सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरुण मिश्रा को बीसीसीआई का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है। यह पद क्रिकेट से जुड़े विवादों और शिकायतों के निपटारे के लिए बनाया गया है। नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
देश-दुनिया की खबरों में आपका स्वागत है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के वडनगर में प्रेरणा स्कूल कैंपस का उद्घाटन करेंगे। इसी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वीं से 11वीं तक पढ़ाई की थी। सुप्रीम कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह से जुड़े 15 मामलों पर सुनवाई होगी, जिसमें मुस्लिम पक्ष एफिडेविट दाखिल करेगा। दिनभर की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए News 24 देखते रहिए।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सुधरने के बाद सीएक्यूएम ने ग्रैप-4 हटा दिया है। हालांकि ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे। बता दें कि राजधानी में बारिश के बाद हवा का स्तर सुधरा है। इसके बाद सीएक्यूएम ने ग्रैप-4 हटाने का निर्णय लिया है।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जमकर बर्फबारी हो रही है। इस दौरान पर्यटकों ने वहां पर जमकर मस्ती की। वीडियो में देखें बर्फबारी का आनंद लेते सैलानी।
#watch | J&K: Serene visuals from the Kangan area of Ganderbal, as snowfall continues. pic.twitter.com/yhC32L7pxD
— ANI (@ANI) January 16, 2025
नीट-यूजी की परीक्षा पेन-पेपर मोड में ही होगी। इसको लेकर एनटीए ने ऐलान किया है। बता दें कि इस बार पेपर लीक होने के बाद एनटीए को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे।
लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 24 साल की महिला और उसकी 7 साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया है।
प्रयागराज महाकुंभ में वीएचपी 24 से 26 जनवरी तक तीन दिन का सम्मेलन आयोजित करेगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य संतों, धार्मिक नेताओं के साथ मार्गदर्शन और संवाद स्थापित करना है। केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक होगी। इसमें अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें संत, महात्मा, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और कथावाचकों को निमंत्रित किया गया है।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा मुख्यमंत्री जब दौरे पर निकलते हैं तो उन्हें जनता से संवाद करने के लिए 2 अरब से ज़्यादा रुपए खर्च करने पड़ते हैं। ये प्रगति यात्रा नहीं बल्कि दुर्गति यात्रा है, इन लोगों के पास कोई रोडमैप नहीं है। बिहार को आगे कैसे ले जाना है, इसका कोई ब्लूप्रिंट नहीं है। नीतीश कुमार थके हुए सीएम हैं और रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं, भ्रष्टाचार के मामले में बिहार गंगोत्री बन गया है।
#watch | Gaya | Former Deputy CM of Bihar and RJD leader Tejashwi Yadav says, "...When the Chief Minister goes out for a tour, he has to spend more than Rs 2 billion to communicate with the public. This is not 'Pragati Yatra' but 'Durgati Yatra'...These people do not have any… pic.twitter.com/QxhxH8ELEq
— ANI (@ANI) January 16, 2025
आगरा के हरीपर्वत थानान्तर्गत स्थित पुष्पविहार में बेकरी में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। ओवन में ब्लास्ट से आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। फिलहाल कई लोगों की हालत गंभीर है। मामले में एडिशनल कमिश्नर और एसीपी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मोहन भागवत द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से देश विरोधी है। क्या प्रधानमंत्री मोदी इस बयान से सहमत हैं? राहुल गांधी के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की बजाय भाजपा को जवाब देने की जरूरत है कि इस पर प्रधानमंत्री का क्या रुख है। क्या प्रधानमंत्री का भी यही विचार है?
#watch | Delhi | Congress General Secretary KC Venugopal says, "The statement given by Mohan Bhagwat is completely anti-national. Does Prime Minister Modi agree with this statement? Instead of distorting Rahul Gandhi's speech, the BJP needs to reply on what is PM's stand on this.… pic.twitter.com/OgIgSKmcvN
— ANI (@ANI) January 16, 2025
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
वे लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। केजरीवाल सैफ अली खान पर हुए हमले पर भी बोलेंगे।
पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक चल रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कैबिनेट आज एथेनॉल के दाम बढ़ाने पर फैसला ले सकती है। बी-हैवी मोलासेस से बने एथेनॉल में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी संभव है। सुगरकेन जूस से बने एथनॉल में 1.5 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो सकती है।
दिल्ली के मंत्री और ग्रेटर कैलाश सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने नामांकन दाखिल करने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि कालका मां हमारे गांव की 'इष्ट' देवी हैं और हम कोई भी बड़ा काम करने से पहले मां का आशीर्वाद लेते हैं। आज मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगा। कालका मां हम पर और दिल्ली के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अभी-अभी जो खबर आई है कि हिंडनबर्ग ने अपनी दुकान बंद कर दी है, उससे यह स्पष्ट है कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए प्रेरित, प्रायोजित, संगठित और लक्षित हमले के अलावा और कुछ नहीं था। यह आर्थिक अराजकता और आर्थिक आतंकवाद की कार्रवाई से कम नहीं था।
#watch | On Hindenburg Research disbanding, BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "What is evident from the news that has just emerged that Hindenburg has shut down its shop, then it was nothing more than a motivated, sponsored, organised and targeted attack directed to… pic.twitter.com/tFCgeDXn1g— ANI (@ANI) January 16, 2025दिल्ली जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। बेकाबू होकर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 8-10 गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टैंकर को उठाने में दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गई। टैंकर बेंजिल केमिकल से भरा था।
दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस के लिए आरपीएफ की टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर परेड रिहर्सल की।
#watch | Delhi | Parade rehearsal of RPF Contingent for the 76th Republic Day is underway at Kartavya Path. pic.twitter.com/poI04tZJye
— ANI (@ANI) January 16, 2025
पंजाब में बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन और अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक ड्रोन और 540 ग्राम वजन की हेरोइन की खेप बरामद की है।
(फोटो स्रोत: बीएसएफ)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने राष्ट्र को विदाई भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मेरे प्रशासन द्वारा 8 महीने तक लगातार बातचीत के बाद हमास द्वारा युद्ध विराम और बंधक समझौते पर सहमति बन गई है।
#watch | US President Joe Biden delivers farewell address to the NationHe says, "After 8 months of nonstop negotiation by my administration, a ceasefire & hostage deal has been reached by Hamas..."(Video source: The White House/YouTube) pic.twitter.com/YzF4MwfM2C— ANI (@ANI) January 16, 2025भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कल एक इंटरव्यू में दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि अगर वे (आप) दिल्ली में सत्ता में आए तो नई आबकारी नीति फिर से लागू की जाएगी। जिस आबकारी नीति की वजह से करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ और कालाबाजारी हुई, आप उसी नीति को फिर से लाना चाहती है। अरविंद केजरीवाल को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
#watch | Delhi | BJP MP Sambit Patra says, "In an interview yesterday, Delhi CM Atishi said that if they (AAP) come to power in Delhi, then the new Excise Policy will be implemented again. The excise policy due to which there was a scam worth crores of rupee, cartelisation and… pic.twitter.com/59ayX9CWN6
— ANI (@ANI) January 16, 2025