Weather Forecast : देश में एक तरफ भयंकर ठंड पड़ रही है तो दूसरी तरफ बारिश भी आफत मचा रही है। पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फ पड़ रही है, जिससे मैदानी इलाकों में तापमान लुढ़क रहा है। यूपी समेत देश के 7 राज्य ऐसे हैं, जहां पारा 1 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है।
उत्तर पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों के दौरान और मध्य भारत में अगले 3 दिनों तक शीत लहर की स्थित बनी रहने की संभावना है। साथ ही कई राज्यों में धुंध भी पड़ रही है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम है। साथ ही सर्दी का सितम भी जारी है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में रविवार को न्यूनतम तापमान 1 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
यह भी पढे़ं : एक नहीं दो चक्रवाती तूफान एक्टिव, कौन बढ़ रहा देश की ओर! पहाड़ों में बर्फबारी तो 8 राज्यों में बारिश, यहां बढ़ेगी ठंड
Minimum Temperature (< 5° C) over the plains of the country (15-12-2024)#imd #weatherupdate #india #temperature #coldwave #Punjab #Rajasthan #Haryana #UttarPradesh #Chhattisgarh #MadhyaPradesh @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@DIPRRajasthan @IMD_Chandigarh… pic.twitter.com/kfNJtk19ci
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 15, 2024
इन इलाकों में 2 डिग्री से कम तापमान दर्ज
देश के मैदानी इलाकों में पंजाब के आदमपुर एयरपोर्ट में सबसे कम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरे नंबर पर राजस्थान रहा, जहां के चूरू और उत्तरलाई आईएएफ में 1.6 डिग्री सेल्सियल पारा दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में भी 1.7 डिग्री तापमान रहा।
यह भी पढे़ं : उत्तर भारत में ‘कश्मीरी ठंड’, माइनस में तापमान, इन 5 राज्यों में तूफान भी बरपाएगा कहर; IMD का रेड अलर्ट जारी
इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
लक्षद्वीप और उससे सटे मालदीव क्षेत्र पर लो प्रेशर एरिया के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है, जो पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। वहीं, अंडमान सागर के मध्य हिस्से में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटे में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने के आसार हैं। इसकी वजह से तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, आंध्र प्रदेश, केरल, अंडमान निकोबार में 17 से 19 दिसंबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।