Adilabad Crime News: तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में बड़ा मामला सामने आया है। जिले के गुडीहटनूर इलाके में पड़ते गांव में एक रेप पीड़िता के परिजनों और रिश्तेदारों ने आरोपी युवक के घर पर हमला कर दिया। युवक के घर में लोगों ने आग लगा दी। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली, उन्होंने आरोपी को मौके से बचाकर अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद लोग पुलिस पर भी भड़क उठे। लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को शांत करवाने की कोशिश की। पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं।
यह भी पढ़ें:पार्सल ब्लास्ट का आरोपी गिरफ्तार, साले से बदला लेने को रची थी खूनी साजिश; ऐसे सुलझा केस
वहीं, लोगों की भीड़ ने इस दौरान पुलिस की दो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। सूत्रों के मुताबिक युवक के खिलाफ एक युवती को बंधक बनाकर रेप करने के आरोप लगे हैं। जैसे ही लड़की के परिजनों को पता लगा, वे आरोपी के घर पहुंच गए। आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद उसके घर को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि लोगों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें एक इंस्पेक्टर भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:टक्कर मारकर भाग रहा था चालक, टैक्सी रुकवाने को ऊपर बैठ गया शख्स; मुंबई का वीडियो वायरल
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कुछ दिन पहले हैवानियत का मामला सामने आया था। यहां 7 नवंबर की रात को उग्रवादियों ने 31 साल की आदिवासी महिला के साथ रेप कर उसे जिंदा जला दिया था। हथियारबंद हमलावरों ने गांव में रातभर लूटपाट की थी। इस दौरान 17 घरों को आग लगाई गई थी। पुलिस ने मामले में गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया था। कई आरोपियों की पुलिस को तलाश है।
Alleged Sexual Assault victim’s relatives attack suspect and police, Set on fire the house in #Adilabad
Violence broke out in #Gudihatnoor village, after relatives of a young girl, who was allegedly abducted and #SexuallyAssaulted, attacked the house of the… pic.twitter.com/vqdGdyK4bN
— Surya Reddy (@jsuryareddy) December 22, 2024
महाराष्ट्र में भी उग्र हुई थी भीड़
कुछ समय पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में भी ऐसा मामला सामने आया था। यहां नौवीं कक्षा की छात्रा से 5 आरोपियों ने रेप की कोशिश की थी। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने एक आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया था। दूसरे आरोपी का घर तहस-नहस कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया था। दो आरोपी बाद में दबोचे गए थे। आरोप था कि इस दौरान पुलिसकर्मी शराब पीकर पहुंचे थे। जिसके बाद 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।