---विज्ञापन---

देश

इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने बताया लेटेस्ट अपडेट

यूपी समेत कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। इसी में मौसम विभाग ने कई राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज और आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 22, 2025 21:39

आजकल मौसम में हर पल बदलाव हो रहा है और बीते कुछ दिनों से उमस हो रही है। वहीं, अब यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इसी में आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर भारी वर्षा की संभावना है। बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, गुजरात क्षेत्र, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, सौराष्ट्र और कच्छ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

---विज्ञापन---

26 अगस्त तक IMD का अलर्ट

फिलहाल, मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी की कई जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। 24 और 25 अगस्त को भी अलग-अलग जगहों पर बरसात हो सकती है।

---विज्ञापन---

किन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अपडेट दिया है, जिसमें शिवपुरी, राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना जिलों में बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह शाजापुर, अशोकनगर, मुरैना, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- बिहार SIR पर बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आधार कार्ड भी होगा मान्य

First published on: Aug 22, 2025 03:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.