प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. वे आज पटना में 7 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें से 3 ट्रेंने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हैं.
Breaking News: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज 29 सितंबर 2025 दिन सोमवार है और आज देश टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार एशिया कप 2025 जीत लिया है. PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.
वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली BJP के नए ऑफिस का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भी वे आज उद्घाटन कर सकते हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे.
इसके अलावा आज देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर के लाइव अपडेट के लिए बने रहें News24 के साथ…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली BJP के नए ऑफिस का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, दिल्ली BJP के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कई केंद्रीय मंत्री, दिल्ली सरकार के मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी और दिल्ली के सभी सांसद, विधायक तथा पार्षद मौजूद रहेंगे. बता दें कि अब तक पार्टी का प्रदेश कार्यालय 14, पंत मार्ग पर था, लेकिन सोमवार को ऑफिस हेडक्वार्टर के पास दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर शिफ्ट हो जाएगा. इसकी नींव पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 9 जून 2023 को रखी थी.