---विज्ञापन---

देश

अमरनाथ यात्रा को लेकर मंत्री ने दिया अपडेट, पहलगाम में ही होता है बेस शिविर

पहलगाम में हमले के बाद अमरनाथ यात्रा को लेकर कई शंकाएं देखी जा रही हैं। हाल ही में पीयूष गोयल ने इसको लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में पर्यटन जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगा। जानिए अमरनाथ यात्रा को लेकर उन्होंने क्या कहा?

Author Published By : Shabnaz Updated: Apr 26, 2025 07:48
Amarnath Yatra 2025

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमरनाथ यात्रा पर ताजा अपडेट दिया है। शुक्रवार को उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बावजूद अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से चलेगी। दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यात्रा के आयोजन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। इन सभी शंकाओं को दूर करते हुए पीयूष गोयल ने ताजा अपडेट दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर को विकास के पथ पर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।

यात्रा पर कोई असर नहीं

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिए हर साल लाखों लोग को आवेदन करते हैं। 15 अप्रैल से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसी बीच पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यात्रा को लेकर लोगों का उत्साह थोड़ा कम हो हुआ है। इसके बाद पीयूष गोयल ने शुक्रवार को आश्वासन देते हुए कहा कि 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पहलगाम आतंकवादी हमले के बावजूद भी सुचारू रूप से चलेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बाढ़ या सूखा? सिंधु जल संधि खत्म होने से पाकिस्तान को नुकसान, भारत का बड़ा फायदा; 4 पॉइंट में जानें

उन्होंने कहा कि ‘कश्मीर में पर्यटन जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगा।’ साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि ‘कोई भी कश्मीर को उसके विकास पथ से नहीं हटा सकता। उन्होंने कहा कि ‘भारत के लोग इतने सक्षम और आश्वस्त हैं कि जल्द ही वहां पर्यटन फिर से शुरू हो जाएगा। अमरनाथ यात्रा सफलतापूर्वक आयोजित की जाएगी, और कोई भी कश्मीर को उसके विकास पथ से नहीं हटा सकता है।’ उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है। भारत में ऐसा कोई स्थान नहीं होगा, जहां हम आतंकवाद को पनपने देंगे।’

---विज्ञापन---

यात्रा की सुरक्षा में होंगे बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद से यात्रा की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कई कदम उठाए जाएंगे। इसमें ट्रांजिट कैंपों पर कड़ी सुरक्षा होगी, ड्रोन और दूसरे प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस को भी बढ़ाया जा सकता है। यात्रा में सुरक्षा कर्मियों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल को शुरू हो गए। देशभर में पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक की 533 शाखाओं में रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। 3 जुलाई से अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गंदेरबल जिले में बालटाल से एक साथ शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: भारत के ‘आक्रमण’ से घबराया पाकिस्तान, PoK में आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही पाक सेना, सामने आईं तस्वीरें

First published on: Apr 26, 2025 07:38 AM

संबंधित खबरें