आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा 6 उम्मीदवारों के नाम जारी करने पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में कहा कि वो राजनीतिक दांव है कि कांग्रेस पार्टी ज्यादा सीट ना मांगे। यह उनकी साजिश है। गठबंधन धर्म निभाने के लिए बहुत त्याग करना पड़ता है। गठबंधन को साथ लेकर चलना और लोगों को संतुष्ट करना कोई सीखे तो प्रधानमंत्री मोदी से सीखे, यह उनके गठबंधन का मामला है।
नमस्कार, आज 10 अक्टूबर, गुरुवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर दुखद है। देश के जाने-माने उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी हाॅस्पिटल में निधन हो गया। उनके निधन पर देश की आर्थिक-राजनीतिक शख्सियतों ने शोक जताया है। उधर एक बड़ी खबर पीएम मोदी से जुड़ी है। पीएम मोदी आज आसियान-भारत समिट में शामिल होने के लिए लाओस जाएंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में सरकार के गठन के लिए बहुमत प्राप्त दलों की मीटिंग होगी। एक बड़ी खबर दिल्ली के सीएम आवास से जुड़ी रही। पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास को सील कर दिया है। साथ ही सीएम आतिशी का सामान भी बाहर निकाल दिया है। पीडब्ल्यूडी ने कहा कि घर को हैंडओवर करने में नियमों का पालन नहीं किया गया था। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…
उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करेगा और सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। शपथ समारोह सोमवार को होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कन्या भोज के लिए खीर बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। सिलेंडर की आग बुझाने के दौरान एक महिला सहित 10 लोग बुरी तरह से झुलसे गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यह घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बसंत नगर की है।
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। अब चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों से आदर्श आचार संहिता हटा दी।
JKNC के उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की विधायक दल की बैठक हुई और विधायक दल ने अपने नेता का चुनाव किया। मैं विधायक दल का मुझपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद करता हूं। फिलहाल कांग्रेस से बातचीत चल रही है ताकि उनका समर्थन मिले। जो 4 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन दे दिया है जिससे नेशनल कॉन्फ्रेंस की कुल संख्या 46 हो गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ द्वारा निर्मित 2236 करोड़ रुपये की लागत वाली 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सहित देश के 11 सीमावर्ती राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बनाई गई हैं।
Defence Minister Rajnath Singh inaugurated 75 infrastructure projects constructed by BRO worth Rs 2236 crores. These projects have been constructed in 11 border States/UTs of the country, including the Andaman & Nicobar Islands.(Photo source: Border Roads Organisation) pic.twitter.com/CeuMBuu14g
— ANI (@ANI) October 10, 2024
हरियाणा के चुनाव नतीजों पर कांग्रेस आलाकमान की बैठक हुई। बैठक मं अजय माकन ने बताया कि हरियाणा में हार के कारणों पर चर्चा हुई। बैठक में भूपेंद्र हुड्डा, अशोक गहलोत, अजय माकन समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की बजाय निजी हित ऊपर रखा, इसकी वजह से हार मिली।
विएंतियाने में होटल डबल ट्री में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए भारतीय प्रवासी और लाओस समुदाय के लोग गायत्री मंत्र का पाठ किया। प्रधानमंत्री मोदी 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफानडोन के निमंत्रण पर विएंतियाने, लाओ पीडीआर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस वर्ष भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक दशक पूरा हो रहा है।
#watch | People from the Indian diaspora and Laos community recite the Gayatri Mantra as they welcome PM Modi at Hotel Double Tree, in Vientiane.PM Modi is on a two-day visit to Vientiane, Lao PDR at the invitation of Prime Minister Sonexay Siphandone to participate in the 21st… pic.twitter.com/v0SvSN7JVS
— ANI (@ANI) October 10, 2024
उत्तराखंड में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट आज से सर्दियों के लिए बंद हो जाएंगे। इसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12ः30 बजे हेमकुंड साहिब स्थित गुरुद्वारे में अंतिम अरदास पढ़ी जाएगी। इसके बाद दरबार साहिब से पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड में सोवित किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है। कंपनी के खिलाफ अब तक 10 हजार से शिकायतें आने के बाद मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। कपंनी पर आरोप है कि उसने शिकायत सुलझाने के लिए कोई सहयोग नहीं किया। सरकार कंपनी के जवाब का इंतजार कर रही है। जवाब देने के लिए 18 अक्टूबर तक का समय है।
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली कहा हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की हार के लिए हुड्डा जिम्मेदार हैं। कांग्रेस उम्मीदवार बयान देंगे। अगर आप उनसे पूछेंगे तो वे आपको बता देंगे कि हुड्डा ने क्या किया है। नायब सिंह सैनी के फिर से सीएम बनने के सवाल पर वे कहते हैं, हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व यह तय करेगा। संभावना है कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा।
#watch | Delhi | Haryana BJP president Mohan Lal Badoli says, "Hooda (Bhupinder Singh Hooda) is responsible for the loss of the Congress party in Haryana...The congress candidates will give statements. If you ask them, they will tell you what Hooda (Bhupinder Singh Hooda) has… pic.twitter.com/UIqat2mjaT
— ANI (@ANI) October 10, 2024
यूपी सरकार में राज्य मंत्री रघुराज सिंह के अलीगढ़ स्थित घर पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। कई सालों से घर में काम कर रहे नौकर ने अपने सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार 50 लाख रुपये की चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी नौकर को अरेस्ट कर लिया है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य पार्टी नेताओं ने इटावा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
#watch | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav and other party leaders pay floral tribute to former Uttar Pradesh CM Mulayam Singh Yadav on his death anniversary, in Etawah. pic.twitter.com/HhwweT9NDx
— ANI (@ANI) October 10, 2024
यूपी की राजधानी लखनऊ में नौकरी के नाम पर डाॅक्टर से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी मान सिंह ने स्वयं को समीक्षा अधिकारी बताकर डाॅक्टर से 1 करोड़ रुपये ठग लिये। फिर प्लाॅट को कब्जे से मुक्त कराने के लिए 50 लाख रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने सीएम के ज्वाइंट सेक्रेटरी के नाम पर भी 50 लाख रुपये ऐंठ लिए। वहीं खुलासे पर रेप और हत्या के केस में फंसाने की धमकी दी।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजों पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा हरियाणा में बीजेपी फिर से सत्ता में आने में कामयाब रही। इसकी मुख्य वजह यह है कि इंडिया ब्लॉक की पार्टियों के बीच सीटों का उचित बंटवारा नहीं हो पाया और वे उचित प्रचार अभियान नहीं चला पाए। जम्मू-कश्मीर में उम्मीद थी कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अच्छा प्रदर्शन करेगी। जिस तरह से बीजेपी जम्मू में सीटें जीतने में कामयाब रही, वह चिंता का विषय है। इंडिया ब्लॉक की पार्टियों को आत्मचिंतन करना चाहिए, अपनी रणनीति की समीक्षा करनी चाहिए और देश को बीजेपी जैसी दक्षिणपंथी ताकतों से बचाने के लिए उन्हें मिलकर काम करना होगा।
#watch | On Haryana, J&K election results, CPI leader D Raja yesterday said, "BJP managed to come back to power in Haryana. It is primarily because of the INDIA bloc parties could not have proper seat sharing and a proper campaign. In J&K, it was expected that National Conference… pic.twitter.com/3XhlLTc8dO
— ANI (@ANI) October 10, 2024
J&K विधानसभा परिणाम पर, NC नेता सुरिंदर चौधरी ने कहा, यह लड़ाई पीएम मोदी और फारूक अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और फारूक अब्दुल्ला और भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच नहीं थी। यह सच और झूठ के बीच थी। यह रविंदर रैना और सुरिंदर चौधरी के बीच थी। ऐसा लग रहा था कि यह चुनाव मेरे और रविंदर रैना के बीच नहीं बल्कि मेरे और यहां के पूरे नागरिक प्रशासन के बीच था।
#watch | Rajouri, J&K | On J&K assembly result, NC leader Surinder Choudhary says, "This battle was not between PM Modi and Farooq Abdullah, Union Home Minister Amit Shah and Farooq Abdullah and between BJP and National conference. It was between the truth and the lie. It was… pic.twitter.com/NkybTco9KQ
— ANI (@ANI) October 10, 2024
यूपी में लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर 3 मंजिला इमारत में आग लग गई। बिल्डिंग के अंदर कितने लोग मौजूद थे? इसको लेकर अभी कोई सूचना नहीं है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद है।
गुजरात के अंबाजी मंदिर में 9 दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान सूरत के अंबाजी मंदिर में भक्त पूजा-अर्चना करते हुए।
#watch | Gujarat | Devotees offer prayers at Surat's Ambaji temple during the 9-day-long Navratri festival pic.twitter.com/VBTBuHJKbk
— ANI (@ANI) October 10, 2024
नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान भक्त असम के गुवाहाटी में शक्ति पीठ मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
#watch | Devotees offer prayers at Shakti Peetha Maa Kamakhya temple in Assam's Guwahati during the ongoing 9-days of Navratri pic.twitter.com/fwIp5BBSwk
— ANI (@ANI) October 10, 2024
भारतीय सेना की स्पीयर कोर यूनिट के डॉक्टरों और पैरामेडिक्स ने नागालैंड के कोहिमा जिले के किग्वेमा गांव में बस दुर्घटना में घायल हुए आठ छात्रों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान की।
Doctors and paramedics of Spear Corps provided emergent medical assistance to eight students injured in a bus accident in village Kigwema in Kohima district, Nagaland: Spear Corps, Indian Army(Photo source: Spear Corps, Indian Army) pic.twitter.com/1HqAmoSVuv
— ANI (@ANI) October 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।
#watch | Delhi | PM Narendra Modi embarks on a two-day visit to Laos to attend the 21st ASEAN-India and the 19th East Asia Summits (Video source: DD) pic.twitter.com/PHD12hVNnR— ANI (@ANI) October 10, 2024प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया के लाओस की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी लाओस के पीएम सोनेक्सय सिफानदोन के निमंत्रण पर लाओस की राजधानी विएंतियाने पहुंचेंगे। जोकि आसियान के वर्तमान अध्यक्ष हैं।
PM Narendra Modi tweets, "Leaving for Lao PDR to take part in the 21st ASEAN-India and 19th East Asia Summit. This is a special year as we mark a decade of our Act East Policy, which has led to substantial benefits for our nation. There will also be various bilateral meetings and… pic.twitter.com/FB3K4yiOyc
— ANI (@ANI) October 10, 2024