ एक वायरल ट्रेंड जॉइन किया था, जिसके बाद वह और भी मशहूर हो गई थीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : एयर इंडिया हादसे में जिंदा बचा इकलौता शख्स अभी कहां? मौत की भयावह तस्वीर अब भी कर रही परेशान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चिता फुकन पूर्वोत्तर भारत के असम की रहने वाली हैं। साल 2023 में अर्चिता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि उन्हें यौन कार्यों के लिए मजबूर किया गया था और लगभग छह साल तक उन्हें देह व्यापार में रहना पड़ा था। उन्होंने बताया कि इस व्यापार से निकलने के लिए उन्होंने 25 लाख रुपये चुकाए।

 

First published on: Jul 14, 2025 09:32 PM

संबंधित खबरें