---विज्ञापन---

देश

Aaj Ki Taaza Khabar: फलौदी हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख रुपये

Breaking News in Hindi: पाकिस्तान ने अरब सागर में फायरिंग प्रैक्टिस के लिए नेविगेशन वार्निंग और नोटिस टू मेरिनर्स जारी किया है. बांग्लादेश में मार्च 2026 में आम चुनाव होने हैं, जिसके लिए मोहम्मद युनूस ने देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की, जिसमें चुनाव की तैयारियों और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 2, 2025 23:32
Breaking News LIVE Updates
Credit- News 24 GFX

Aaj ki Taaza Khabar : नमस्कार, आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो बिहार के दुलारचंद यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी JDU प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आज देश में महिला विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच की धूम मची है. मैच आज मुंबई में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

उधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से उत्तराखंड के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगी. इस दौरान उनका प्रोग्राम कैंची धाम स्थित नीम करोली बाबा के आश्रम में जाने का भी है. दूसरी ओर, देश के भावी चीफ जस्टिस सूर्यकांत आज लखनऊ में होने वाले अवध बार एसोसिएशन (ABA) के 125वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

---विज्ञापन---

इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया से जुड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के लाइव ब्लॉग के साथ…

---विज्ञापन---
23:31 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: फलौदी हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख रुपये

राजस्थान के फलौदी हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. घायलों को 50,000 रुपये दिए की बात कही है.

23:28 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: नई दिल्ली पहुंचे बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अलजयानी

बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अलजयानी भारत पहुँचे। वह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ पाँचवीं भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

22:30 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: फलोदी एक्सीडेंट को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को फलोदी जिले के मतोड़ा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शर्मा ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने स्थानीय जिला प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

22:20 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को पहुंचाया गया जोधपुर

22:19 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: 'घटना दुर्भाग्यपूर्ण, अलर्ट है प्रशासन', फलोदी हादसे पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा

फलोदी हादसे पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमें ऐसी घटनाओं से सीख लेनी चाहिए। आज की घटना हृदय विदारक है। ट्रक वहीं खड़ा था। 15 लोगों की जान चली गई है। प्रशासन अलर्ट पर है। घायलों का इलाज किया जा रहा है... हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ... सरकार उनके साथ खड़ी है। हम ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं..."

21:31 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: मिशन गगनयान पर काम कर रहा है ISRO, प्रमुख बोले- 5 महीने में 7 लॉन्चिंग की योजना

इसरो की योजनाओं को लेकर ISRO प्रमुख वी. नारायणन का कहना है कि कई महत्वपूर्ण गतिविधियां चल रही हैं. गगनयान को लेकर भी काम चल रहा है. हम पहले मानवरहित मिशन की दिशा में भी काम कर रहे हैं. दूसरा रॉकेट है, जिसे हमारे प्रधानमंत्री के निर्देश पर एक उद्योग संघ द्वारा तैयार किया गया है. पहला रॉकेट तैयार है. हम अपने LVM-3 वाहन का उपयोग करके दूसरे देश के लिए एक संचार उपग्रह का व्यावसायिक प्रक्षेपण करेंगे. फिर, कुछ महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी प्रदर्शन उपग्रह... SSLV, उसका उपयोग करके, हम एक प्रक्षेपण की योजना बना रहे हैं. हमारे हाथ पूरी तरह से भरे हुए हैं.5 महीनों में, हम सात प्रक्षेपणों का लक्ष्य बना रहे हैं; आप समझ सकते हैं कि हमारी टीम को कितना काम करना है. इसरो टीम ये सब पूरा करेगी. यह गर्व का क्षण है जब प्रधानमंत्री इसरो को बधाई देते हैं.

18:49 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: 'झूठी जानकारी फैला रहे असम सीएम', AIUDF विधायक रफीकुल इस्लाम

असम: AIUDF विधायक रफीकुल इस्लाम ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री गौरव गोगोई के पाकिस्तान से कथित संबंधों के बारे में बार-बार दावे कर रहे हैं और कार्रवाई करने में विफल रहे हैं. एक के बाद एक समय सीमा दे रहे हैं. यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री विभाजनकारी, भय फैलाने वाली राजनीति में लिप्त हैं और झूठी जानकारी फैला रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे घृणास्पद राजनीति करने के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करें और लोगों की चिंताओं का समाधान करें.

18:43 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: 'मुझे अब चुनाव प्रक्रिया पर भरोसा नहीं रहा', SIR को लेकर बोले सपा नेता आजम खान

SIR को लेकर सपा नेता आजम खान ने कहा है कि अगर संविधान से खिलवाड़ करके, उसका अपमान करके और झूठे बहानों पर काम करके संवैधानिक दायित्वों का मजाक उड़ाया गया तो बिहार जैसी ही स्थिति होगी. राहुल गांधी ने सच बताने की पहल की और उसके बाद चुनाव आयोग ने अपना रुख थोड़ा बदला लेकिन हम इंतजार कर रहे हैं कि यह कब पूरी तरह बदलेगा. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट को न केवल एक संवैधानिक संस्था के फैसले पर टिप्पणी करनी पड़ी, बल्कि उसके फैसलों को पलटने का आदेश भी जारी करना पड़ा. उत्तर प्रदेश की स्थिति इतनी विकट है कि मुझे अब चुनाव प्रणाली पर भरोसा नहीं रहा. जहां पुलिस अधिकारी बंदूक लेकर लोगों का पीछा करते हैं. लाखों लोग अपने वोट के अधिकार से वंचित हैं और मतदान का प्रतिशत फिर भी कम नहीं होता, क्या कहा जा सकता है?

17:35 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: इसरो का सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 हुआ लॉन्च

एलवीएम3-एम5, श्रीहरिकोटा से उच्च-संचार उपग्रह सीएमएस-03 को लेकर उड़ान भर चुका है. एस200 लगभग 131 सेकंड में अलग हो जाएगा जब यह 2.005 किमी प्रति सेकंड की गति तक पहुँच जाएगा.

भारतीय नौसेना का GSAT 7R (CMS-03) संचार उपग्रह आज भारतीय नौसेना का अब तक का सबसे उन्नत संचार उपग्रह होगा. यह उपग्रह नौसेना की अंतरिक्ष-आधारित संचार और समुद्री क्षेत्र जागरूकता क्षमताओं को मज़बूत करेगा. यह उपग्रह भारत का अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह है, जिसका वजन लगभग 4,400 किलोग्राम है और इसमें कई स्वदेशी अत्याधुनिक घटक शामिल हैं जिन्हें विशेष रूप से भारतीय नौसेना की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है.

17:26 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: पतंजलि विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में भाग लिया और विश्वविद्यालय के स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे।

15:55 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: NCB की चंडीगढ़ जोनल युनिट की बड़ी कार्यवाही, कफ सीरप बनाने वाली कंपनी का एक पार्टनर गिरफ्तार

NCB की चंडीगढ़ यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. कफ सीरफ बनाने वाले एक कंपनी के पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है. यह कंपनी साल 2020 में भी विवादों में रही थी, इस कंपनी के कफ सीरप पीने से जम्मू कश्मीर में दर्जनों बच्चों की मौत हो गई थी. NCB ने अनुज कुमार नाम के इस कंपनी के एक पार्टनर को रुड़की से गिरफ्तार किया है.

अनुज कुमार डिजीटल विजन सिरप कंपनी का पार्टनर है जो NRX ड्रग्स बनाती है और साईकोटॉपिक ड्रग्स बनाती है. बच्चों और बड़ों की गभीर खांसी के लिए यह कंपनी कफ सिपर बनाती है.

13:47 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: होटल की लिफ्ट में फंसे बिहार के मंत्री

बिहार के समस्तीपुर में एक होटल में शनिवार को बिहार के मंत्री और जदयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी लिफ्ट में फंस गए थे. ओवरलोड के कारण लिफ्ट बीच में ही रुक गई थी. होटल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए लिफ्ट को तोड़कर मंत्री और उनके समर्थकों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं लिफ्ट से बाहर आने के बाद मंत्री महेश्वर ने कहा कि कुछ देर के लिए फंसे थे, लेकिन अब सब ठीक है.

12:52 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: पेशावर में पुलिस लाइन में धमाका

पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन इलाके में एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि यह हमला सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया था, जिससे आतंकवादी समूहों से लगातार खतरे की आशंका बढ़ गई है. अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. यह घटना हाल के महीनों में पाकिस्तान के लिए एक और सुरक्षा चुनौती का संकेत है.
12:12 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: राजस्थान के अलवर में सड़क हादसा

राजस्थान के अलवर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
11:36 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: पंजाब में एक दिन में पराली जलाने की 442 घटनाएं

पंजाब में लगातार पराली जलाई जा रही है और रिकॉर्ड तोड़ पराली जलाई गई है. बीते दिन शनिवार को पंजाब में एक ही दिन में पराली जलाने के 442 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पंजाब में पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या 2084 हो चुकी है. पिछले साल 1 नवंबर तक राज्य में 3537 पराली जलाने की घटनाएं हुई थीं. वहीं अब तक पराली जलाने के 467 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. 555 मामलों में किसानों के जमीन के रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई है] जबकि 34.05 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

10:55 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: 7 देशों के राजनयिक करेंगे बिहार का दौरा

दुनियाभर के 7 देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार का दौरा करेगा. जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, भूटान और दक्षिण अफ्रीका सहित 7 देशों के विदेशी राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल 2 और 3 नवंबर 2025 को बिहार पहुंचेगा. भारतीय जनता पार्टी की जनसंपर्क पहल Know BJP के तहत यह दौरा हो रहा है.

10:29 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: हल्द्वानी में खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर

उत्तराखंड के हल्द्वानी में देर रात ज्योलिकोट के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर 15 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार 18 लोग घायल हुए, जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई और 15 घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कराया भर्ती कराया गया है. एक शख्स को मामूली चोटें आईं. पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

09:49 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: MVA और मनसे की रैली के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई पुलिस ने महाविकास अघाड़ी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा आयोजित संयुक्त रैली 'सत्याचा मोर्चा' के आयोजकों के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और अवैध सभा आयोजित करने का मामला दर्ज किया है. रैली आयोजकों पर अवैध सभाएं करने और पुलिस के आदेशों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.

09:20 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: बांग्लादेश में फरवरी 2026 में होंगे आम चुनाव

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद युनूस ने कहा है कि फरवरी में होने वाले आम चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर दिया जाएगा। युनूस ने शनिवार को शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की, जिसमें चुनाव की तैयारियों और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर भी चर्चा की गई.

08:54 (IST) 2 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: पाकिस्तान अरब सागर में करेगा फायरिंग प्रैक्टिस

पाकिस्तान ने अरब सागर में फायरिंग प्रैक्टिस के लिए एक नेविगेशन वार्निंग और नोटिस टू मेरिनर्स जारी किया है, जिसमें आज 2 से 5 नवंबर के बीच समुद्री क्षेत्र में फायरिंग प्रैक्टिस की सूचना दी गई है. अहम बात यह है कि जिस इलाके में पाकिस्तान प्रैक्टिस करेगा, यह वहीं इलाका है, जहां भारत ने अपने थल, जल और वायु सेनाओं के संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए वायु क्षेत्र आरक्षित किया हुआ है. पाकिस्तान की यह फायरिंग एक्सरसाइज नोटिस टू मेरिनर्स (NOTMAR) प्रणाली के माध्यम से जारी की गई है और इसमें अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों पर भी सतर्कता बरतने का निर्देश शामिल है. पाकिस्तान का नोटिस आंशिक रूप से उसी समुद्री हिस्से से मेल खाता है, जहां भारत की ट्राई सर्विस ड्रिल जारी है.

First published on: Nov 02, 2025 08:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.