---विज्ञापन---

देश

Aaj Ki Taaza Khabar: पाकिस्तान में आया भूकंप, कांपी धरती, 160 किमी गहराई में था केंद्र

आज का दिन देश के सत्ता का केंद्र राजधानी दिल्ली का है। दिल्ली का स्थापना दिवस है। इसके लिए लाल किला में भव्य आयोजन किया जा रहा है। महाराष्ट्र में फर्जी वोट का विवाद बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर विपक्ष चुनाव आयोग को घेर रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 1, 2025 23:06
आज की ताजा खबर

Breaking News: आज 1 नवंबर है। आज देश की राजधानी दिल्ली का स्थापना दिवस है। इसके लिए सरकार ने दिल्ली का नया लोगो लॉन्च कर दिया है। लाल किले पर जश्न मनाया जाएगा। लाल किला में लेजर एंड लाइट शो, फूड फेस्टिवल जैसे आयोजन होंगे। महाराष्ट्र में फर्जी वोटिंग विवाद पर विपक्ष आज विरोध प्रदर्शन करेगा। इसको लेकर पवार और ठाकरे ब्रदर्स बैठक भी कर चुके हैं।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर दिल्ली सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आई एक भारतीय महिला यात्री से 970 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त किया।

आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए पढ़िए रहिए लाइव ब्लॉग….

---विज्ञापन---

20:13 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले की जांच के लिए SIR का गठन

फलटण, महाराष्ट्र: महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी तेजस्वी सातपुते करेंगी। तुरंत जाँच शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

18:03 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: डॉक्टर बनने का सपना लिए बच्ची से बोले पीएम मोदी- मैं बूढ़ा हो जाऊंगा तो करोगी तो मेर्रे लिया क्या करोगी?

छत्तीसगढ़ में गंभीर रूप से बीमार बच्चों से बातचीत करते हुए एक लड़की ने पीएम मोदी से कहा कि मेरे दिल में छेद था. इसके बाद मेरा इलाज हुआ और अब मैं ठीक हूं. मैं हॉकी खेलती हूं. इस दौरान पीएम मोदी ने पूछा कि आगे चलकर क्या करना चाहती हो? लड़की ने जवाब दिया कि मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं तो पीएम मोदी ने पूछा कि मैं बूढ़ा हो जाऊंगा, मेरे लिए कुछ करोगी? वीडियो में देखें जवाब

17:58 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के वज़ीरपुर इलाके में लगी भीषण आग

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के वज़ीरपुर इलाके में एक क्रॉकरी बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियाँ मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के काम में जुटी हैं। अशोक विहार थाने के पुलिसकर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

17:57 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी से बोला बच्चा- मैं करना चाहता हूं देश की सेवा

प्रधानमंत्री मोदी ने 'दिल की बात' कार्यक्रम में भाग लिया और उन बच्चों से बातचीत की जिनका गंभीर इलाज हुआ है। प्रधानमंत्री ने बच्चों को योग और नियमित नींद के जरिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का सुझाव दिया।

पीएम मोदी से एक बच्चे ने बातचीत करते हुए कहा कि मैं देश की सेवा करना चाहता हूं.

17:47 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: जयपुर में स्कूल की छत से गिरकर छात्रा की मौत पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए जांच के निर्देश

कोटा, राजस्थान: नीरजा मोदी स्कूल की छत से गिरकर छठी कक्षा की छात्रा की मौत पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की इमारत से गिरकर एक लड़की की मौत हो गई, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने जिला शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं ताकि लापरवाही या दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।"

17:00 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: पाकिस्तान में आया भूकंप, कांपी धरती, 160 किमी गहराई में था केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि शनिवार को पाकिस्तान में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के एक बयान के अनुसार, भूकंप 160 किमी की गहराई पर आया। एक्स पर एक पोस्ट में, एनसीएस ने कहा, "एम का ईक्यू: 3.6, दिनांक: 01/11/2025 15:19:59 IST, अक्षांश: 36.60 एन, देशांतर: 72.70 ई, गहराई: 160 किमी, स्थान: पाकिस्तान।"

16:48 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ पर राहुल गांधी ने जताया दुःख

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश में काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ में हुई दुखद जनहानि से अत्यंत दुःखी हूं। शोक संतप्त परिवारों और सभी घायलों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं आशा करता हूँ कि उन्हें शक्ति मिले और वे शीघ्र स्वस्थ हों.

मैं आंध्र प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि वह राहत कार्यों के लिए हर संभव संसाधन जुटाए और पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति, सम्मान और शीघ्रता से संपर्क बनाए. मैं हमारे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूँ कि वे राहत कार्यों में सहयोग करें और शोक संतप्त लोगों का साथ दें।

16:01 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ पर बोले CPI नेता- यह एक गंभीर मामला है

विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश: वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ पर, CPI(M) नेता चिगुरुपति बाबूराव ने कहा कि 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह एक दुखद और गंभीर घटना है इसलिए, हम मृतकों के परिवारों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यह भक्तों की जान का मामला है, यह एक गंभीर बात है. वे भगदड़ के कारण मारे गए. यह पहली घटना नहीं है. पिछले साल, तिरुमाला में भी भगदड़ मची थी. सरकारी विभागों को स्थिति का आकलन करना चाहिए और स्थानों पर उचित व्यवस्था की जानी चाहिए. यह आयोजकों और प्रबंधन और सरकारी विभाग का कर्तव्य है.

14:56 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: टीएमसी 4 नवंबर को SIR के खिलाफ प्रदर्शन करेगी

पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। हाल ही में देशभर में वोटर लिस्ट रिवीजन यानी एसआईआर कराने का फैसला लिया गया है। टीएमसी इसके खिलाफ 4 नवंबर को प्रदर्शन करेगी। इसमें सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे।

14:10 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: 8000 बसों की हड़ताल से बढ़ी परेशानी

देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे से ठीक पहले राजस्थान में यात्रियों की बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। राज्यभर में करीब 8000 निजी स्लीपर बसों का संचालन बंद हो गया है। शुक्रवार को शुरू हुई हड़ताल शनिवार को और बढ़ गई। अब जयपुर से भी बसें नहीं चल रहीं। नतीजा यह है कि करीब 3 लाख यात्री जगह-जगह फंसे हैं। बस स्टैंडों पर सुबह से लंबी लाइनें हैं, लेकिन बसें गायब हैं। ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल्स पर भी बसें 'नो सीट्स अवेलेबल' दिखा रहे हैं।

13:14 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: दुलारचंद हत्याकांड में एसएसओ सस्पेंड

दुलारचंद यादव मामले में प्रशासन का बड़ा एक्शन हुआ है। मोकामा टाल के घोसवरी थाना अध्यक्ष मधुसूदन कुमार और भदौर थाना अध्यक्ष रविरंजन को निलंबित किया गया। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कार्य में लापरवाही को लेकर सस्पेंड किया। अनंत सिंह के दो समर्थक हिरासत को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

11:32 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: सीएम हिंमत बिस्वा ने बीजेपी प्रवक्ता पर लगाया बड़ा आरोप

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई 100 फीसदी पाकिस्तानी एजेंट हैं और ISI ने उन्हें भारत में प्लांट किया है। सरमा ने दावा किया कि उनके पास सबूत मौजूद हैं, लेकिन फिलहाल सार्वजनिक नहीं करेंगे ताकि जुबीन गर्ग की मौत की जांच प्रभावित न हो।

11:14 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: मुंबई में लोकल ट्रेन में बैठे राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने लोकल ट्रेन में यात्रा की। ठाकरे आज महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ मिलकर 'वोट चोरी' मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

10:36 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates:राजस्थान में बड़ा हादसा, 4 की मौत

राजस्थान में जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। एनएच-11 पर सड़क किनारे खड़ी मजदूरों से भरी एक लोडिंग टैक्सी को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में महिलाओं, बच्चों समेत 13 लोग घायल हो गए। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

10:20 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ रखने की उठाई मांग

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अमित शाह को पत्र लिखकर दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रखने की मांग की है। कहा कि दिल्ली को उसका प्राचीन और गौरवशाली नाम मिले। साथ ही पुरानी दिल्ली स्टेशन को इंद्रप्रस्थ जंक्शन और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को इंद्रप्रस्थ एयरपोर्ट बनाने की मांग की है।

09:56 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में तीजन बाई को किया फोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की प्रख्यात पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने पद्म भूषण सम्मानित सुप्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल से भी फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली।

09:33 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने किया एनकाउंटर

बुलंदशहर में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले सलमान उर्फ कप्तान से पुलिस की मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से सलमान उर्फ कप्तान घायल हो गया। कल आरोपी ने कहासुनी के बाद अनिल पर चाकू से जानलेवा हमला किया था।

08:17 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: मुंबई में विपक्ष को पुलिस ने दिया बड़ा झटका

मुंबई में आज कथित वोट चोरी और चुनाव आयोग के खिलाफ निकाले जा रहे विपक्ष के मोर्चे को मुंबई पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। मार्च के लिए पवार और ठाकरे ब्रदर्स ने काफी तैयारियां की थीं।

07:57 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मलेशिया में उनकी मुलाकात दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री से मुलाकात हुई। कहा कि किकुआलालंपुर में एडीएमएम-प्लस के दौरान दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री आह्न ग्यू से मिलकर खुशी हुई।

07:36 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: बीजेपी सांसद रविकिशन को जान से मारने की धमकी

बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। गोरखपुर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही है। बिहार में निजी सचिव को धमकी भरा फोन आया था।

06:52 (IST) 1 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: आज दिल्ली का स्थापना दिवस, लाल किला पर लगेगा फूड फेस्टिवल

आज दिल्ली दिवस है। इसके लिए लाल किला में फूड फेस्टिवल और लेजर शो आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में एंट्री फ्री रहेगी। फूड फेस्टिवल में करीब 9 राज्यों के स्टॉल लगेंगे। यहां लोग अलग अलग राज्यों के खानपान का जायका ले सकेंगे।

First published on: Nov 01, 2025 06:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.