अर्जेंटीना सरकार ने अमेरिकी वीज़ा वाले भारतीय नागरिकों के लिए देश में प्रवेश को आसान बना दिया है। बुधवार को भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो काउसिनो ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित प्रस्ताव, पर्यटक वीज़ा वाले भारतीय नागरिकों को अर्जेंटीना वीजा के लिए आवेदन किए बिना ही अमेरिका में प्रवेश की अनुमति देता है।
ARGENTINA EASES ENTRY TO INDIAN CITIZENS HOLDING A US VISA The Argentine Government has eased entry into the country for Indian citizens with US visas. The resolution published in the Official Gazette allows…
— Mariano Caucino (@CaucinoMariano) August 27, 2025