---विज्ञापन---

देश

’65 लाख मतदाताओं के नाम किए जाएं सार्वजनिक’, SIR की सुनवाई में जस्टिस बागची ने चुनाव आयोग से किए ये सवाल

जस्टिस बागची ने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा कि क्या मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) के जरिए EPIC (वोटर कार्ड) रद्द हो जाएगा? इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि EPIC कार्ड को केवल जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 22 के तहत प्रारंभिक जांच करने के बाद ही रद्द किया जा सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 14, 2025 16:58
Spureme Court, SIR Hearing, Aadhar Card, Voter Id Card, Election Commission, सुप्रीम कोर्ट, SIR सुनवाई, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, चुनाव आयोग
सुप्रीम कोर्ट जस्टिस ने आधार कार्ड पर बयान दिया।

सुप्रीम कोर्ट में SIR की सुनवाई के दौरान जस्टिस बागची ने चुनाव आयोग से नागरिकता प्रमाण को लेकर कई सवाल किए हैं। इस दौरान जस्टिस बागची ने कहा कि आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार करना चाहिए क्योंकि यह पहचान और निवास के लिए विधिक रूप से मान्यता प्राप्त दस्तावेज है।

क्या SIR के जरिए वोटर कार्ड रद्द हो जाएगा?

जस्टिस बागची ने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा कि क्या मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) के जरिए EPIC (वोटर कार्ड) रद्द हो जाएगा? इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि EPIC कार्ड को केवल जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 22 के तहत प्रारंभिक जांच करने के बाद ही रद्द किया जा सकता है। आयोग ने कोर्ट को बताया कि अभी तक किसी का भी वोटर कार्ड रद्द नहीं किया गया है। पूरी जांच के बाद यह कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

वोटर लिस्ट से किसी का भी नाम नहीं हटाया

कोर्ट के एक सवाल का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि अभी वोटर लिस्ट से किसी का नाम नहीं हटाया गया है। नई लिस्ट बनाने की प्रक्रिया जारी है। नई लिस्ट बनने के बाद ही पुरानी लिस्ट बदली जाएगी। जिनके नाम वोटर लिस्ट में थे, वो अब भी बरकरार हैं।

65 लाख मतदाताओं के नाम किए जाएं सार्वजनिक

कोर्ट ने कहा कि 65 लाख मतदाताओं जिनका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है। उनका नाम जिला निर्वाचन अधिकारी के वेबसाइट पर शेयर किया जाए। जिसमें वजह बताई जाए कि उनका नाम क्यों काटा गया है। इसकी सूचना सभी प्रमुख समाचार पत्रों, टीवी, रेडियो के द्वारा दी जाए। कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग इस पूरे मामले में जानकारी दे।

---विज्ञापन---

अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी

SIR पर अब अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि इस दौरान वोटर लिस्ट को लेकर अपनी समस्याओं का समाधान कर ले। अगली सुनवाई 22 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे होगी।

First published on: Aug 14, 2025 03:24 PM

संबंधित खबरें