---विज्ञापन---

live

Breaking News: मुंबई के नालासोपारा के नगर निगम के डिपो में आग, 6 बसें जलकर खाक

Breaking Latest News in Hindi: आज संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी। जिसमें वक्फ संशोधन बिल समेत 16 बिल लाए जा सकते हैं। एक बड़ी खबर यूएन सहकारिता वर्ष की भी है। जिसका उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 25, 2024 08:21
Share :
Breaking News Live Updates

Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज सोमवार 25 नवंबर का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से है। आज संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी। 20 दिसंबर तक चलने वाले सेशन में वक्फ संशोधन बिल समेत 16 बिल आ सकते हैं। वहीं विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है। एक खबर महाराष्ट्र चुनाव 2024 के नतीजों के बाद सरकार के गठन को लेकर है। आज महाराष्ट्र के सीएम का ऐलान हो सकता है। वहीं आज ही नई सरकार शपथ ले सकती है। ऐसे ही बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज 24 के साथ…

---विज्ञापन---

08:28 (IST) 25 Nov 2024
कांग्रेस ने अडानी मामले में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अडानी पर अभियोग चलाने के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। नोटिस में कहा गया है, इस मामले पर मोदी सरकार की चुप्पी भारत की अखंडता, अर्थव्यवस्था और वैश्विक प्रतिष्ठा को कमजोर करती है। जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री को अडानी के साथ अपनी दोस्ती और अडानी घोटाले पर सवालों का जवाब देना चाहिए।

08:26 (IST) 25 Nov 2024
नालासोपारा में नगर निगम के डिपो में आग

मुंबई से सटे नालासोपारा में नगर निगम के डिपो में आग लग गई। इस दौरान 6 बसें जलकर खाक हो गईं। घटना के बाद अधिकारियों ने कहा जिस बस में आग वो पुरानी और स्क्रैप की बसें थीं। आगजनी की घटना की वजह स्पष्ट नहीं है।

07:20 (IST) 25 Nov 2024
मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान था- कंगना रनौत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, मुझे उनकी (उद्धव ठाकरे की) हार का अनुमान था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं वे राक्षस हैं और उनका हश्र हुआ, वे हार गए। उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

07:18 (IST) 25 Nov 2024
रंजीत रंजन ने प्रदूषण पर चर्चा के लिए नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अल्पकालिक चर्चा के लिए राज्यसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम के नियम 176 के तहत राज्यसभा के महासचिव को पत्र लिखा।

06:58 (IST) 25 Nov 2024
संभल में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक

यूपी के संभल में बवाल के बाद 1 दिसंबर तक बाहर के व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह रोक बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि पर है। फिलहाल संभल में नेट बंद हैं और पुलिस का सख्त पहरा है। कल सर्वे के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था, इसके बाद हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई थी।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 25, 2024 06:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें