Monsoon Session 2023: गुरुवार से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है, जो 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 17 बैठकें होंगी। नरेंद्र मोदी सरकार इन 17 दिनों में 31 विधेयक सदन के पटल पर रखेगी। इनमें दिल्ली के अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश शामिल है। इसे दिल्ली सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जारी किया गया था।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि सत्र के लिए 31 विधायी आइटम सूचीबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि मॉनसून सत्र को चलाने के लिए सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में 34 दलों और 44 नेताओं ने भाग लिया।

Government Bills
डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन बिल को इसी महीने मिली मंजूरी
डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, 2023 को इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी थी। इस सरकार ने पिछले अगस्त में पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को संसद से वापस ले लिया था और कहा था कि वह नया बिल लेकर आएगी। सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में फैसला सुनाया था कि गोपनीयता एक मौलिक अधिकार है और डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023, केंद्र द्वारा तैयार किए जा रहे प्रौद्योगिकी नियमों के व्यापक ढांचे का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
मणिपुर हिंसा मुद्दा उठाएगी कांग्रेस
कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी सत्र के दौरान मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाएगी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि बैठक की शुरुआत में मैंने अपनी बात रखी। हमारा पहला मुद्दा मणिपुर में हिंसा है। प्रधानमंत्री को संसद में आकर जवाब देना चाहिए। हम कल इस मामले पर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे।
यह भी पढ़ें: Monsoon Session: केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा पर संसद में चर्चा के लिए तैयार, राजनाथ सिंह ने की सर्वदलीय बैठक