---विज्ञापन---

देश

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: श्रीलंका जा रहीं 4 फ्लाइट्स तिरुवनंतपुरम डायवर्ट, खराब मौसम के चलते लिया फैसला

Breaking News: आज 28 नवंबर है। बीती रात यूपी के संभल में बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप और कार में भिडंत हो गई। इसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला। मप्र के रायसेन में पुलिस ने रेप के आरोपी सलमान को देर रात […]

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 28, 2025 10:40
aaj ki taaza khabar

Breaking News: आज 28 नवंबर है। बीती रात यूपी के संभल में बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप और कार में भिडंत हो गई। इसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला। मप्र के रायसेन में पुलिस ने रेप के आरोपी सलमान को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। सलमान की तलाश में 6 जिलों के 300 पुलिसकर्मियों की 20 टीमें लगीं थीं। झारखंड में आज हेमंत सोरेन सरकार का एक साल पूरा हो रहा है। इस मौके पर आज नियुक्ति समारोह आयोजित होगा। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में कबीर फेस्टिवल 2025 का आज से तीन दिवसीय भव्य आयोजन शुरू होगा।

आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…

---विज्ञापन---

22:13 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: भारत में सुधारवादी नीतियों के कारण मजबूत हुई GDP- CG फाइनेंस मिनिस्टर

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: 2025-26 के Q2 में 8.2% GDP ग्रोथ पर छत्तीसगढ़ के फाइनेंस मिनिस्टर ओपी चौधरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की सुधारवादी आर्थिक नीतियों की वजह से भारत ने मजबूत आर्थिक ग्रोथ हासिल की है. भारत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है.'

18:09 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: कांग्रेस सरकार पांच साल चलेगी- कर्नाटक लीडरशिप विवाद पर कांग्रेस MP

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: कर्नाटक लीडरशिप विवाद पर कांग्रेस MP सैयद नसीर हुसैन ने कहा, "...मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार पांच साल चलेगी. कांग्रेस का मुख्यमंत्री होगा, और 2028 में अगले चुनाव में, हम खड़गे जी, राहुल गांधी जी और पूरे राज्य के नेतृत्व में पूरी बहुमत से जीतेंगे...उनके (BJP) पास कोई और मुद्दा नहीं है. गारंटी अच्छी तरह से काम कर रही है. शासन पूरी तरह से कंट्रोल में है. कानून और व्यवस्था पूरी तरह से कंट्रोल में है, इसलिए उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कई मुद्दे उठाए, कई दंगे भड़काने की कोशिश की. उन्होंने फूट डालो और राज करो की बहुत कोशिश की. वहां कुछ भी काम नहीं आया. वे नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके कुछ MLA इस नो-कॉन्फिडेंस मोशन में हमारे पक्ष में वोट कर सकते हैं; उन्हें यह देखना चाहिए.'

18:08 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: '2025-26 के Q2 में 8.2% GDP ग्रोथ बहुत अच्छी बात- PM मोदी

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, '2025-26 के Q2 में 8.2% GDP ग्रोथ बहुत अच्छी बात है. यह हमारी ग्रोथ को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी और सुधारों का असर दिखाता है. यह हमारे लोगों की कड़ी मेहनत और हिम्मत को भी दिखाता है. हमारी सरकार सुधारों को आगे बढ़ाती रहेगी और हर नागरिक के लिए Ease of Living को मज़बूत करेगी.'

17:14 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: भगवान राम की 77 फुट ऊंटी कांच की मूर्ति स्थापित हुई- पीएम मोदी

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के 550वें साल के जश्न को संबोधित करते हुए, PM मोदी ने कहा, 'यहां, भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांच की मूर्ति स्थापित की गई थी. तीन दिन पहले, मुझे अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर धर्म ध्वज फहराने का सौभाग्य मिला.'

17:12 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के 550वें साल पर गोवा पहुंचे पीएम मोदी

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: PM मोदी ने श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के 550वें साल के जश्न के मौके पर भाषण दिया.

16:18 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव का ऐलान

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव का ऐलान हो गया है. 14 दिसंबर को वोटिंग होगी और 17 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

आयोग ने बताया कि इन चुनावों में वोटिंग बैलेट पेपर से करवाई जाएगी और कुल सीटों में से 50% महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. पूरे राज्य में 19,181 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हर पोलिंग बूथ पर जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए अलग-अलग दो बैलट बॉक्स रखे जाएंगे. चुनाव ईवीएम से नहीं हो सकेंगे, क्योंकि इसके लिए 40 हजार ईवीएम की जरूरत है और चुनाव आयोग के पास उपलब्ध मशीनें किसी राज्य को जारी नहीं की जातीं.

पंजाब में हर जिले में एक जिला परिषद होती है, जिनके कुल 357 जोन बनाए गए हैं और हर जोन से एक सदस्य चुना जाएगा. इसी तरह प्रदेश की 154 पंचायत समितियों में 15 से 25 जोन बनाए जाते हैं, जिनकी कुल संख्या 2,863 है.

15:45 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: RLP के 25वें स्थापना दिवस में नहीं पहुंच सके चिराग पासवान

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की आज यानी 28 नवंबर को पार्टी की 25वां स्थापना दिवस पटना के बापू सभागार में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी पहुंचना था लेकिन वह दिल्ली स्थित आवास से एयरपोर्ट के लिए निकले लेकिन तबीयत खराब होने के चलते फिर अपने आवास के लिए रवाना हो गए. बिहार प्रभारी और जमुई के सांसद अरुण भारती ने मंच से इसकी जानकरी दी.

14:43 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: संगरूर PRTC प्रदर्शन में बड़ा हादसा, SHO गंभीर रूप से झुलसे

पंजाब के संगरूर में चल रहे PRTC के कच्चे मुलाज़िमों के धरने ने आज उस समय भयावह रूप ले लिया, जब प्रदर्शन स्थल पर अचानक आग भड़क उठी। इस हादसे में सिटी धूरी के SHO गंभीर रूप से झुलस गए। घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया और मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तुरंत हरकत में आए।

13:46 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: राजस्थान में बड़ा हादसा, 2 ड्राइवर की मौत

राजस्थान के कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-इंदौर स्लीपर बस कैथून के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दोनों ड्राइवरों की मौत गई। बस में सवार 42 लोगों में से 8 घायल हो गए। घायलों को कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

13:12 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: मणिपुर में असम राइफल्स पर हमला

भारत-म्यांमार सीमा पर मणिपुर के तेंग्नौपाल जिले में आतंकवादियों ने असम राइफल्स की एक गश्ती पार्टी पर गोलीबारी की गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत नियंत्रण और सावधानी से जवाबी कार्रवाई की गई। फिलहाल ऑपरेशन जारी है, क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है।

12:30 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: श्रीकृष्ण मठ पहुंचे पीएम मोदी

कर्नाटक के उडुपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उडुपी में श्रीकृष्ण मठ का दौरा किया और लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने कृष्ण गर्भगृह के सामने स्थित सुवर्ण तीर्थ मंडप का भी उद्घाटन किया और पवित्र कनकना किंदी के लिए कनक कवच (स्वर्ण आवरण) समर्पित किया। कनकना किंदी एक पवित्र द्वार है जिसके माध्यम से माना जाता है कि संत कनकदास ने भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शन किए थे। उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ की स्थापना 800 वर्ष पूर्व द्वैत वेदांत दर्शन के संस्थापक श्री माधवाचार्य ने की थी।

12:13 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: कानपुर में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नेशनल हाईवे पर बस में भीषण आग गई। हालांकि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद से हाईवे पर लंबा जाम लगा गया है।

11:56 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: हावड़ा में प्रधान पर चली गोलियां

हावड़ा के बेलुड़ में तृणमूल पंचायत प्रधान पर चली गोलियां। घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

10:41 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: श्रीलंका जा रहीं 4 फ्लाइट्स तिरुवनंतपुरम डायवर्ट,

चक्रवात दित्वा में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तमिलनाडु में बारिश शुरू हो गई हैं। वहीं श्रीलंका में भीषण बारिश के चलते 4 फ्लाइट्स को भी डायवर्ट कर दिया गया है। श्रीलंका जा रहीं 4 फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया।

10:38 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: शीतकालीन सत्र के लिए कांग्रेज आज करेगी बैठक

संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक 30 नवंबर को शाम 5 बजे सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर होगी।

10:36 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: जयपुर में फिर तेंदुए का आतंक

जयपुर में तेंदुए की दहशत एक बार फिर लौट आई है। इस बार मामला विद्याधर नगर सेक्टर-10 का है, जहां मंगलवार देर रात एक तेंदुआ आबादी वाले इलाके में घुस आया और तड़के एक बछड़े को मार डाला। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंक्यूलाइज़ करके पकड़ लिया।

10:19 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: दिल्ली पुलिस साइबर फ्रॉड का खुलासा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के चार सदस्यों को द्वारका के होटल इम्पीरियल रेजिडेंसी से पकड़ा गया है। पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि ये गैंग करोड़ों के साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे थे...पुलिस को इनके मोबाइल फोन से 10 करोड़ की ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है

09:55 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: तमिलनाडु में हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप शुरू

तमिलनाडु में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप आज मदुरै में शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत सहित कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं। चेन्नई भी इन मैचों की मेजबानी कर रहा है।

09:06 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: बीजेपी पर शिंदे सेना का पलटवार

सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा रविंद्र चव्हाण बताएं कि 2 दिसंबर के बाद भी बीजेपी को गठबंधन रखना है या चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया के सवाल पर श्रीकांत ने कहा सवाल - 2 दिसंबर तक ही गठबंधन को बचाकर रखना है ऐसा रविंद्र चव्हाण ने कहा है। 2 दिसंबर तक ही जवाब - मुझे नहीं मालूम उन्होने क्या कहा..मालूम नहीं.. उनको ही पूछो की आगे भी गठबंधन रखना है या।

07:43 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: एकनाथ शिंदे के करीबी की बढ़ी मुश्किलें

सीएम फड़नवीस ने अपने सरकार के मंत्री और एकनाथ शिंदे के करीबी पर लगे जमीन घोटाले के आरोपों की जांच के लिए समिति गठित की। नवी मुंबई में सिडको की 4,500 करोड़ रुपये की जमीन घोटाला मामले में सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट की जांच की घोषणा दो महीने पहले की गई थी। गुरुवार को कोकण प्रभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। शिरसाट पर विधायक रोहित पवार ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

07:31 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: मुंबई में लगी भीषण आग

मुंबई के कुर्ला इलाके में रात में बड़ी लग गई। बड़े पैमाने पर कई झोपड़े जल कर राख हो गए। घंटों दमकल विभाग को करनी मशक्कत पड़ी। हालांकि कई जनहानि नहीं हुई है।

07:15 (IST) 28 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: यूपी के संभल में बड़ा हादसा, 6 की मौत

बीती रात यूपी के संभल में बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप और कार में भिडंत हो गई। इसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला।

First published on: Nov 28, 2025 07:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.