फलटण, महाराष्ट्र: महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी तेजस्वी सातपुते करेंगी। तुरंत जाँच शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Breaking News: आज 1 नवंबर है। आज देश की राजधानी दिल्ली का स्थापना दिवस है। इसके लिए सरकार ने दिल्ली का नया लोगो लॉन्च कर दिया है। लाल किले पर जश्न मनाया जाएगा। लाल किला में लेजर एंड लाइट शो, फूड फेस्टिवल जैसे आयोजन होंगे। महाराष्ट्र में फर्जी वोटिंग विवाद पर विपक्ष आज विरोध प्रदर्शन करेगा। इसको लेकर पवार और ठाकरे ब्रदर्स बैठक भी कर चुके हैं।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर दिल्ली सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आई एक भारतीय महिला यात्री से 970 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त किया।
आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए पढ़िए रहिए लाइव ब्लॉग….
छत्तीसगढ़ में गंभीर रूप से बीमार बच्चों से बातचीत करते हुए एक लड़की ने पीएम मोदी से कहा कि मेरे दिल में छेद था. इसके बाद मेरा इलाज हुआ और अब मैं ठीक हूं. मैं हॉकी खेलती हूं. इस दौरान पीएम मोदी ने पूछा कि आगे चलकर क्या करना चाहती हो? लड़की ने जवाब दिया कि मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं तो पीएम मोदी ने पूछा कि मैं बूढ़ा हो जाऊंगा, मेरे लिए कुछ करोगी? वीडियो में देखें जवाब
#watch | Chhattisgarh | PM Modi participates in the 'Dil Ki Baat' program and interacts with children who underwent major medical treatments A young girl who underwent heart surgery six months ago says, "I never thought I would be able to meet him. I met him for the first time… pic.twitter.com/3lY8ciWXuZ
— ANI (@ANI) November 1, 2025
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के वज़ीरपुर इलाके में एक क्रॉकरी बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियाँ मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के काम में जुटी हैं। अशोक विहार थाने के पुलिसकर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
#watch | Delhi: A major fire broke out at a crockery manufacturing plant in the Wazirpur area of North West Delhi. Fire brigade vehicles are presently on site, actively working to extinguish the flames. Police officers from Ashok Vihar police station are engaged in rescue… https://t.co/5w66gZUSt5 pic.twitter.com/wO1smxwaaT
— ANI (@ANI) November 1, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने 'दिल की बात' कार्यक्रम में भाग लिया और उन बच्चों से बातचीत की जिनका गंभीर इलाज हुआ है। प्रधानमंत्री ने बच्चों को योग और नियमित नींद के जरिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का सुझाव दिया।
पीएम मोदी से एक बच्चे ने बातचीत करते हुए कहा कि मैं देश की सेवा करना चाहता हूं.
#watch | Chhattisgarh | PM Modi participates in the 'Dil Ki Baat' program and interacts with children who underwent major medical treatmentsThe PM guides the children to take care of their health through yoga and regular sleep (Source: DD) pic.twitter.com/H2iOCSk3u8
— ANI (@ANI) November 1, 2025
कोटा, राजस्थान: नीरजा मोदी स्कूल की छत से गिरकर छठी कक्षा की छात्रा की मौत पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की इमारत से गिरकर एक लड़की की मौत हो गई, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने जिला शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं ताकि लापरवाही या दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।"
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि शनिवार को पाकिस्तान में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के एक बयान के अनुसार, भूकंप 160 किमी की गहराई पर आया। एक्स पर एक पोस्ट में, एनसीएस ने कहा, "एम का ईक्यू: 3.6, दिनांक: 01/11/2025 15:19:59 IST, अक्षांश: 36.60 एन, देशांतर: 72.70 ई, गहराई: 160 किमी, स्थान: पाकिस्तान।"
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश में काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ में हुई दुखद जनहानि से अत्यंत दुःखी हूं। शोक संतप्त परिवारों और सभी घायलों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं आशा करता हूँ कि उन्हें शक्ति मिले और वे शीघ्र स्वस्थ हों.
मैं आंध्र प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि वह राहत कार्यों के लिए हर संभव संसाधन जुटाए और पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति, सम्मान और शीघ्रता से संपर्क बनाए. मैं हमारे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूँ कि वे राहत कार्यों में सहयोग करें और शोक संतप्त लोगों का साथ दें।
विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश: वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ पर, CPI(M) नेता चिगुरुपति बाबूराव ने कहा कि 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह एक दुखद और गंभीर घटना है इसलिए, हम मृतकों के परिवारों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यह भक्तों की जान का मामला है, यह एक गंभीर बात है. वे भगदड़ के कारण मारे गए. यह पहली घटना नहीं है. पिछले साल, तिरुमाला में भी भगदड़ मची थी. सरकारी विभागों को स्थिति का आकलन करना चाहिए और स्थानों पर उचित व्यवस्था की जानी चाहिए. यह आयोजकों और प्रबंधन और सरकारी विभाग का कर्तव्य है.
पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। हाल ही में देशभर में वोटर लिस्ट रिवीजन यानी एसआईआर कराने का फैसला लिया गया है। टीएमसी इसके खिलाफ 4 नवंबर को प्रदर्शन करेगी। इसमें सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहेंगे।
देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे से ठीक पहले राजस्थान में यात्रियों की बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। राज्यभर में करीब 8000 निजी स्लीपर बसों का संचालन बंद हो गया है। शुक्रवार को शुरू हुई हड़ताल शनिवार को और बढ़ गई। अब जयपुर से भी बसें नहीं चल रहीं। नतीजा यह है कि करीब 3 लाख यात्री जगह-जगह फंसे हैं। बस स्टैंडों पर सुबह से लंबी लाइनें हैं, लेकिन बसें गायब हैं। ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल्स पर भी बसें 'नो सीट्स अवेलेबल' दिखा रहे हैं।
दुलारचंद यादव मामले में प्रशासन का बड़ा एक्शन हुआ है। मोकामा टाल के घोसवरी थाना अध्यक्ष मधुसूदन कुमार और भदौर थाना अध्यक्ष रविरंजन को निलंबित किया गया। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कार्य में लापरवाही को लेकर सस्पेंड किया। अनंत सिंह के दो समर्थक हिरासत को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई 100 फीसदी पाकिस्तानी एजेंट हैं और ISI ने उन्हें भारत में प्लांट किया है। सरमा ने दावा किया कि उनके पास सबूत मौजूद हैं, लेकिन फिलहाल सार्वजनिक नहीं करेंगे ताकि जुबीन गर्ग की मौत की जांच प्रभावित न हो।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने लोकल ट्रेन में यात्रा की। ठाकरे आज महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ मिलकर 'वोट चोरी' मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
#watch | Mumbai, Maharashtra: Maharashtra Navnirman Sena (MNS) chief Raj Thackeray travels in a local train.Today, along with Maha Vikas Aghadi (MVA), they will protest against the 'Vote Chori' issue. pic.twitter.com/axfQUJGGwD
— ANI (@ANI) November 1, 2025
राजस्थान में जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। एनएच-11 पर सड़क किनारे खड़ी मजदूरों से भरी एक लोडिंग टैक्सी को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में महिलाओं, बच्चों समेत 13 लोग घायल हो गए। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अमित शाह को पत्र लिखकर दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रखने की मांग की है। कहा कि दिल्ली को उसका प्राचीन और गौरवशाली नाम मिले। साथ ही पुरानी दिल्ली स्टेशन को इंद्रप्रस्थ जंक्शन और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को इंद्रप्रस्थ एयरपोर्ट बनाने की मांग की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की प्रख्यात पंडवानी गायिका पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने पद्म भूषण सम्मानित सुप्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल से भी फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली।
बुलंदशहर में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले सलमान उर्फ कप्तान से पुलिस की मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से सलमान उर्फ कप्तान घायल हो गया। कल आरोपी ने कहासुनी के बाद अनिल पर चाकू से जानलेवा हमला किया था।
मुंबई में आज कथित वोट चोरी और चुनाव आयोग के खिलाफ निकाले जा रहे विपक्ष के मोर्चे को मुंबई पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। मार्च के लिए पवार और ठाकरे ब्रदर्स ने काफी तैयारियां की थीं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मलेशिया में उनकी मुलाकात दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री से मुलाकात हुई। कहा कि किकुआलालंपुर में एडीएमएम-प्लस के दौरान दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री आह्न ग्यू से मिलकर खुशी हुई।
बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। गोरखपुर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही है। बिहार में निजी सचिव को धमकी भरा फोन आया था।
आज दिल्ली दिवस है। इसके लिए लाल किला में फूड फेस्टिवल और लेजर शो आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में एंट्री फ्री रहेगी। फूड फेस्टिवल में करीब 9 राज्यों के स्टॉल लगेंगे। यहां लोग अलग अलग राज्यों के खानपान का जायका ले सकेंगे।










