---विज्ञापन---

देश

Air India Flight: विमान के कॉकपिट में गर्लफ्रेंड को ले गया पायलट; DGCA ने एयरलाइंस पर कर दी ये कार्रवाई

Air India Flight: गर्लफ्रेंड को फ्लाइट के कॉकपिट में ले जाने एक पायलट को भारी पड़ गया है। मामला सामने आने के बाद एयर इंडिया के दो पायलटों (पायलट और सह-पायलट) को निलंबित कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Jun 13, 2023 18:26
Air India flight, Air India, Air India official assault, Air India complaint, DGCA complaint, official assaulted midair, Sydeney-Delhi Flight

Air India Flight: गर्लफ्रेंड को फ्लाइट के कॉकपिट में ले जाने एक पायलट को भारी पड़ गया है। मामला सामने आने के बाद एयर इंडिया के दो पायलटों (पायलट और सह-पायलट) को निलंबित कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाए है। बताया गया है कि ये इस तरह का दूसरा मामला है।

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया ने उन दो पायलटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जिन्होंने पिछले सप्ताह दिल्ली-लेह विमान AI-445 के कॉकपिट में एक अनधिकृत महिला को प्रवेश करने की अनुमति दी थी। केबिन क्रू की ओर से कॉकपिट नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद एयर इंडिया प्रबंधन ने यह कदम उठाया है।

---विज्ञापन---

डीजीसीए ने जांच के लिए एक समिति गठित की है

एयर इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि फ्लाइट एआई-445 की एक महिला मित्र ने नियमों का पालन किए बिना कॉकपिट में प्रवेश किया। इसके बाद दोनों पायलटों को एयर इंडिया ने ग्राउंड/ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीजीसीए ने कहा है कि इस मुद्दे की जानकारी है। इस मामले में प्रक्रियाओं के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जांच के लिए एक समिति भी बनाई गई है।

जानकारों की मानें तो ये मामला बेहद संवेदनशील है। इससे यात्रियों और चालक दल के लिए खतरा पैदा हो सकता है, क्योंकि लेह हवाई मार्ग को देश के सबसे कठिन और संवेदनशील हवाई मार्गों में से एक माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार कानून के तहत सुरक्षा और शर्तों का उल्लंघन बड़ा अपराध है।

---विज्ञापन---

दुबई-दिल्ली फ्लाइट में भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि इससे पहले 27 फरवरी को दुबई-दिल्ली उड़ान के दौरान एक महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति देने वाले पायलट के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की कमी को लेकर DGCA ने एयरलाइन को तलब किया था। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उड़ान के एक केबिन क्रू सदस्य ने पायलट द्वारा गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में जाने की अनुमति देने के बारे में डीजीसीए में शिकायत दर्ज कराई थी।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jun 13, 2023 06:26 PM

संबंधित खबरें