श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ भारतमाला सड़क पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। कोहरे के चलते यहां बुधवार सुबह एक दर्जन से अधिक वाहन आपस मे टकरा गए। इस हादसे में दो ट्रकों में आग लग गई है। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित रहा। सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है।
Breaking News Today 15 January: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज महाकुंभ का तीसरा दिन है। सोनिया गांधी कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगी। बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा पड़ रहा है। कोहरे के चलते बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी काफी कम रही। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने X पर एडवाइजरी जारी कर कहा है कि एयरपोर्ट पर घना कोहरा है। जिसके चलते कई उड़ानें प्रभावित हैं। यात्रियों से आग्रह है कि वह अपनी फ्लाइट के समय के बारे में लाइव अपडेट लेकर घर से निकलें। यात्री अपनी उड़ानों को लेकर एयरलाइन कर्मयों से संपर्क में रहें।
Update issued at 10:30 hours.Kind attention to all flyers!#delhiairport #fogalert pic.twitter.com/6sZhKtX4tp
— Delhi Airport (@DelhiAirport) January 15, 2025
दिल्ली पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर कल सुबह 10.30 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली के विधानसभा चुनाव समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान हैं।
दिल्ली के LNJP अस्पताल के बाथरूम में छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने अस्पताल के ही एक टेक्नीशियन पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने इस मामलें में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कोहरे के चलते दिल्ली की 26 ट्रेन देरी से चल रही हैं। रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें दो से चार घंटे लेट चल रही हैं। इसके अलवा घने कोहरे से दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम है, जिसके चलते यहां एक दर्जन से अधिक उड़ानें प्रभावित हैं। कुछ उड़ानों को जयपुर, लखनऊ समेत आसपास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है।
26 trains to Delhi are running late due to fog conditions in the national capital and parts of north India, as per Indian Railways pic.twitter.com/wwFEczD4e3
— ANI (@ANI) January 15, 2025
तमिलनाडु के मदुरै में विश्व प्रसिद्ध जल्लीकट्टू कार्यक्रम 14 जनवरी को शुरू हो चुका है। यह तीन दिवसीय उत्सव 15 और 16 जनवरी को पलामेदु और अलंगनल्लूर में कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा। बता दें अवनियापुरम में पहले दिन 1100 बैल और 900 प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया। जल्लीकट्टू के तहत सर्वश्रेष्ठ बैल को 11 लाख रुपए का ट्रैक्टर दिया जाएगा।
तमिलनाडु के मदुरै में विश्व प्रसिद्ध जल्लीकट्टू कार्यक्रम 14 जनवरी को शुरू हो चुका है। यह तीन दिवसीय उत्सव 15 और 16 जनवरी को पलामेदु और अलंगनल्लूर में कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा। बता दें अवनियापुरम में पहले दिन 1100 बैल और 900 प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया। जल्लीकट्टू के तहत सर्वश्रेष्ठ बैल को 11 लाख रुपए का ट्रैक्टर दिया जाएगा।
मिल्कीपुर उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन चुनाव आयोग ने अब इसकी घोषणा की है और हम इसका स्वागत करते हैं। आज हमारे उम्मीदवार अजीत प्रसाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हमारे भारत गठबंधन के नेता और समर्थक उनके नामांकन के समय मौजूद रहेंगे
#watch | Ayodhya, UP | On Milkipur by-elections, Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad says, "...It should have been conducted earlier but Election Commission has announced it now and we have welcomed it. On January 15, our candidate Ajit Prasad will file his nomination - leaders… pic.twitter.com/pcQhTt4jUH
— ANI (@ANI) January 15, 2025