कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अडानी पर अभियोग चलाने के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। नोटिस में कहा गया है, इस मामले पर मोदी सरकार की चुप्पी भारत की अखंडता, अर्थव्यवस्था और वैश्विक प्रतिष्ठा को कमजोर करती है। जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री को अडानी के साथ अपनी दोस्ती और अडानी घोटाले पर सवालों का जवाब देना चाहिए।
#parliamentwintersession | Congress MP Manickam Tagore gives adjournment motion notice in Lok Sabha and demands discussion on the issue of indictment of Gautam Adani"The Modi government's silence on this matter undermines India's integrity, economy, and global reputation.… pic.twitter.com/aFsis9shY9
— ANI (@ANI) November 25, 2024