‘मां काली को फांसी के फंदे पर लटका दिखाया…’, Amazon पर बिक रही अमेरिकी राइटर की बुक पर हंगामा
Hindu goddess Kali Ma
American Author Depicts Goddess Kali Hanged In His New Book Cover: हिंदुओं की आस्था से एक और खिलवाड़ का मामला सामने आया है। मां काली को एक किताब के कवर पेज पर फांसी के फंदे पर लटका दिखाया गया है। आसपास लोगां की भीड़ है। किताब का शीर्षक काली मा है, जो शॉर्ट स्टोरीज का कलेक्शन है। इस किताब को अमेजन पर ऑनलाइन बेचा जा रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। लोगों ने अमेजन को बैन करने तक की मांग उठाई है।
न्यूयॉर्क में रहता है लेखक
इस किताब को अमेरिकी राइटर एल टी फुल्लाह (El Tu Fullah) ने लिखी है। किताब के पिछले पन्ने पर छपी जानकारी के मुताबकि एल टी फुल्लाह दिन में एक इनवेस्टिगेटिव सिक्योरिटी प्रोफेशनल होते हैं। रात होते ही वे विचारक बन जाते हैं। मूल रूप से पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में अपने कुत्ते के साथ ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में रहते हैं।
यूजर्स बोले- तुरंत किताब हटाए अमेजन
हिंदू राइट एक्टिविस्ट मिस्टर सिन्हा के नाम के एक्स अकाउंट पर इस किताब के कवर पेज को पोस्ट किया गया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि यह शर्मनाक और अस्वीकार्य है। अमेजन को काली माता को इस तरह दिखाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, राम निवास कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह घिनौना है। Amazon को इसे तुरंत अपनी वेबसाइट और ऐप से हटाना होगा। साथ ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए अमेरिका में रहने वाले लेखक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
सन्नी नाम के यूजर ने कहा कि काली माता का मजाक बनाया जा रहा है। कोई कैसे हमारे देश में इस बुक को लॉन्च कर सकता है। प्रोफेसर शेख इजरायल ने कहा मां काली शक्ति का प्रतीक हैं। लोग उनकी तस्वीर या मूर्ति को देखकर सकारात्मक उर्जा का अहसास करते हैं। ये कैसे ट्रेंड चल रहा है, जहां प्रेरणास्त्रोत व्यक्तित्वों को नीचा दिखाया जा रहा है। कमजोर दिखाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: टीचर ने क्लास में मुस्लिम बच्चे को खड़ा कर लगवाए थप्पड़, पिता ने स्कूल से कटवाया नाम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.