बिहार के समस्तीपुर में एक होटल में शनिवार को बिहार के मंत्री और जदयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी लिफ्ट में फंस गए थे. ओवरलोड के कारण लिफ्ट बीच में ही रुक गई थी. होटल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए लिफ्ट को तोड़कर मंत्री और उनके समर्थकों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं लिफ्ट से बाहर आने के बाद मंत्री महेश्वर ने कहा कि कुछ देर के लिए फंसे थे, लेकिन अब सब ठीक है.
Aaj ki Taaza Khabar LIVE News Updates: नमस्कार, आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो बिहार के दुलारचंद यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी JDU प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आज देश में महिला विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच की धूम मची है. मैच आज मुंबई में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
उधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से उत्तराखंड के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगी. इस दौरान उनका प्रोग्राम कैंची धाम स्थित नीम करोली बाबा के आश्रम में जाने का भी है. दूसरी ओर, देश के भावी चीफ जस्टिस सूर्यकांत आज लखनऊ में होने वाले अवध बार एसोसिएशन (ABA) के 125वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया से जुड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के लाइव ब्लॉग के साथ…
पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन इलाके में एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि यह हमला सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया था, जिससे आतंकवादी समूहों से लगातार खतरे की आशंका बढ़ गई है. अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. यह घटना हाल के महीनों में पाकिस्तान के लिए एक और सुरक्षा चुनौती का संकेत है.
राजस्थान के अलवर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पंजाब में लगातार पराली जलाई जा रही है और रिकॉर्ड तोड़ पराली जलाई गई है. बीते दिन शनिवार को पंजाब में एक ही दिन में पराली जलाने के 442 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पंजाब में पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या 2084 हो चुकी है. पिछले साल 1 नवंबर तक राज्य में 3537 पराली जलाने की घटनाएं हुई थीं. वहीं अब तक पराली जलाने के 467 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. 555 मामलों में किसानों के जमीन के रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई है] जबकि 34.05 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
दुनियाभर के 7 देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार का दौरा करेगा. जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, भूटान और दक्षिण अफ्रीका सहित 7 देशों के विदेशी राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल 2 और 3 नवंबर 2025 को बिहार पहुंचेगा. भारतीय जनता पार्टी की जनसंपर्क पहल Know BJP के तहत यह दौरा हो रहा है.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में देर रात ज्योलिकोट के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर 15 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार 18 लोग घायल हुए, जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई और 15 घायलों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कराया भर्ती कराया गया है. एक शख्स को मामूली चोटें आईं. पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मुंबई पुलिस ने महाविकास अघाड़ी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा आयोजित संयुक्त रैली 'सत्याचा मोर्चा' के आयोजकों के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और अवैध सभा आयोजित करने का मामला दर्ज किया है. रैली आयोजकों पर अवैध सभाएं करने और पुलिस के आदेशों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद युनूस ने कहा है कि फरवरी में होने वाले आम चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर दिया जाएगा। युनूस ने शनिवार को शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की, जिसमें चुनाव की तैयारियों और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर भी चर्चा की गई.
पाकिस्तान ने अरब सागर में फायरिंग प्रैक्टिस के लिए एक नेविगेशन वार्निंग और नोटिस टू मेरिनर्स जारी किया है, जिसमें आज 2 से 5 नवंबर के बीच समुद्री क्षेत्र में फायरिंग प्रैक्टिस की सूचना दी गई है. अहम बात यह है कि जिस इलाके में पाकिस्तान प्रैक्टिस करेगा, यह वहीं इलाका है, जहां भारत ने अपने थल, जल और वायु सेनाओं के संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए वायु क्षेत्र आरक्षित किया हुआ है. पाकिस्तान की यह फायरिंग एक्सरसाइज नोटिस टू मेरिनर्स (NOTMAR) प्रणाली के माध्यम से जारी की गई है और इसमें अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों पर भी सतर्कता बरतने का निर्देश शामिल है. पाकिस्तान का नोटिस आंशिक रूप से उसी समुद्री हिस्से से मेल खाता है, जहां भारत की ट्राई सर्विस ड्रिल जारी है.










