यूपी के अम्बेडकर नगर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 17 साल की इंटर की छात्रा सुबह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम उसकी लाश गन्ने के खेत में मिली। परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। 17 साल की लड़की सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम होते-होते वो लाश बनकर गन्ने के खेत से निकली। गांव में तब सनसनी फैल गई, जब खेत के पास सृष्टि की साइकिल, बैग और चप्पल मिले। जब अंदर तलाश की गई तो वहां मिला छात्रा का शव।
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को पहले दरिंदगी का शिकार बनाया गया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। आईजी प्रवीण कुमार मृतक छात्रा के घर पहुंचे हैं। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।