---विज्ञापन---

देश
live

Live Weather Updates: बेंगलुरु में मानसून से पहले भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, कहां-कैसा रहेगा मौसम?

Live Weather Updates: दक्षिणी गुजरात से लेकर उत्तर-पूर्वी अरब सागर तक समुद्र तल से लगभग 1.5 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती हवा का पैटर्न विकसित हुआ है। जानें कहां कैसे रहेगा मौसम? पढ़ें लाइव अपडेट

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 21, 2025 07:41

बेंगलुरु में मानसून से पहले हुए भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि अभी भी बारिश खत्म नहीं हुई है बल्कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार 25 मई तक बारिश की चेतावनी जारी की है। रविवार शाम से सोमवार सुबह तक महज 12 घंटों में 130 मिमी बारिश हुई, जो एक दशक में दूसरी सबसे अधिक बारिश है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अरब सागर के ऊपर बन रहे चक्रवाती परिसंचरण के कारण कई राज्यों, खासकर दक्षिण और पश्चिम में 20 से 23 मई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है । जानें कहां कैसे रहेगा मौसम? पढ़ें लाइव अपडेट

---विज्ञापन---

13:37 (IST) 21 May 2025
राजस्थान में लू का अलर्ट, 25 मई को बारिश और आंधी चलने का पूर्वानुमान

आईएमडी के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में, खासकर जोधपुर-बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले तीन से चार दिनों में, तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हो सकती है, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जैसे क्षेत्रों में भीषण लू की स्थिति रहने की उम्मीद है, जहां तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

रात का तापमान भी सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जो पूरे क्षेत्र में गर्म रातों का संकेत देता है। 23 मई से पूर्वी राजस्थान और 24-26 मई तक पश्चिमी हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आएगी। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू में भीषण लू के लिए ऑरेंज अलर्ट और जोधपुर, बीकानेर और जयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद राहत मिलने की उम्मीद है। 25 मई को आंधी और बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी।

11:38 (IST) 21 May 2025
दिल्ली, मुंबई में गर्मी से मिलेगी राहत, होगी बारिश

आईएमडी के पूर्वानुमान से पता चलता है कि बुधवार, 21 मई को दिल्ली को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस बीच, 24 मई तक मुंबई और आस-पास के शहरों में भारी बारिश होने की उम्मीद है।

08:42 (IST) 21 May 2025
मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में प्री मानसून की एक्टिविटी, गर्मी से बेहाल हुए लोग

मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्से में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई है। कई जिलों में उमस भरी गर्मी और तपिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। खजुराहो में दिन का पारा 45.4 डिग्री, नौगांव में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

वहीं भोपाल में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है। भोपाल, नर्मदापुरम, मालवा निमाड़ और महाकौशल संभागों के 22 जिलों में बीते 24 घंटे में बारिश हुई है। बुंदेलखंड ,विंध्य, ग्वालियर ,चंबल में तेज गर्मी से लोग परेशान हैं।

आने वाले चार से पांच दिनों में भोपाल में प्री मानसून एक्टिविटीज एक्टिव रहेगी। प्रदेश के जिलों में बारिश होने की संभावना है।

08:07 (IST) 21 May 2025
गोवा में भारी बारिश, उड़ानों पर पड़ेगा असर, Indigo ने जारी की एडवाइजरी

07:58 (IST) 21 May 2025
बेंगलुरु और कर्नाटक के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को बेंगलुरु के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। कर्नाटक के कई अन्य जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जो अत्यधिक भारी बारिश की संभावना को दर्शाता है।

07:34 (IST) 21 May 2025
बेंगलुरु में भारी बारिश से टूटा रिकॉर्ड, एक दशक में दूसरी सबसे अधिक बारिश

बेंगलुरु में मानसून से पहले हुई बारिश से रिकॉर्ड टूट गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार 25 मई तक बारिश की चेतावनी जारी की है। सिर्फ 12 घंटों में इस शहर में 130 मिमी बारिश हुई, जो एक दशक में दूसरी सबसे अधिक बारिश है।

First published on: May 21, 2025 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें