---विज्ञापन---

देश

8th Pay Commission: 69 लाख पेंशनर्स को झटका! क्या 8वें वेतन आयोग के दायरे से हुए बाहर? समझें पूरा मामला

सरकार ने हाल ही में 8th सेंट्रल पे कमीशन (8th CPC) की Terms of Reference (ToR) जारी की है. इसके बाद All India Defence Employees Federation (AIDEF) ने आपत्ति जताई है. AIDEF का कहना है कि 69 लाख केंद्रीय सरकारी पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को 8th CPC के दायरे से बाहर रखा गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 12, 2025 22:10

8th Pay Commission: सरकार ने हाल ही में 8th सेंट्रल पे कमीशन (8th CPC) की Terms of Reference (ToR) जारी की है. इसके बाद All India Defence Employees Federation (AIDEF) ने आपत्ति जताई है. AIDEF का कहना है कि लाखों केंद्रीय सरकारी पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को 8th CPC के दायरे से बाहर रखा गया है.

AIDEF ने क्या कहा?

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, एआईडीईएफ ने सरकार द्वारा जारी किए गए ToR पर कड़ी आपत्ति जताई है. AIDEF ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि 69 लाख केंद्रीय पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोग के दायरे से बाहर कर दिया गया है.

---विज्ञापन---

AIDEF ने वित्त मंत्रालय को एक पत्र में लिखा- ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन पेंशनर्स ने 30 साल से ज्यादा देश की सेवा की, उन्हें 8th CPC की सीमा में शामिल ही नहीं किया गया है. पेंशन संशोधन उनका अधिकार है और उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.’

ToR में पेंशनर्स का जिक्र क्यों नहीं किया गया?

सरकार ने 3 नवंबर 2025 को जो ToR जारी किया है, उसमें ‘पेंशनर्स’ या ‘फैमिली पेंशनर्स’ शब्द सीधे तौर पर नहीं लिखा गया है. लेकिन इसमें यह जरूर कहा गया है कि कमीशन वेतन, भत्तों और कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा करेगा. इन्हीं सुविधाओं में रिटायरमेंट बेनेफिट्स यानी पेंशन और ग्रेच्युटी भी शामिल हैं.

---विज्ञापन---

तकनीकी रूप से, इसका मतलब यह है कि पेंशनर्स को कार्य-अवधि की शर्तों से बाहर नहीं रखा गया है. हालांकि, दस्तावेजों में पेंशनर्स का साफ शब्दों में जिक्र न होने से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.

8वें वेतन आयोग में कौन-कौन से कर्मचारी होंगे कवर?

ToR के अनुसार, 8वां वेतन आयोग इन कैटेगरीज की समीक्षा करेगा:

  • केंद्रीय सरकार के इंडस्ट्रियल और नॉन-इंडस्ट्रियल कर्मचारी
  • ऑल इंडिया सर्विसेज
  • डिफेंस फोर्सेज
  • केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारी
  • इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट
  • संसद के एक्ट से बने रेगुलेटरी बॉडीज (RBI को छोड़कर)
  • सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी
  • UTs के हाई कोर्ट कर्मचारियों का स्टाफ
  • UTs की अधीनस्थ अदालतों के ज्यूडिशियल अधिकारी

पेंशन और रिटायरमेंट बेनिफिट्स पर क्या कहता है ToR?

आठवें वेतन आयोग को पेंशन और ग्रेच्युटी के स्ट्रक्चर की समीक्षा का भी काम सौंपा गया है. इसमें दो श्रेणियों के कर्मचारी शामिल हैं:

  • पहला, NPS और यूनिफाइड पेंशन स्कीम वाले कर्मचारियों की Death-cum-Retirement Gratuity.
  • दूसरा, NPS के बाहर आने वाले कर्मचारियों की ग्रैच्युटी और पेंशन.

कब आएगी 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट?

सरकार ने आयोग को अपनी अंतिम सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए 18 महीने का समय दिया है. यानी की डेढ़ साल में पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी. ये रिपोर्ट के आधार पर ही भविष्य में वेतन, पेंशन और दूसरी सुविधाओं पर अहम फैसले लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग लागू होते ही इतनी हो जाएगी बैंक क्‍लर्क की सैलरी, जानें संभाव‍ित वेतन से लेकर भत्‍ते तक

First published on: Nov 12, 2025 09:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.