अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि शुरुआती जांच में इस घटना के लिए पायलट को जिम्मेदार ठहराया गया था। अभी तक की उनकी इंटरनल जांच में ये साबित नहीं हो पाया है। हम पायलट्स की गलती को पूरी खारिज करते हैं और इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।
जांच रिपोर्ट करती है संदेह पैदा
एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन का कहना है कि रिपोर्ट बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी को दिखाए बिना मीडिया में लीक की गई है। जांच सही तरीके से नहीं की गई। साथ ही यह जांच रिपोर्ट कही न कही संदेह भी पैदा करती है। इसी वजह से जनता का विश्वास कम हो रहा है। उनका कहना है कि अभी तक योग्य, अनुभवी कर्मियों, खासकर लाइन पायलटों को इस जांच में शामिल नहीं किया गया है। उनकी मांग है कि लाइन पायलटों को इस जांच में शामिल किया जाए।
अहमदाबाद में विमान हादसे की रिपोर्ट जब से सामने आई है तब से लगता है की रिपोर्ट बनाने वाले और रिपोर्ट को जारी करने वाले लोगों ने आखिर इतनी निष्पक्षता कहा से लेकर आए है?
फिलहाल एयरलाइन पायलट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने इस मामले में 6 बिंदुओं के साथ सवाल उठाए हैं। https://t.co/fjWCMcK8IP pic.twitter.com/wpYOPp0dkx
---विज्ञापन---— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 12, 2025
संवेदनशील जांच रिपोर्ट कैसे हुई लीक
एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन का कहना है कि रिपोर्ट को जानबूझकर मीडिया में लीक गई थी। जबकि ऐसी रिपोर्ट कभी भी लीक नहीं होती है। ऐसा हुआ है इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। एसोसिएशन का दावा है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल में 10 जुलाई को प्रकाशित एक लेख में ईंधन नियंत्रण स्विच में खराबी का जिक्र किया है। ऐसे सवाल उठता है कि इतनी संवेदनशील जांच कैसे इंटरनेशनल मीडिया तक पहुंच गई। यह भी जांच का विषय है।
दोबारा निष्पक्ष हो जांच
पायलट्स एसोसिएशन का कहना है कि इस जांच रिपोर्ट में पायलट की गलती का जिक्र किया गया है। इंजन के स्विच को ऑन और ऑफ किए जाने की बात कही गई है। इस रिपोर्टस को एसोसिएशन सही नहीं मानता है। हम एक बार फिर मांग करते हैं कि जांच में अनुभवी पायलट को भी शामिल किया जाए।