घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर यूपी रोडवेज और प्राइवेट स्लीपर बस की टक्कर हो गई। जालंधर से लुधियाना की ओर जा रही बसों के बीच नेशनल हाईवे पर फिल्लौर के पास आपस में टक्कर हो गई। इस टक्कर की वजह धुंध बताई जा रही है। धुंध की वजह से पीछे चल रही बस को आगे वाली बस नहीं दिखी और वह सीधा बस से बुरी तरह से टकरा गई। हादसे के कारण दोनों बसे हाईवे पर फंस गई। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद ट्रैफिक जाम लग गया।
Breaking News Today 10 January: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो गुजरात में HMPV का एक और केस मिला है। 80 साल के बुजुर्ग संक्रमित मिले हैं। मेरठ में एक घर के 5 लोगों की हत्या हुई है। पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार जारी हैं। हथियारों से लैस अपराधियों ने 3 युवकों का अपरहरण किया है। तिरुपति मंदिर भगदड़ मामले में 5 अधिकारियों पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगल में भीषण आग धधक रही है, जिससे 3 दिन में 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 17 जनवरी तक चलेगी। इस समय खरमास चल रहा है। हिंदू धर्म मान्यता के अनुसार, इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से 13 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की संभावना कम ही है। वैसे भी अभी भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार हो गया है। उसने विधायक को फोन करके धमकाया था कि क्षेत्र में अलाव जलवाएं, नहीं तो पीटूंगा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद एक्शन हुआ है। पुलिस ने धमकाने वाले के घर में रात में दबिश दी थी। आरोपी धीरज चड्ढा को विनायकपुर के एक घर से गिरफ्तार किया है। सपा विधायक नसीम सोलंकी सजायाफ्ता पूर्व सपा विधायक पत्नी है।
पटना उच्च न्यायालय ने जन सुराज पार्टी की याचिका को मंजूर कर लिया है। BPSC पुनर्परीक्षा कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में 9 जनवरी को जन सुराज पार्टी ने याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट खुलने के बाद 15 जनवरी को मामले में सुनवाई होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशवाणी के FM रेडियो चैनल ‘कुंभवाणी’ का शुभारंभ कर दिया है। महाकुंभ 14 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को आज बम से उड़ने की ईमेल पर धमकी मिली है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ एएमयू कैंपस पहुंची और प्रॉक्टीरियल टीम के साथ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि किसी ने ईमेल के माध्यम से एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चालीसगाव तहसील में और आसपास के इलाकों खासकर रांजणगाव गांव में जंगली तेंदुए का भयानक खौफ था। इस तेंदुए ने कई गांववालों को जख्मी किया था। प्रशासन और वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कई स्पॉट पर लोहे के पिंजरे को लगाया था और आज यह आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया। 4 दिन पहले एक 5 साल की बच्ची को इस तेंदुए ने उसके पिता के हाथ से छीनते हुए अपना शिकार बनाया था। इस हादसे में मासूम बच्ची की मौत हुई थी।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आज हश मनी केस में सजा सुनाई जा सकती है। एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देकर चुप कराने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप को आज सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में पिछले साल ट्रंप को दोषी पाया गया था। न्यूयॉर्क की सर्वोच्च अदालत ने ट्रंप की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। ट्रंप की कानूनी टीम की याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि वह सजा देने पर रोक नहीं लगा सकते।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज भाजपा की इलेक्शन कमेटी की बैठक है। PM मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे, जिसमें दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा। भाजपा 29 उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुकी है। आज दूसरी लिस्ट आने की संभावना है।
गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार को 80 वर्षीय व्यक्ति में ह्यूमन मेटानिमोवायरस (HMPV) संक्रमण की पुष्टि हुई। मरीज का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका विदेश यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। देश में अब तक HMPV के 11 मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक में 2, तमिलनाडु में 2, महाराष्ट्र में 3, कोलकाता में 3 और गुजरात में एक HMPV संक्रमण का केस मिल चुका है।