Amravati Hit And Run Case: महाराष्ट्र के पुणे के बाद अमरावती में भी हिट एंड रन का का मामला सामने आया है। यहां एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।
हालांकि कार के मालिक को लेकर और हादसे के समय उसमें कितने लोग सवार थे इसको लेकर पुलिस को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने इस मामले में कार और कार सवारों की जानकारी देने के लिए 20 हज़ार रुपये इनाम देने का ऐलान किया है। मामले की जांच के लिए 3 टीमें बनाई गई है।
महाराष्ट्र के अमरावती में 3 मई को तेज गति से आ रही कार ने 65 साल के बुजुर्ग को कुचल दिया। इस हादसे में घायल बुजुर्ग की 12 दिन हाॅस्पिटल में इलाज चलने के बाद मौत हो गई। pic.twitter.com/oOufkPAWvJ
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) May 26, 2024
---विज्ञापन---
अस्पताल में 12 दिन तक मौत से किया संघर्ष
जानकारी के अनुसार घटना 3 मई दोपहर 12 बजे की है। जब 64 वर्षीय भीमसेन अपनी बाइक से जा रहे थे तभी समता कॉलोनी गली नंबर 3 के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। वीडियो में टक्कर के बाद 3 लोग उतरते हुए भी दिखाई दिए और फिर घायल भीमसेन को खून से लथपथ देख वापस कार में बैठकर भाग जाते है। 12 दिन तक अस्पताल में इलाज के बाद भी घायल बुजुर्ग भीमसेन की मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः Pune Porsche Accident: पोर्शे कार क्रैश में नया खुलासा, ड्राइवर को बंदी बनाकर पत्नी को धमकाया
ये भी पढ़ेंः पुणे पोर्श हादसे में बड़ा खुलासा, पहले बयान से पलटा था ड्राइवर, फिर पुलिस ने कार चलाने वाले की निकाली सच्चाई