---विज्ञापन---

World Cancer Day: कैंसर की स्टेज को कैसे समझें? डॉक्टर ने बताया अंतर

World Cancer Day: कैंसर की कितनी स्टेज होती है? इसके स्टेज को कैसे समझ सकते हैं? आइए कैंसर चरण के अंतर के बारे में डॉक्टर क्या कहते हैं, आइए इसके बारे जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Feb 4, 2024 06:45
Share :
World Cancer Day stages in Hindi
World Cancer Day

World Cancer Day 2024: कैंसर कई प्रकार के होते हैं और इसके बारे में शुरुआत में ही अगर पता चल जाए तो इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है। एक शोध की मानें तो व्यक्ति में दो प्रकार के कैंसर सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। महिलाओं में ब्रेस्ट या स्तन कैंसर और पुरुषों में लंग या फेफड़ों का कैंसर सबसे अधिक पाया जाता है। पिछले दिनों सर्वाइकल कैंसर भी काफी चर्चाओं में है जो महिलाओं में सेक्सुअल ट्रासमिटेंट डिजीज कहलाता है।

बात करें कैंसर की तो इसे लेकर जागरुकता बढ़ाना जरूरी है और समय रहते लक्षण की पहचान के साथ इलाज भी जरूरी है। लोगों के बीच जागरुकता फैलाना के लिए 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस साल भी 04 फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जा रहा है, जोकि “देखभाल के अंतर को समाप्त करें: हर कोई कैंसर देखभाल तक पहुंच का हकदार है” के थीम के साथ मनाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर NEWS24 HINDI ने सर गंगाराम हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष, आंतरिक चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ पूजा खोसला से कैंसर के स्टेज से संबंधित कुछ सवाल किए। इस दौरान डॉ पूजा खोसला ने कैंसर की स्टेज को समझाया और स्टेज में क्या अंतर है, इसके बारे में भी जानकारी दी है।

कैसे समझें कैंसर के स्टेज?

डॉ पूजा खोसला का कहना है कि आमतौर पर कैंसर के चार चरण होते हैं। विशिष्ट चरण ट्यूमर के आकार और स्थान सहित कुछ अलग-अलग कारकों द्वारा निर्धारित किया जाता है।

---विज्ञापन---

कैंसर के कितने चरण हैं और कौनसा सबसे गंभीर?

  • Cancer Stage I: कैंसर एक छोटे से क्षेत्र में स्थानीयकृत होता है और लिम्फ नोड्स या अन्य ऊतकों तक नहीं फैलता है।
  • Cancer Stage II: कैंसर बढ़ गया है, लेकिन फैला नहीं है।
  • Cancer Stage III: कैंसर बड़ा हो गया है और संभवतः लिम्फ नोड्स या अन्य ऊतकों में फैल गया है।
  • Cancer Stage IV: कैंसर आपके शरीर के अन्य अंगों या क्षेत्रों में फैल गया है। इस चरण को मेटास्टेटिक या उन्नत कैंसर भी कहा जाता है।

कैसे में रखें डाइट का ख्याल?

कैंसर के इलाज से पहले, उसके दौरान और बाद में उचित पोषण बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे उपचारों में विकिरण चिकित्सा, कीमोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी, जैविक इम्यूनोथेरेपी और सर्जरी शामिल हो सकती है। इन प्रक्रियाओं और दवाओं के कारण कई व्यक्तियों की भूख और ऊर्जा कम हो सकती है, जिससे उनमें कुपोषण का खतरा बढ़ सकता है।

कैंसर के मरीज क्या खाएं?

जब आपको कैंसर हो और आप इलाज करा रहे हों तो आपके भोजन का चुनाव आपके खाने के आदतों से बहुत अलग हो सकता है। मुख्य लक्ष्य अपना वजन स्थिर रखने का प्रयास करना है। वजन में परिवर्तन को कम करने, ठीक से ठीक होने और उपचार में आने वाली सभी नई चुनौतियों से निपटने के लिए ऊर्जा बनाए रखने के लिए, आपको निम्नलिखित सहित विभिन्न प्रकार के उच्च-कैलोरी और उच्च-प्रोटीन खाद्य पदार्थ खाने की कोशिश करनी चाहिए

  • दूध
  • क्रीम
  • पनीर
  • पके हुए अंडे सॉस।

इन सबके अलावा जरूरी है की आप डायटिशियन से भी एक बार जरूर संपर्क करें और अपने लाइफस्टाइल में उन डाइट प्लान को शामिल कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 04, 2024 06:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें