ब्रिटेन में रहने वाले हिंदू समुदाय ने शनिवार को लंदन स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मांग की है कि हिंदू समुदाय पर बढ़ते हमलों को रोका जाए और खासकर दीपू चंद्र दास की बेरहमी से की गई हत्या के दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
Aaj Ki Taaza Khabar Live News Updates: आज 28 दिसंबर और दिन रविवार है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ‘मन की बात’ करेंगे, जिसके 129वें एपिसोड का प्रसारण होगा. कांग्रेस भी आज अपना स्थापना दिवस मनाएगा, जिसके लिए देशभर में मंडल और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे.
वहीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कर्नाटक में पनडुब्बी में सवार होकर समुद्री यात्रा करेंगे और ऐसा करने वाली वे देश की दूसरी राष्ट्रपति होंगी. दूसरी ओर, आज UP के लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की जनरल बॉडी की मीटिंग है. इधर, गृह मंत्री अमित शाह आज और कल असम के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुजरात के अहमदाबाद जिले में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कई जरूरी प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे. ई-लॉन्च के साथ चार्टर बांटने का प्रोग्राम भी है. इसके बाद असम के लिए रवाना हो जाएंगे.
देश के गृह मंत्री अमित शाह आज और कल असम के दौरे पर रहेंगे. जहां वे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. एक जनसभा को संबोधित करेंगे. आज रात कोइनाधारा स्थित राजकीय अतिथि गृह में ठहरेंगे. इसके बाद सोमवार को नवनिर्मित शहीद स्मारक क्षेत्र में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कर्नाटक के कारवार बंदरगाह से पनडुब्बी में सवार होकर समुद्री यात्रा करेंगी. राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी है और बताया है कि 67 साल की मुर्मू पनडुब्बी में यात्रा करने वालीं देश की दूसरी राष्ट्राध्यक्ष होंगी.
देश के प्रधानमंत्री मोदी आज अपने मन की बात करेंगे और आज कार्यक्रम का 129वां एपिसोड प्रसारित होगा. वहीं प्रसारण का समय सुबह 11 बजे रहेगा. साल 2025 का लास्ट एपिसोड प्रसारित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी साल 2025 की उपलब्धियों, चुनौतियों और नए साल 2026 की संभावनाओं, विकास और वोकल फॉर लोकल जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी, DD न्यूज, PM इंडिया यूट्यूब चैनल या नरेंद्र मोदी ऐप पर लाइव सुन सकते हैं. MyGov पोर्टल, टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 या नरेंद्र मोदी ऐप पर लोग अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं.










