West Bengal Bus Accident पश्चिम बंगाल के कालिम्पोग में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रही थी। पुलिस के अनुसार मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो नाइजीरिया में नदी में नाव पलटने से 27 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग लापता हैं। PM मोदी आज ओडिशा में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में भाग लेंगे।
सांसद प्रियंका गांधी वायनाड में रैली करेंगी। उनके साथ सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। हिंसा के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आज समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा। बृजभूषण शरण सिंह मामले में आज फैसला आ सकता है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
जयपुर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है। पुलिस ने गुजरात दिल्ली और हरियाणा में जयपुर पुलिस ने छापे मारकर एक महिला समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सीमा उर्फ रेणु, हरन और सचिन के रूप में हुई है। उनके पास से तीन देशी कट्टे, एक पिस्टल और सात कारतूस बरामद हुए हैं।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर धार्मिक स्थलों पर दावे से जुड़े सभी मुकदमों पर रोक की मांग की गई है। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा और कार्यकर्ता प्रिया मिश्रा ने ये याचिका दायर की है। याचिका में मथुरा, ज्ञानवापी, अजमेर, धार, संभल सहित तमाम मुकदमों पर रोक लगाने की मांग की गई है।
दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ है।
यहां यमुना खादर में एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आदिल नाम के एक बदमाश को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार आदिल ने शुक्रवार की रात पुलिस पर हमला किया था, जिसके बाद से वह फरार था। उस पर करीब 25 मुकदमे दर्ज है।
खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर अर्शदीप सिंह डल्ला को कनाडा की कोर्ट ने जमानत दे दी है। उसे 30 हजार डॉलर की जमानत राशि पर छोड़ा गया है। केस की अगली सुनवाई अब 24 फरवरी 2025 को होगी।
संभल जा रहीं कैराना से सांसद इकरा हसन को हापुड़ में पुलिस ने टोल प्लाजा पर रोक लिया। मीडिया से बात करते हुए कैराना सांसद इकरा हसन ने कहा कि हमें हकीकत जानने से रोका जा रहा है। हम संभल के पीड़ितों से मिलना चाहते हैं, उनका दुख दर्द जानना चाहते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन हमें जाने से रोक रहा है और दंगे के पीड़ितों से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल का असर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण चेन्नई के कुछ हिस्सों में जलभराव देखा गया है। IMD के मुताबिक, चक्रवाती तूफान फेंगल 30 नवंबर की शाम को 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के साथ पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों को पार करेगा। इसलिए दोनों राज्यों में भारी बारिश हो रही है।
#watch | Tamil Nadu: Waterlogging witnessed in parts of Chennai district amid heavy rainfall As per IMD, #cyclonefengal to cross north Tamil Nadu-Puducherry coasts between Karaikal and Mahabalipuram close to Puducherry as a cyclonic storm with a wind speed of 70-80 kmph gusting… pic.twitter.com/esoaIzSgtF
— ANI (@ANI) November 30, 2024
मध्य प्रदेश में नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री के सरकारी बंगले में आग लग गई। आग बंगले के अंदर बने गार्ड रूम में हुए शॉर्ट सर्किट से भड़की। घटना के वक्त मंत्री राकेश शुक्ला नहीं थे, लेकिन आग में जलकर लाखों रुपये का सामान और कीमती दस्तावेज खाक हो गए। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मंत्री राकेश शुक्ला का सरकारी बंगला ग्वालियर के ठाठीपुर थाना के पास है।
दिल्ली के मायापुरी इलाके में 26 नवंबर 2024 को एक शख्स ने मां-बाप और भाई को चाकू मार दिया। पीड़ितों ने बताया कि उनके बेटे अंशुमान तेजानी ने उन पर चाकू से हमला किया था। पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और अंशुमान को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पूछताछ के दौरान अंशुमान ने भागने के लिए दीवार से कूदने की कोशिश की, जिससे वह गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां 28 नवंबर 2024 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दिल्ली के पंजाबी बाग थाना इलाके से हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक हवा में उड़कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरा। पश्चिम पूरी इलाके में बुधवार देर रात 1:22 के आसपास का रोड एक्सीडेंट बताया जा रहा है। घायल युवक RML हॉस्पिटल में भर्ती है। घायल युवक का नाम निखिल सांखला है, जिसकी उम्र लगभग 28 साल है। आरोपी कार चालक का कुछ आता पता नहीं चला है।
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में चक्रवात फेंगल के प्रभाव से समुद्र में उथल-पुथल मची है। तेज हवाएं भी चल रही हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात फेंगल के आज शाम तक तमिलनाडु तट के पास पुडुचेरी के नजदीक पहुंचने की उम्मीद है। पुडुचेरी में भी चक्रवात फेंगल के प्रभाव से कई तटीय क्षेत्रों में समुद्र में हाई टाइड देखी गई। समुद्र में ऊंची-ऊंची डराने वाली लहरें उठ रही हैं।
#watch | Chengalpattu, Tamil Nadu: Rough sea and gusty wind witnessed due to the impact of cyclone FengalAccording to the Indian Meteorological Department (IMD), Cyclone Fengal is expected to make landfall close to Puducherry, along the Tamil Nadu coast by today evening.… pic.twitter.com/PlLWM74KCG
— ANI (@ANI) November 30, 2024
PM मोदी आज ओडिशा में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ओडिशा के भुवनेश्वर में ऑल इंडिया DGP/IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसमें देश की इंटरनल सिक्योरिटी और पब्लिक सेफ्टी को लेकर चर्चा होगी।
दिल्ली की स्थानीय अदालत आज तय करेगी कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के तत्कालीन सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान की यौन उत्पीड़न की शिकायत वाले मामले को बंद करने की पुलिस की ओर से दी गई अर्जी को स्वीकार किया जाए या नहीं।
नाइजीरिया में नाइजर नदी में नाव पलटने से 27 लोगों की मौत हो गई है। 100 से अधिक लोग लापता हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। एसोसिएटेड प्रेस ने नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहिम औडु के हवाले से बताया कि नाव में करीब 200 यात्री थे, जो कोगी राज्य से पड़ोसी राज्य नाइजर जा रहे थे।