---विज्ञापन---

जस्टिस अरुण मिश्रा BCCI के लोकपाल नियुक्त

जहां दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा है तो वहीं प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई जा रही है। देश-दुनिया की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए देखिए ब्रेकिंग न्यूज।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 17, 2025 06:30
Share :
Breaking News Live Updates
Breaking News Live Updates

देश-दुनिया की खबरों में आपका स्वागत है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के वडनगर में प्रेरणा स्कूल कैंपस का उद्घाटन करेंगे। इसी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वीं से 11वीं तक पढ़ाई की थी। सुप्रीम कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह से जुड़े 15 मामलों पर सुनवाई होगी, जिसमें मुस्लिम पक्ष एफिडेविट दाखिल करेगा। दिनभर की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए News 24 देखते रहिए।

---विज्ञापन---

21:04 (IST) 16 Jan 2025
जस्टिस अरुण मिश्रा बने बीसीसीआई के लोकपाल

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरुण मिश्रा को बीसीसीआई का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है। यह पद क्रिकेट से जुड़े विवादों और शिकायतों के निपटारे के लिए बनाया गया है। नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

19:45 (IST) 16 Jan 2025
दिल्ली में ग्रैप-4 हटाया गया

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सुधरने के बाद सीएक्यूएम ने ग्रैप-4 हटा दिया है। हालांकि ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे। बता दें कि राजधानी में बारिश के बाद हवा का स्तर सुधरा है। इसके बाद सीएक्यूएम ने ग्रैप-4 हटाने का निर्णय लिया है।

18:47 (IST) 16 Jan 2025
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का आनंद लेते सैलानी

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जमकर बर्फबारी हो रही है। इस दौरान पर्यटकों ने वहां पर जमकर मस्ती की। वीडियो में देखें बर्फबारी का आनंद लेते सैलानी।

18:45 (IST) 16 Jan 2025
पेन-पेपर मोड में होगी नीट-यूजी की परीक्षा

नीट-यूजी की परीक्षा पेन-पेपर मोड में ही होगी। इसको लेकर एनटीए ने ऐलान किया है। बता दें कि इस बार पेपर लीक होने के बाद एनटीए को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे।

18:01 (IST) 16 Jan 2025
लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी

लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 24 साल की महिला और उसकी 7 साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया है।

16:15 (IST) 16 Jan 2025
महाकुंभ में संतों का सम्मेलन आयोजित करेगा विश्व हिंदू परिषद

प्रयागराज महाकुंभ में वीएचपी 24 से 26 जनवरी तक तीन दिन का सम्मेलन आयोजित करेगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य संतों, धार्मिक नेताओं के साथ मार्गदर्शन और संवाद स्थापित करना है। केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक होगी। इसमें अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें संत, महात्मा, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर और कथावाचकों को निमंत्रित किया गया है।

14:59 (IST) 16 Jan 2025
प्रगति यात्रा नहीं बल्कि दुर्गति यात्रा- तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा मुख्यमंत्री जब दौरे पर निकलते हैं तो उन्हें जनता से संवाद करने के लिए 2 अरब से ज़्यादा रुपए खर्च करने पड़ते हैं। ये प्रगति यात्रा नहीं बल्कि दुर्गति यात्रा है, इन लोगों के पास कोई रोडमैप नहीं है। बिहार को आगे कैसे ले जाना है, इसका कोई ब्लूप्रिंट नहीं है। नीतीश कुमार थके हुए सीएम हैं और रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं, भ्रष्टाचार के मामले में बिहार गंगोत्री बन गया है।

14:53 (IST) 16 Jan 2025
आगरा की बेकरी में ब्लास्ट, आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल

आगरा के हरीपर्वत थानान्तर्गत स्थित पुष्पविहार में बेकरी में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। ओवन में ब्लास्ट से आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। फिलहाल कई लोगों की हालत गंभीर है। मामले में एडिशनल कमिश्नर और एसीपी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

13:38 (IST) 16 Jan 2025
'प्रधानमंत्री का क्या रुख है?', मोहन भागवत को लेकर कांग्रेस का आया बयान

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मोहन भागवत द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से देश विरोधी है। क्या प्रधानमंत्री मोदी इस बयान से सहमत हैं? राहुल गांधी के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की बजाय भाजपा को जवाब देने की जरूरत है कि इस पर प्रधानमंत्री का क्या रुख है। क्या प्रधानमंत्री का भी यही विचार है?

13:02 (IST) 16 Jan 2025
अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

वे लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। केजरीवाल सैफ अली खान पर हुए हमले पर भी बोलेंगे।

11:21 (IST) 16 Jan 2025
PM आवास पर कैबिनेट की बैठक

पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक चल रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कैबिनेट आज एथेनॉल के दाम बढ़ाने पर फैसला ले सकती है। बी-हैवी मोलासेस से बने एथेनॉल में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी संभव है। सुगरकेन जूस से बने एथनॉल में 1.5 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो सकती है।

11:10 (IST) 16 Jan 2025
पर्चा भरने से पहले सौरभ भारद्वाज ने कालकाजी मंदिर में टेका माथा

दिल्ली के मंत्री और ग्रेटर कैलाश सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने नामांकन दाखिल करने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि कालका मां हमारे गांव की 'इष्ट' देवी हैं और हम कोई भी बड़ा काम करने से पहले मां का आशीर्वाद लेते हैं। आज मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगा। कालका मां हम पर और दिल्ली के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

11:03 (IST) 16 Jan 2025
हिंडनबर्ग रिसर्च पर BJP का बयान

हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अभी-अभी जो खबर आई है कि हिंडनबर्ग ने अपनी दुकान बंद कर दी है, उससे यह स्पष्ट है कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए प्रेरित, प्रायोजित, संगठित और लक्षित हमले के अलावा और कुछ नहीं था। यह आर्थिक अराजकता और आर्थिक आतंकवाद की कार्रवाई से कम नहीं था।

#watch | On Hindenburg Research disbanding, BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "What is evident from the news that has just emerged that Hindenburg has shut down its shop, then it was nothing more than a motivated, sponsored, organised and targeted attack directed to… pic.twitter.com/tFCgeDXn1g— ANI (@ANI) January 16, 2025
09:49 (IST) 16 Jan 2025
दिल्ली जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, केमिकल से भरा टैंकर पलटा

दिल्ली जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। बेकाबू होकर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 8-10 गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टैंकर को उठाने में दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गई। टैंकर बेंजिल केमिकल से भरा था।

09:27 (IST) 16 Jan 2025
आरपीएफ की टुकड़ी ने की परेड रिहर्सल

दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस के लिए आरपीएफ की टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर परेड रिहर्सल की।

08:58 (IST) 16 Jan 2025
पंजाब में BSF जवानों को बड़ी सफलता, एक ड्रोन और ड्रग्स की खेप बरामद

पंजाब में बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन और अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक ड्रोन और 540 ग्राम वजन की हेरोइन की खेप बरामद की है।

(फोटो स्रोत: बीएसएफ)

07:50 (IST) 16 Jan 2025
विदाई भाषण में क्या बोले जो बाइडेन?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने राष्ट्र को विदाई भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मेरे प्रशासन द्वारा 8 महीने तक लगातार बातचीत के बाद हमास द्वारा युद्ध विराम और बंधक समझौते पर सहमति बन गई है।

#watch | US President Joe Biden delivers farewell address to the NationHe says, "After 8 months of nonstop negotiation by my administration, a ceasefire & hostage deal has been reached by Hamas..."(Video source: The White House/YouTube) pic.twitter.com/YzF4MwfM2C— ANI (@ANI) January 16, 2025
07:44 (IST) 16 Jan 2025
BJP ने AAP पर साधा निशाना

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कल एक इंटरव्यू में दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि अगर वे (आप) दिल्ली में सत्ता में आए तो नई आबकारी नीति फिर से लागू की जाएगी। जिस आबकारी नीति की वजह से करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ और कालाबाजारी हुई, आप उसी नीति को फिर से लाना चाहती है। अरविंद केजरीवाल को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 16, 2025 07:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें