कोलकाता केस में मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सा शिक्षा निदेशक (डीएमई) डॉ. कौस्तव नायक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) डॉ. देबाशीष हलदरको अपने पदों से हटा दिया गया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों से बैठक की थी। डॉक्टरों ने इन दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की थी, जिसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने ये कदम उठाया है।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज प्रधानमंत्री मोदी का 74वां जन्मदिन है और आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे। कोलकाता RG कर हॉस्पिटल में हुए डॉक्टर रेप मर्डर केस के विरोध में हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स की 3 मांगें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मान ली हैं। वहीं न्यूयॉर्क के BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़-फोड़ हुई है। इस मंदिर में 22 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम है। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और मुकेश अग्निहोत्री को AICC का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दोनों की नियुक्त की है।
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने उपराज्यपाल भवन जाकर एलजी को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। आप नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई सीएम होंगी। आप विधायकों ने बैठक में उन्हें अपना नेता चुना है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के पिता विश्वेश्वर दयाल अग्रवाल का निधन हो गया है। मंगलवार को नम आंखों से उन्होंने हापुड़ ब्रजघाट पर पिता का अंतिम संस्कार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनोज वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरजी अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद मंगलवार को उनकी नियुत्ति की है। इसके अलावा जावेद शमीम कोलकाता के नए एडीजी कानून व्यवस्था बनाए गए हैं।
आतिशी के दिल्ली AAP विधायक दल की नेता चुने जाने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कोर्ट ने आपको (अरविंद केजरीवाल) सस्पेंड कर दिया। आप मुख्यमंत्री हैं ही नहीं तो इस्तीफा किस बात का....उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 9 साल 8 महीने खुद राज किया और अब अंत आया है तो ढाई महीने के लिए एक महिला को सीएम पद पर बैठा रहे हैं। क्या यही आपका महिलाओं के प्रति सम्मान है...
सुप्रीम कोर्ट में आज कोलकाता रेप मर्डर केस की सुनवाई हुई। इस दौरान जूनियर डॉक्टर्स की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि उनकी जनरल बॉडी मीटिंग में काम पर लौटने का फैसला होगा। डॉक्टर काम पर कब लौटेंगे, उसके लिए आज कोई समय सीमा तय नहीं हुई है। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने आज एक बार फिर कोर्ट को बताया कि प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के काम पर लौटने पर उनके खिलाफ कारवाई नहीं होगी। अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी। याचिका में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने मंदिर पक्ष की 18 याचिकाओं को सुनवाई के योग्य माना था। सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका पर नोटिस जारी किया था।
पुणे में कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल की कार का एक्सीडेंट हो गया है। कोथरुड के आशीष गार्डन चौक पर हुए हादसे में चंद्रकांत पाटिल बाल-बाल बच गए। हादसा सोमवार रात करीब 12 बजे हुआ था। ड्राइवर नशे में था और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए चंद्रकांत पाटिल के काफिले से टकरा गया।
कल नाम वापसी के अंतिम दिन हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने कम से कम 10 बड़े बागियों को नाम वापसी के लिए मनाने में सफलता हासिल की। दीपेंद्र हुड्डा अंबाला शहर से बागी हुए जाबिर मल्लौर और हिम्मत सिंह, दोनों को नाम वापसी की खातिर मनाने के लिए उनके घर पहुंचे। दोनों की नाराजगी 4 बार के विधायक हुडा खेमे के निर्मल सिंह को टिकट देने के फैसले के बाद शुरू हुई थी।
6 बार के विधायक और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह ने आधिकारिक उम्मीदवार अनिल मान के खिलाफ नलवा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, उन्होंने भी अंतिम क्षण में अपना नामांकन वापस ले लिया। कई पूर्व मंत्रियों और विधायक स्तर के नेताओं की नाम वापसी को कांग्रेस के लिए बड़ी सफलता और चुनावी बढ़त के तौर पर देखा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने वाले लगभग 20 अन्य नेताओं के पास कोई मजबूत आधार न होने के चलते उनके द्वारा पार्टी के लिए कोई गंभीर चुनौती पेश करने की संभावना नहीं है।
हरियाणा के भिवानी के लोहारू और फरीदाबाद में आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली करेंगे। अमित शाह लोहारू के बहल के राजीव गांधी खेल ग्राउंड में दोपहर 2 बजे रैली करेंगे। अमित शाह दूसरी रैली फरीदाबाद के सेक्टर 12 में शाम 4 बजे करेंगे। उनके साथ प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज अपने जन्मदिन पर 3 शहरों का दौरा करेंगे। इसमें काशी, भुवनेश्वर, नागपुर जाने का उनका प्लान है। शेड्यूल के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुबह सबसे पहले काशी जाएंगे और भगवान विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे भुवनेश्वर जाएंगे और वहां कई योजनाओं का ऐलान करेंगे। शाम को उनका नागपुर जाने का कार्यक्रम है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपना पद छोड़ देंगे। वे शाम साढ़े 4 बजे उप-राज्यपाल (LG) विनय सक्सेना से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप देंगे। साथ ही वे उन्हें नए मुख्यमंत्री के बारे में भी जानकारी देंगे। इस्तीफा देने से पहले अरविंद केजरीवाल ने सुबह 11:30 बजे अपने आवास पर AAP विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें नए CM के नाम पर सर्वसम्मति से फैसला लिया जाएगा।
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के पिता चन्द्र नारायण यादव का निधन हो गया है। आज सुबह उन्होंने पटना के AIIMS में आखिरी सांस ली।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेलविले में बने हिंदू मंदिर BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़-फोड़ हुई है। घटना ऐसे समय हुई, जब आगामी 22 सितंबर को इस मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम है। भारत का वाणिज्य दूतावास मंदिर कमेटी के संपर्क में है। वहीं इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों के संपर्क में है।
India in New York tweets, "The vandalism of the BAPS Swaminarayan Temple in Melville, New York, is unacceptable; The Consulate at India in New York is in touch with the community and has raised the matter with US law enforcement authorities for prompt action against the… pic.twitter.com/kP1dAGXHIS
— ANI (@ANI) September 16, 2024