भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari) ने देश में बनाए गए फाइटर जेट तेजस को उड़ाया। बेंगलुरु में वीआर चौधरी को भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान, तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरते देखा गया।
#WATCH | Indian Air Force chief Air Chief Marshal VR Chaudhari taking off in a Light Combat Aircraft Tejas fighter jet in Bengaluru, Karnataka. pic.twitter.com/TntYGtq6cr
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 6, 2022
दो दिवसीय बेंगलुरु के दौरे पर थे वीआर चौधरी
वायुसेना में शामिल किए जाने वाले भारत निर्मित विमान तेजस की समीक्षा के लिए वायुसेना प्रमुख दो दिवसीय बेंगलुरू के दौरे पर थे। इंडियन एयर फोर्स की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि एयर स्टॉफ के चीफ (CAS) बेंगलुरु के दो दिवसीय दौरे पर थे, जहां उन्होंने स्वदेशी प्लेटफार्मों, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट एमके 1 ‘तेजस’, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और एचटीटी -40 को उड़ाया। ट्वीट में बताया गया कि इन्हें भारतीय वायुसेना में आत्मा निर्भारत की ओर अपने अभियान के हिस्से के रूप में शामिल किया जा रहा है।
#CAS was on a two day visit to Bengaluru where he flew the #indigenous platforms, Light Combat Aircraft Mk 1 'Tejas', Light Combat Helicopter & HTT-40, which are being inducted into #IAF as part of its drive towards #AtmaNirbhartaInDefence. pic.twitter.com/5bimjd1hX7
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 5, 2022
स्पीड है तेजस की खूबी
रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो तेजस फाइटर जेट काफी हल्का है। ये करीब नौ टन तक बोझ लेकर उड़ान भरने में पूरी तरह से सक्षम है। वजन में हल्का होने के कारण तेजस की खूबी इसकी स्पीड है। ये फाइटर जेट 52 हजार फीट की ऊंचाई तक ध्वनि की गति यानी मैक 1.6 से लेकर 1.8 तक की तेजी से उड़ सकता है। तेजस भारत का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान है। इसके 60 प्रतिशत से ज्यादा कलपुर्जे देश में ही निर्मित हैं।
सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा का दौरा किया
उधर, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे इलाकों का दौरा किया और अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारी ने बताया कि थल सेनाध्यक्ष (COAS) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे और उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया।
अतिरिक्त महानिदेशालय भारतीय सेना की जन सूचना (ADGPI) ने ट्वीट किया कि जनरल मनोज पांडे ने पुंछ और राजौरी सेक्टरों के आगे के इलाकों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा के साथ परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। थल सेनाध्यक्ष ने सभी रैंकों के अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें उत्साह के साथ काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
General Manoj Pande, #COAS visited the forward areas of Poonch & Rajouri Sectors and reviewed the operational preparedness along Line of Control. #COAS also interacted with all ranks & exhorted them to keep working with the same zeal & enthusiasm.#IndianArmy pic.twitter.com/TiAa8itO3W
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) August 6, 2022
अधिकारी ने कहा कि जनरल पांडे ने शुक्रवार को यहां नगरोटा में व्हाइट नाइट कोर के मुख्यालय का दौरा किया और जम्मू के बाहरी इलाके में अखनूर सेक्टर का भी दौरा किया। ट्वीट कर जानकारी दी गई कि जनरल मनोज पांडे ने व्हाइट नाइट कॉर्प्स का दौरा किया। इस दौरान उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कमांडरों और सैनिकों को हर तरह की तैयारियों और किसी भी खतरे को विफल करने की क्षमता के लिए बधाई दी।