जम्मू संभाग के राजौरी जिले के नौशेरा में भारत-पाक नियंत्रण रेखा सीमा के पास लाम इलाके में पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ है।

इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। इससे पहले भी ऐसे कई गुब्बारे सीमा क्षेत्र में बरामद हो चुके हैं
---विज्ञापन---

Breaking News: आज 29 अक्टूबर है। यूपी के पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर ट्रकों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई। सीजफायर के बाद गाजा-इजरायल के बीच युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा। इजरायली सेना पर हमले के बाद गाजा में एयर स्ट्राइक हुई है। इसमें कई लोग मारे गए। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का आज अंबाला दौरे पर हैं। अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर वह गार्ड ऑफ हॉनर लेंगी। इस दौरान वह राफेल में सफर का अनुभव करेंगी।
मप्र के इंदौर में नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने नई कार्यकारिणी का ऐलान किया है। इसमें शामिल नहीं नेता नाराज हो गए। इसके चलते 28 नेताओ ने इस्तीफा दे दिया।
आज की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बनें रहें लाइव ब्लॉग के साथ…
जम्मू संभाग के राजौरी जिले के नौशेरा में भारत-पाक नियंत्रण रेखा सीमा के पास लाम इलाके में पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ है।

इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। इससे पहले भी ऐसे कई गुब्बारे सीमा क्षेत्र में बरामद हो चुके हैं
जयपुर में केरोसिन आयल के गोदाम में भीषण आग लगी है. डेढ़ घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. सरकारी दुकान पर बिकने वाले केरोसिन आयल का स्टॉक इस गोदाम में रखा हुआ था. घटना गलता गेट इलाके की कल्लन शाह कॉलोनी की है. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी है.
पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू के नेतृत्व में नागपुर में किसानों का आंदोलन जारी है। वे कर्ज में डूबे किसानों के लिए तत्काल, बिना शर्त कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं।
#watch | Maharashtra: Farmers' agitation in Nagpur led by Former minister and Prahar Party leader Bacchu Kadu continues. They are demanding immediate, unconditional loan waivers for debt-ridden farmers. pic.twitter.com/jYyEQkUeT2
— ANI (@ANI) October 29, 2025
CBI ने निलंबित IPS अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) का नया केस दर्ज किया है. भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. भुल्लर को पहले 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. तलाशी में 7.5 करोड़ नकद, 2.5 किलो सोना, 26 लग्जरी घड़ियां, 2 महंगी कारें, 100 लीटर शराब और 50 संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए थे. अब CBI ने उनके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है.
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि कल SIR के नाम पर क्या हुआ और आप सभी जानते हैं कि आज दिनहाटा में क्या हुआ। अगर इसके लिए किसी को ज़िम्मेदार ठहराया जाना है, तो वह मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। SIR की घोषणा दो दिन पहले हुई थी और पिछले 48 घंटों में दो लोगों की जान चली गई है। आज मैं प्रदीप कर के घर आया हूं। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि SIR और NRC मेरी मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं, इसलिए अगर इसके लिए कोई ज़िम्मेदार है तो वह गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार हैं.
मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भूमि छत्रपति शिवाजी महाराज की है। उन्होंने न केवल समुद्री सुरक्षा की नींव रखी, बल्कि अरब सागर में व्यापार मार्गों पर भारत का प्रभुत्व भी स्थापित किया. भारत की एक और विशेषता है. हमारा जीवंत लोकतंत्र और विश्वसनीयता। जब वैश्विक समुद्र अशांत होता है तो दुनिया एक स्थिर प्रकाशस्तंभ की तलाश करती है। और भारत ऐसे प्रकाशस्तंभ की भूमिका को पूरी मजबूती से निभा सकता है.
#watch | Mumbai: Addressing the Maritime Leaders' Conclave, Prime Minister Narendra Modi says, "This land belongs to Chhatrapati Shivaji Maharaj. He not only laid the foundation of maritime security but also proudly established India’s dominance over the trade routes in the… pic.twitter.com/diKZIBOzWz
— ANI (@ANI) October 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में भारत समुद्री सप्ताह 2025 में भाग लिया।
#watch | Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi attends India Maritime Week 2025 in Mumbai.(Source: DD News) pic.twitter.com/IjM8nOmgcj
— ANI (@ANI) October 29, 2025
एक राष्ट्रीय निशानेबाजी खिलाड़ी के साथ कथित छेड़छाड़ पर मोदीनगर एसीपी अमित सक्सेना ने कहा, "एक निशानेबाजी खिलाड़ी से छेड़छाड़ और अभद्रता का मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र में एथलीट के पिता की शिकायत के बाद सामने आया. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की पहचान कर उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. उसकी पहचान शामली जिले के संजीव के बेटे अंकुर के रूप में हुई है, जो मोदीनगर क्षेत्र के स्पर्श अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम करता है. मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है."
छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के बहादुर के-9 कुत्ते "ईजीओ" को आज दोरनपाल मुख्यालय में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
#watch | Sukma, Chhattisgarh: The brave K-9 dog "EGO" of the 74th Battalion of the CRPF was given a final farewell with full military honours today at the Doranpal headquarters. pic.twitter.com/NyogUUZKik
— ANI (@ANI) October 29, 2025
नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई मंत्री कुलमन घीसिंग ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत तथा आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। बैठक में दोनों देशों के बीच विद्युत क्षेत्र में चल रहे सहयोग को और मज़बूत करने पर चर्चा हुई। विद्घुत मंत्रालय ने बताया कि पावरग्रिड और नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के बीच इनारुवा (नेपाल) - न्यू पूर्णिया (भारत) 400 केवी क्रॉस-बॉर्डर ट्रांसमिशन सिस्टम और लमकी (दोदोधारा) (नेपाल) - बरेली (भारत) 400 केवी क्रॉस-बॉर्डर ट्रांसमिशन सिस्टम के कार्यान्वयन के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हुआ है।
यूपी में राजधानी लखनऊ में फायरिंग कांड हुआ। शहीद पथ पर चलती कार से अंधाधुंध फायरिंग हुई। पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर गोलियां झोंकी। पीड़ित की कार पर गोली लगी। आरोपी रितिक पोखाल उर्फ भोला पर फायरिंग का आरोप लगा। फायरिंग के बाद इंस्टाग्राम पर दबंगई वाली रील पोस्ट की। कैप्शन में लिखा कि अभी तो ट्रेलर था, फिल्म बाकी है।
युवा कांग्रेस आज संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में दिल्ली में हुई कृत्रिम बारिश को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला वायुसेना स्टेशन पर वापस आ गई हैं। आज उन्होंने फाइटर जेट राफेल में उड़ान भरी है।
#watch | Haryana: President Droupadi Murmu at Ambala Air Force StationShe took a sortie in a Rafale aircraft today pic.twitter.com/auVicOAT32
— ANI (@ANI) October 29, 2025
फिलहाल दिल्ली में क्लाउड सीडिंग रोक दी गई है। | आज के लिए नियोजित क्लाउड-सीडिंग गतिविधि को बादलों में अपर्याप्त नमी के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह प्रक्रिया सही वायुमंडलीय परिस्थितियों पर निर्भर है। आईआईटी कानपुर ने बताया कि दिल्ली भर में स्थापित निगरानी केंद्रों ने कणिकाओं और नमी के स्तर में वास्तविक समय में होने वाले बदलावों को दर्ज किया। आंकड़ों से पता चलता है कि PM2.5 और PM10 सांद्रता में 6 से 10 प्रतिशत की मापनीय कमी आई है, जो दर्शाता है कि सीमित नमी की स्थिति में भी, क्लाउड सीडिंग वायु गुणवत्ता में सुधार लाने में योगदान दे सकती है।
मुंबई एनसीबी ने ड्रग मामले में फरार आरोपी दानिश चिकना को गिरफ्तार किया। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना को गोवा में एमडी ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया।
मप्र में बीजेपी ने भोपाल जिलाध्यक्ष रविन्द्र यती ने मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान को सस्पेंड कर दिया है। पार्टी ने जारी पत्र में कहा कि शौकत मोहम्मद खान के विरुद्ध किए गए आपराधिक कृत्य की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया गया है।
हरियाणा के अंबाला एयरबेस से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फाइटर जेट से उड़ान भरी है। इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू फाइटर जेट सुखोई में भी उड़ान भर चुकी हैं।
#watch | Haryana: President Droupadi Murmu takes off in a Rafale aircraft from the Ambala Air Force Station pic.twitter.com/XP0gy8cYRH
— ANI (@ANI) October 29, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला दौरे पर हैं। वह अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरेंगी।
#watch | Haryana | President Droupadi Murmu receives a guard of honour at the Ambala Air Force Station. She will shortly take a sortie in the Rafale aircraft. pic.twitter.com/aA6eHU37sP— ANI (@ANI) October 29, 2025
मप्र के इंदौर में बीजेपी कार्यालय के बाहर काफी हंगामा हुआ है। कार्यकर्ताओं ने नेताओं के पोस्टरों पर कालिख पोती है। बता दें कि नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने नई कार्यकारिणी का ऐलान किया है। इसमें शामिल नहीं नेता नाराज हो गए। लोगों ने सुमित मिश्रा का पोस्टर भी जलाया। इसके अलावा 28 नेताओ ने इस्तीफा दे दिया।
महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू के नेतृत्व में नागपुर में किसानों का आंदोलन शुरू हो गया है। वे कर्ज में डूबे किसानों के लिए तत्काल और बिना शर्त कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) को जाम कर दिया है।
#watch | Maharashtra | The farmers' agitation in Nagpur led by Former minister and Prahar Party leader Bacchu Kadu continues for the second day, demanding immediate, unconditional loan waivers for debt-ridden farmers. They have blocked the Nagpur–Hyderabad National Highway… pic.twitter.com/GEIiWMtrGK
— ANI (@ANI) October 29, 2025
बसपा सुप्रीमो मायावती आज बसपा मुस्लिम भाईचारा संगठन की समीक्षा बैठक करेंगी। इस दौरान वह एसआईआर को लेकर भी लिखित बयान जारी करेंगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमीं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लुधियाना में Faceless RTO सेवाएं लॉन्च करेंगे। अब पंजाब के लोगो को DL और RC से जुड़ी 56 सेवाएं घर बैठे मिलेंगी। पंजाब सरकार के इस कदम से RTO ऑफिस जाने की जरूरत खत्म होगी। लोग इन सेवाएं का फायदा सेवा केंद्रों और 1076 हेल्पलाइन के जरिए उठा सकेंगे। लर्नर लाइसेंस अब आधार eKYC से तुरंत जारी होगा। फैंसी नंबरों के ऑक्शन भी अब पूरी तरह पारदर्शी प्रणाली से होंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज अंबाला दौरे पर रहेंगी। वह दिल्ली से विशेष विमान से अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगी। इसके बाद उन्होंने गार्ड ऑफ हॉनर दिया जाएगा। राष्ट्रपति राफेल में बैठकर एयरोस्पेस का चक्कर लगाएंगी।
दिल्ली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उस्मानपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया।
यूपी के पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर ट्रकों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई।
न्यूज 24 पर पढ़ें देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।