---विज्ञापन---

देश

Aaj Ki Taaza Khabar: शुक्रवार को छुट्टी, रविवार को स्कूल चलाने पर बोले मोहम्मद अनवर- वापस लेंगे आदेश

आज सरदार पटेल की 150वीं जयंती है। गुजरात के केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हुए। इसके अलावा दिल्ली में भी कार्यक्रम हुआ। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम रेखा गुप्ता समेत कई नेता शामिल हुए।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 1, 2025 00:04
आज की ताजा खबर
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Breaking News: आज 31 अक्टूबर है। देश में ठंडक की एंट्री हो चुकी है। दक्षिण में उठने वाला चक्रवात मोंथा भी अब शांत हो चुका है। आज लौहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती है। इस मौके पर गुजरात के केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसमें पीएम मोदी भी भाग ले रहे हैं। दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के सम्मान में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इधर, दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बीती रात गोलीबारी की एक बड़ी वारदात हुई है। फायरिंग में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

आज की छोटी-बड़ी खबर पढ़ने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…

---विज्ञापन---
23:16 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: आजम खान से मिलने पहुंची सपा सांसद इकरा हसन

सपा नेता आजम खान से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा कि आजम खान हमारे परिवार के वरिष्ठ सदस्य हैं, हम उनसे मिलने आए थे. कोई राजनीतिक बात नहीं, यह सिर्फ एक पारिवारिक मुलाकात थी. हम यहां उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम पूछने आए थे.

22:48 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: शुक्रवार को छुट्टी, रविवार को स्कूल चलाने पर क्या बोले अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद अनवर?

शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश के आदेश को वापस लेने के बारे में अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद अनवर ने कहा कि मरहाताल में दो स्कूल हैं और केवल रविवार को छुट्टी थी. बच्चे शुक्रवार को नहीं आते थे. जब हमने उनसे पूछा कि बच्चे क्यों नहीं आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार की नमाज के कारण नहीं आते हैं. 7-8 सप्ताह तक उनका निरीक्षण करने के बाद हमने रविवार को स्कूल खोलने और शुक्रवार को छुट्टी देने का फैसला किया. हमने बच्चों के लाभ के लिए ऐसा किया. परिणाम अच्छे रहे, आदेश जारी हुए लगभग एक साल हो गया है. अब एक आपत्ति है, और हम अपना आदेश वापस लेने के लिए तैयार हैं और चीजें पहले की तरह चलती रहेंगी. हम कोशिश करेंगे कि पूरा स्कूल शुक्रवार को आए... इसे 1 नवंबर से लागू किया जाएगा.

22:31 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: गुजरात में भारी बारिश के कारण तापी नदी उफान पर, मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका

सूरत और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश के कारण तापी नदी उफान पर है. जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के उप तहसीलदार साजिद ने बताया, "अरब सागर में दबाव के कारण अगले एक हफ्ते तक बारिश की संभावना है... इस दबाव के कारण मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है."

21:15 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: समाजवादी पार्टी ने भंग की बदायूं की पूरी कार्यकारिणी

समाजवादी पार्टी ने बदायूं की पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी है. बदायूं सपा जिला अध्यक्ष को छोड़कर पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी गई है. सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आदेश जारी किया है.

21:10 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: उपराष्ट्रपति के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी

भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे.

21:03 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: ADG डीके ठाकुर डीजी के पद पर हुए पदोन्नति

ADG डीके ठाकुर डीजी के पद पर हुए पदोन्नति

20:10 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: राजा चार्ल्स तृतीय के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ब्रिटेन उच्चायोग में राजा चार्ल्स तृतीय के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "इस महीने की शुरुआत में, जैसा कि आपने उच्चायुक्त से सुना, हमने मुंबई में प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का स्वागत किया, उनके साथ ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आया था। तीन महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं ब्रिटेन आए थे। मुझे उस समय उनके साथ यात्रा करने का सौभाग्य मिला था जब ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।" उन्होंने आगे कहा, "आज यूनाइटेड किंगडम में 19 लाख प्रवासी भारतीयों के अमूल्य योगदान को भी याद करने का अवसर है। वे वास्तव में एक जीवंत सेतु हैं और उन्होंने हमारे बीच एक विशेष बंधन बनाने में मदद की है।"

20:00 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद सरस्वती की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई

पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को चैतन्यानंद सरस्वती की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। उनकी जमानत याचिका पर 7 नवंबर को सुनवाई होगी. सरस्वती कथित छेड़छाड़ के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) अनिमेष कुमार ने शुक्रवार को चैतन्यानंद सरस्वती की न्यायिक हिरासत 14 नवंबर तक बढ़ा दी. उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया. दिल्ली पुलिस ने 27 अक्टूबर को चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय मांगा. पुलिस ने अदालत को बताया था.

19:54 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: 8 सालों में जनवरी से अक्टूबर तक का सबसे बेहतर प्रदूषण स्तर हुआ रिकॉर्ड, CAQM ने दी जानकारी

राजधानी दिल्ली में पिछले 8 सालों में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक का सबसे बेहतर प्रदूषण स्तर रिकॉर्ड हुआ. इस साल 10 महीने का औसत AQI 170 दर्ज किया गया जो कि पिछले साल 184 था. CAQM ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल दिल्ली की औसत हवा 8 साल में सबसे बेहतर रिकॉर्ड हुई है. हालांकि इसमें साल 2020 की गिनती नहीं की गई है क्यूंकि उस साल देश में अधिकतम समय या तो लॉकडाउन था या फिर कोविड के तहत लॉकडाउन वाली पाबंदी थी जिसकी वजह से प्रदूषण स्तर वैसे भी बेहतर था.

साथ ही इस साल अब तक एक भी दिन दिल्ली का प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचा है. ये आठ साल में पहली बार हुआ है जब जनवरी से लेकर अक्टूबर तक एक भी दिन दिल्ली का औसत AQI 400 या इससे ज़्यादा ना हुआ

19:31 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से डेनमार्क के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से डेनमार्क का प्रतिनिधिमंडल मिला है. संत कबीर कुटीर में ये मुलाकात हुई है. प्रदेश में खेती की आधुनिक तकनीक ,उन्नत फ़सलें और लाइव स्टॉक के संबंध में बातचीत हुई है. हरियाणा में कृषि क्षेत्र में उन्नत कार्य कर रहे किसानों के साथ B2B मॉड्यूल पर बातचीत हुई है. पिछले दो दिन से हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में डेनमार्क के प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया है

18:34 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन वाराणसी पहुंचे, CM योगी ने किया स्वागत

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन वाराणसी पहुंचे; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

18:21 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: 'हम सरदार पटेल को फिर से पढ़ें', राष्ट्रीय एकता दिवस पर NSA अजीत डोभाल का बयान

राष्ट्रीय एकता दिवस पर NSA अजीत डोभाल ने कहा कि मैं एक दृष्टिकोण साझा करना चाहूंगा कि एक सुरक्षाकर्मी शासन प्रक्रिया को कैसे देखता है, मेरा मानना ​​है कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में, राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उसे अपने लक्ष्यों व आकांक्षाओं की प्राप्ति कराने में शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है. यह वास्तव में उचित ही है कि 2025 में, हम सरदार पटेल को फिर से गढ़ें. आज भारत में उनकी दूरदर्शिता की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है. भारत न केवल एक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, बल्कि एक निश्चित प्रकार की शासन व्यवस्था, सरकारी ढांचे, सामाजिक ढांचे और वैश्विक व्यवस्था में अपने स्थान से भी एक क्रमिक बदलाव की ओर अग्रसर है.

दुनिया भी एक बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. जब भी परिवर्तन आता है, सबसे महत्वपूर्ण बात होती है दृष्टि की स्पष्टता. आप शोरगुल और खतरों से भयभीत न हों. आप प्रतिकूलताओं और संभावित खतरों के आगे न झुकें. आपको खुद को तैयार करना होगा और खुद को सुसज्जित करना होगा. सभ्यता को एक राष्ट्र-राज्य में बदलना एक अद्भुत कार्य है. वह जानते थे कि यह केवल एक अत्यंत शक्तिशाली शासन तंत्र। सरकार को सामान्यतः अपेक्षा से परे सोचना और करना होगा.

17:30 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: 'राजनीतिक कारणों से स्वतंत्रता संग्राम में आर्य समाज की भूमिका को नहीं मिला सम्मान', पीएम मोदी

अंतर्राष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दुर्भाग्यवश, राजनीतिक कारणों से, स्वतंत्रता संग्राम में आर्य समाज की भूमिका को वह सम्मान नहीं मिला जिसका वह हकदार था। अपनी स्थापना से लेकर आज तक, आर्य समाज देशभक्तों का संगठन रहा है। आर्य समाज ने निडरता से भारतीयता की वकालत की है। चाहे भारत विरोधी सोच हो, विदेशी विचारधाराएँ थोपने वाले हों, विभाजनकारी मानसिकताएँ हों, आर्य समाज ने हमेशा उन्हें चुनौती दी है। मुझे संतोष है कि आज, जब आर्य समाज और इसकी स्थापना के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं, तो समाज और देश, दयानंद सरस्वती के महान विचारों को इस भव्य तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है।"

17:29 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: 'स्वामी दयानंद सरस्वती ने जातिवाद, छुआछूत और भेदभाव का खंडन किया', PM मोदी

अंतर्राष्ट्रीय आर्यन शिखर सम्मेलन 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "स्वामी दयानंद सरस्वती जी जानते थे कि अगर भारत को प्रगति करनी है, तो उसे न केवल गुलामी की जंजीरों को तोड़ना होगा, बल्कि उन जंजीरों को भी तोड़ना होगा जो हमारे समाज को जकड़े हुए हैं। इसलिए, स्वामी दयानंद सरस्वती ने जातिवाद, छुआछूत और भेदभाव का खंडन किया..."

17:12 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य देखभाल और ऊर्जा जैसे प्रमुख सेक्टरों में 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वो शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री जन्मजात हृदय रोगों का उपचार करा रहे बच्चों से बातचीत भी करेंगे. पीएम छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

16:50 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: 'महर्षि दयानंद सरस्वती ने देश और दुनिया को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया', दिल्ली CM रेखा गुप्ता

अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि महर्षि दयानंद सरस्वती प्रकाश और आशा की किरण बनकर देश और दुनिया को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया. उद्देश्य केवल एक संगठन बनाना नहीं था, बल्कि पूरे समाज को नया जीवन और संस्कार देने और उसे सांस्कृतिक संस्कारों से जोड़ने का दृढ़ संकल्प था. आर्य समाज आज भी उसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और अगर इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा किसी को हुआ है, तो वो हैं देश की बेटियाँ, बहनें और महिलाएं.

16:48 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: PM मोदी दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 में हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 में शामिल हुए। यह शिखर सम्मेलन महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती और आर्य समाज की समाज सेवा के 150 वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित ज्ञान ज्योति महोत्सव का हिस्सा है।

14:37 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: तमिलनाडु में पुलिस ने ईडी ऑफिस की ली तलाशी

तमिलनाडु पुलिस बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वाड (BDDS) ने चेन्नई नुंगमबक्कम के शास्त्री भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय में तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु DGP के आधिकारिक पते और ED मुख्यालय दोनों पर बम की धमकी वाला ईमेल मिला था।

14:13 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: 18 फरवरी विशाखापत्तनम में अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा

भारतीय नौसेना फरवरी 2026 में विशाखापत्तनम में अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा का आयोजन करेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 फरवरी को बेड़े की समीक्षा करेंगी। इस कार्यक्रम में पहली बार स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के साथ-साथ कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियां भी भाग लेंगी।

13:32 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: मोकामा में फिर बवाल शुरू

बिहार के मोकामा हत्याकांड के बाद फिर बवाल शुरू हो गया है। दो पक्षों में पथराव और गोलीबारी की घटना हुई है। बीते दिन जन सुराज के प्रत्याशी के समर्थन में दुलार चंद्र यादव की हत्या हुई थी। मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

इधर, दुलारचंद यादव की शवयात्रा में पंडारक और बाढ़ के बीच, राजद और जनसुराज समर्थकों का बबाल, पुलिस के साथ धक्का मुक्की! चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती,माहौल बेहद तनावपूर्ण! शव का पोस्टमार्टम करवाने में प्रशासन के छूट रहे पसीने!

13:14 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: राज्यपाल ने अजहरुद्दीन को दिलाई मंत्री पद की शपथ

राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने अजहरुद्दीन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई i उन्हें मिलाकर अब तेलंगाना में 16 मंत्री हो गए हैं। जबकि तेलंगाना में विधायकों की संख्या के बिहार से 18 मंत्री हो सकते हैं।

12:24 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: बीजेपी नेता के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

12:19 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: मुंबई में किचन में लगी आग

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्विगी इंस्टामार्ट किचन में आग लग गई। दमकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं, अग्निशमन अभियान जारी है।

12:06 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

गुजरात में पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पीएम मोदी कश्मीर के लोगों को गुमराह क्यों कर रहे हैं? क्या कश्मीर में हालात सामान्य हैं? पहलगाम आतंकी हमले के सिलसिले में न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई जांच हुई है। कल ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे छह लड़ाकू विमान नष्ट कर दिए। क्या यही आपका ऑपरेशन सिंदूर है? कहा कि आपको यह कहने की हिम्मत नहीं है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।

11:17 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: बिहार में पिता-पुत्र की हत्या

बिहार में चुनावी माहौल है। इसी बीच अपराध भी बढ़ता जा रहा है। मोकामा हत्याकांड के बाद आरा में हत्याकांड हुआ है। आरा में पिता पुत्र की हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

11:02 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: कांग्रेस पर लगाया वोट बैंक की राजनीति का आरोप

गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज, हमारे राष्ट्र की एकता और आंतरिक सुरक्षा घुसपैठियों के कारण गंभीर खतरे का सामना कर रही है। दशकों से, विदेशी घुसपैठिए हमारे देश में घुस रहे हैं, इसके संसाधनों का दोहन कर रहे हैं और इसके जनसांख्यिकीय संतुलन को बिगाड़ रहे हैं। दुर्भाग्य से, पिछली सरकारों ने इस गंभीर समस्या की अनदेखी की और इस समस्या से आंखें मूंद लीं। वोट बैंक की राजनीति के लिए, उन्होंने जानबूझकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया। "

10:44 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: केवड़िया में बोले पीएम मोदी

राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुर्भाग्यवश, सरदार साहब की मृत्यु के बाद के वर्षों में, तत्कालीन सरकारों में राष्ट्र की संप्रभुता के प्रति उतनी गंभीरता नहीं दिखी। एक ओर कश्मीर पर हुई गलतियां, तो दूसरी ओर पूर्वोत्तर में उत्पन्न समस्याएं और देश भर में नक्सलवाद व माओवादी आतंकवाद का प्रसार, राष्ट्र की संप्रभुता के लिए सीधी चुनौतियाँ थीं। लेकिन उस दौर की सरकारों ने सरदार साहब की नीतियों पर चलने के बजाय, रीढ़विहीन रवैया अपनाया। देश को इसका परिणाम हिंसा और रक्तपात के रूप में भुगतना पड़ा।

09:46 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: 1,466 पुलिस कर्मियों को मिला ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’

गृहमंत्रालय ने साल 2025 के लिए विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) के 1,466 कर्मियों को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ प्रदान किया गया है।

09:44 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: अमेरिकी रक्षा सचिव से मिले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशिया दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने कुआलालंपुर में अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ से मुलाकात की।

09:04 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: पूर्व विधायक अनंत सिंह पर दर्ज हुई एक और FIR

दुलारचंद यादव हत्या मामले में मृतक के पोते के बयान पर भदौर थाना में मोकामा के जेडीयू उम्मीदवार और पूर्व विधायक अनंत सिंह उनके भतीजे रणवीर और कर्मवीर के अलावा छोटन सिंह और कंजय सिंह सहित एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

08:41 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: पीएम मोदी ने एकता दिवस पर दिलाई शपथ

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता की शपथ दिलाई।

07:43 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने सीजफायर को बढ़ाया

अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने युद्धविराम जारी रखने का फैसला किया है। तुर्की और कतर की मध्यस्थता में 25-30 अक्टूबर के बीच Istanbul बैठक में समझौता हुआ कि 18-19 अक्टूबर को हुए युद्धविराम को आगे बढ़ाया जाए। आगे की रूपरेखा 6 नवम्बर 2025 को Istanbul में ही बैठक में तय की जाएगी।

07:28 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: राष्ट्रपति ने पटेल को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के सम्मान में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

07:25 (IST) 31 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

आज भारत के लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती है। इस मौके पर गुजरात के केवड़िया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसमें पीएम मोदी भी भाग लेने गुजरात जा रहे हैं।

First published on: Oct 31, 2025 07:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.