---विज्ञापन---

देश

‘किसी भी समय हो सकता है हमला’, YSRCP नेता बोले- पुलिस नहीं अब CBI करे जांच

YSRCP नेता सतीश रेड्डी ने टीडीपी नेताओं पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता राचमल्लू शिव प्रसाद रेड्डी ने कहा कि चुनाव टीडीपी के साथ नहीं, बल्कि सरकारी मशीनरी के साथ लड़ा जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 9, 2025 23:50
YSRCP leader Satish Reddy, Andhra Pradesh, Ysrcp, Telugu Desam Party, Leaders, CBI Investigation, वाईएसआरसीपी नेता सतीश रेड्डी, आंध्र प्रदेश, वाईएसआरसीपी, तेलुगु देशम पार्टी, नेता, सीबीआई जांच
वाईएसआरसीपी नेता सतीश रेड्डी

आंध्र प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। YSRCP नेता सतीश रेड्डी ने टीडीपी नेताओं पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता किसी भी समय उन पर हमला कर सकते हैं। TDP के नेताओं ने वाईएसआर जिले के पुलिवेंदुला में उनकी हत्या करने की योजना बनाई है। सतीश का कहना है कि राज्य की पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं रहा है। उन्होंने CBI जांच की मांग की है।

गलत ढंग से जीता निकाय उपचुनाव

इससे पहले YSRCP नेता ने TDP के नेतृत्व वाली सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि TDP ने गलत तरीके से पुलिवेंदुला में स्थानीय निकाय उपचुनाव जीता था। उनका कहना था कि ऐसे नापाक कदमों के बावजूद, पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयोग ने किया पलटवार, राहुल के आरोप पर कही यह बात

सरकारी मशीनरी के साथ लड़ा जा रहा है चुनाव

पार्टी प्रवक्ता राचमल्लू शिव प्रसाद रेड्डी ने कहा कि चुनाव टीडीपी के साथ नहीं, बल्कि सरकारी मशीनरी के साथ लड़ा जा रहा है। सत्तारूढ़ गठबंधन वाईएस परिवार की छवि और प्रसिद्धि को नुकसान पहुंचाने पर तुला हुआ है। उन्होंने लोगों और कार्यकर्ताओं से सीट बरकरार रखने के लिए सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की अपील की।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘पीएम मोदी ने हमेशा कहा, ये युद्ध का दौर नहीं है’, विदेश मंत्रालय ने ट्रंप और पुतिन की मुलाकात का किया स्वागत

राजनीतिक विरोधियों पर झूठे मामलों में फंसा रही TDP

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव सबसे अलोकतांत्रिक तरीके से लड़ा जा रहा है, जिसमें सरकारी मशीनरी पूरी तरह से सत्तारूढ़ पार्टी के साथ खड़ी है। टीडीपी हिंसा, रक्तपात, पुलिस का दुरुपयोग, मतदान केंद्रों की अव्यवस्था का सहारा ले रही है। TDP राजनीतिक विरोधियों पर झूठे मामलों में फंसा रही है।

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले 334 दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द, जानें इलेक्शन कमीशन ने क्यों चलाया हंटर?

First published on: Aug 09, 2025 09:19 PM

संबंधित खबरें