---विज्ञापन---

देश
live

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: इंडियन मिलिट्री एकेडमी में आज से शुरू होगी पासिंग आउट परेड, 5 दिसंबर को होगी ग्रेजुएशन सेरेमनी

अमेरिका में मशहूर आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी का 96 साल की उम्र में निधन हो गया। इसके अलावा रूस से 7 यूक्रेनी बच्चों की वापस लौटाया तो राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप का आभार जताया।

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Dec 6, 2025 07:19

Breaking News: आज 6 नवंबर है। देहरादून में स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में आज से पासिंग आउट परेड का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। 5 दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी होनी है। वहीं, भारत निर्वाचन आयोग ने केरल में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अमेरिका में मशहूर आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी का 96 साल की उम्र में निधन हो गया। इसके अलावा रूस से 7 यूक्रेनी बच्चों की वापस लौटाया तो राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप का आभार जताया।

आज की हर छोटी बड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…

---विज्ञापन---

11:12 (IST) 6 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: उप्र में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश में हरदोई की एक फैक्ट्री में आग लगी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।

10:53 (IST) 6 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: मप्र में बड़ा हादसा, 5 की मौत

मप्र के छतरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक गुलगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में कार में 7 लोग शामिल थे। कार में सवार सभी लोग प्रजापति परिवार के सदस्य थे। सभी सतना से शाहगढ़ जा रहे थे।

10:15 (IST) 6 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा में यातायात पुलिस ने महापरिनिर्वाण दिवस (डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि) के उपलक्ष्य में आयोजित कई कार्यक्रमों के कारण राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के पास यातायात परिवर्तन की सलाह जारी की है। डीसीपी (ट्रैफिक) प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि आज राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम के लिए भारी मालवाहक वाहनों का डायवर्जन किया गया है। एक्सप्रेसवे से आने वाले सभी मालवाहक वाहनों को जीरो पॉइंट से कसाना होते हुए पेरिफेरल की ओर डायवर्ट किया गया है। वहां से वे दिल्ली में अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकेंगे। दिल्ली से आने वाले भारी मालवाहक वाहन भी इसी तरह जीरो पॉइंट से पेरिफेरल होते हुए कसाना उतरेंगे और अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।

09:53 (IST) 6 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर की अग्रिम जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी। प्रधानमंत्री पर कथित अभद्र टिप्पणी के आरोप में उनके ख़िलाफ हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था।

09:31 (IST) 6 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: BJP नेता से मिले राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद संसद भवन से बाहर निकले। इस दौरान राहुल गांधी बीजेपी के मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की। राहुल गांधी ने कहा कि अंबेडकर एक आदर्श पुरुष हैं। उन्होंने पूरे देश को एक राह दिखाई, उन्होंने हमें संविधान दिया। इसलिए, हम उन्हें याद करते हैं और उनके विचारों और संविधान की रक्षा करते हैं।

08:44 (IST) 6 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: संसद में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस

डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज संसद में महापरिर्वाण दिवस मनाया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने संसद पहुंचीं। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया।

08:42 (IST) 6 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: नेशनल हेराल्ड केस में डीके शिवकुमार को समन

नेशनल हेराल्ड केस में DK शिवकुमार को दिल्ली पुलिस की EOW द्वारा सम्मन जारी किया गया है। यंग इंडिया को डोनेशन दिया था। EOW ने डोनेशन से जुड़े डॉक्युमेंट्स मांगे। ED द्वारा दर्ज केस के आधार पर EOW ने दर्ज केस किया था। केस में राहुल गांधी सोनिया गांधी, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा, यंग इंडिया समेत कई अन्य आरोपी बनाए गए है।

08:14 (IST) 6 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: यूपी में अब हर महीने मिलेगी बिजली का प्रीपेड मीटर का बिल

उत्तर प्रदेश में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। अब इन ️कनेक्शन धारकों को भी अब हर महीने बिल मिलेगा। ️इसमें उनके द्वारा कराए गए रीचार्ज और बैलेंस से रकम की कटौती आदि की पूरी जानकारी होगी। ️नियामक आयोग ने हाल ही में जारी टैरिफ आदेश में इसकी व्यवस्था दी है।

07:45 (IST) 6 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: दिल्ली में चाचा ने की भतीजे की हत्या

दिल्ली में 27 साल के छात्र मोहम्मद इरशाद की शुक्रवार सुबह उसके चाचा मुबारक, उसकी पत्नी रिहाना खातून, उसके बेटों इश्तियाक और एक 15 वर्षीय नाबालिग ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। नाबालिग और रिहाना खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।

07:21 (IST) 6 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: IMA में आज से शुरू होगी पासिंग आउट परेड

देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) की पासिंग आउट परेड (POP) आज से शुरू होने जा रही है। इसके लिए 6 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक सुरक्षा और सुगम यातायात बनाए रखने के लिए देहरादून पुलिस ने एक विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इस दौरान IMA क्षेत्र को पूरी तरह से जीरो जोन घोषित किया गया है। इस दौरान इस क्षेत्र में किसी भी वाहन का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

First published on: Dec 06, 2025 07:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.