---विज्ञापन---

देश

अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर पायलट्स एसोसिएशन का बड़ा बयान, रिपोर्ट को बताया गलत

अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन का बयान सामने आया है। एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन का कहना है कि रिपोर्ट बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी को दिखाए बिना मीडिया में लीक की गई है। जांच सही तरीके से नहीं की गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 12, 2025 23:36
Ahmedabad Plane Crash, अहमदाबाद प्लेन क्रैश, Airline Pilots Association, Ahmedabad, Air India
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की फाइल फोटो

अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि शुरुआती जांच में इस घटना के लिए पायलट को जिम्मेदार ठहराया गया था। अभी तक की उनकी इंटरनल जांच में ये साबित नहीं हो पाया है। हम पायलट्स की गलती को पूरी खारिज करते हैं और इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।

जांच रिपोर्ट करती है संदेह पैदा

एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन का कहना है कि रिपोर्ट बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी को दिखाए बिना मीडिया में लीक की गई है। जांच सही तरीके से नहीं की गई। साथ ही यह जांच रिपोर्ट कही न कही संदेह भी पैदा करती है। इसी वजह से जनता का विश्वास कम हो रहा है। उनका कहना है कि अभी तक योग्य, अनुभवी कर्मियों, खासकर लाइन पायलटों को इस जांच में शामिल नहीं किया गया है। उनकी मांग है कि लाइन पायलटों को इस जांच में शामिल किया जाए।

---विज्ञापन---

संवेदनशील जांच रिपोर्ट कैसे हुई लीक

एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन का कहना है कि रिपोर्ट को जानबूझकर मीडिया में लीक गई थी। जबकि ऐसी रिपोर्ट कभी भी लीक नहीं होती है। ऐसा हुआ है इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। एसोसिएशन का दावा है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल में 10 जुलाई को प्रकाशित एक लेख में ईंधन नियंत्रण स्विच में खराबी का जिक्र किया है। ऐसे सवाल उठता है कि इतनी संवेदनशील जांच कैसे इंटरनेशनल मीडिया तक पहुंच गई। यह भी जांच का विषय है।

दोबारा निष्पक्ष हो जांच

पायलट्स एसोसिएशन का कहना है कि इस जांच रिपोर्ट में पायलट की गलती का जिक्र किया गया है। इंजन के स्विच को ऑन और ऑफ किए जाने की बात कही गई है। इस रिपोर्टस को एसोसिएशन सही नहीं मानता है। हम एक बार फिर मांग करते हैं कि जांच में अनुभवी पायलट को भी शामिल किया जाए।

First published on: Jul 12, 2025 03:37 PM