---विज्ञापन---

देश

AC cabin For Truck: ‘ट्रक ड्राइवरों के आए अच्छे दिन…’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेगी खास सुविधा

AC cabin For Truck: अब ट्रक ड्राइवरों के लिए एयर कंडीशन्ड केबिन होना अनिवार्य हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। एक ऑटो इंडस्ट्री इवेंट में पहुंचे नितिन गडकरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में आने से पहले मैंने उस फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकार ने यह फैसला देश […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Jun 21, 2023 14:20
AC cabin For Truck, Nitin Gadkari, Haryana, Karnal Six lane Road
Nitin Gadkari

AC cabin For Truck: अब ट्रक ड्राइवरों के लिए एयर कंडीशन्ड केबिन होना अनिवार्य हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। एक ऑटो इंडस्ट्री इवेंट में पहुंचे नितिन गडकरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में आने से पहले मैंने उस फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकार ने यह फैसला देश के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में लागत कम करने के लिए लिया है। इससे लंबी यात्री के दौरान ड्राइवरों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नेगेटिव असर कम होगा और सड़क हादसे भी रुकेंगे।

2025 से होंगे ट्रकों के एसी केबिन

नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे ड्राइवर 43/47 डिग्री के कठोर तापमान में वाहन चलाते हैं। हमें ड्राइवरों की स्थिति की कल्पना करनी चाहिए। मैं मंत्री बनने के बाद एसी केबिन पेश करने का इच्छुक था। लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ट्रकों की लागत में इजाफा हो जाएगा। फिलहाल मैंने फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब सभी ट्रक केबिन एसी केबिन होंगे।

---विज्ञापन---

गडकरी ने यह भी कहा कि भारत में ड्राइवरों की कमी है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रक चालक दिन में 14-16 घंटे काम करते हैं। अन्य देशों में एक ट्रकर ड्यूटी पर कितने घंटे रह सकता है, इसके नियम हैं। 2025 से ट्रक ड्राइवर केबिनों में एयर कंडीशनिंग को अनिर्वाय करती है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में चावल पर सियासत: सिद्धारमैया सरकार बोली- हमें मुफ्त नहीं चाहिए, हम खरीदने में सक्षम, केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार

---विज्ञापन---

करनाल में 6-लेन रिंग रोड का किया शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हरियाणा के करनाल में 1690 करोड़ की लागत से ग्रीनफील्ड 6-लेन रिंग रोड का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सांसद संजय भाटिया आदि लोग थे।

नितिन गडकरी ने कहा कि 35 किमी लंबाई का करनाल रिंग रोड केवल एक मार्ग नही बल्कि आने वाले समय में यह इस क्षेत्र के विकास और समृद्धि की जीवनरेखा बनेगा। यह करनाल शहर की ट्रैफिक को बाईपास करेगा और जम्मू, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दक्षिणी हरियाणा तक जाने वाले यात्रियों के लिए एक आसान और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगा, जिससे इस क्षेत्र में प्रदूषण और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही व्यापार, पर्यटन उद्योग और कृषि को भी बढ़ावा मिलेगा।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 20, 2023 05:45 PM

संबंधित खबरें