---विज्ञापन---

यूरिक एसिड कंट्रोल करना है तो बस गेहूं छोड़िए, खाएं इस अनाज की रोटी

High Uric Acid And Millet: हाई यूरिक एसिड हेल्थ को बहुत हानि पहुंचाता है। इसलिए इसे समय रहते बढ़ने से रोक देना चाहिए। इसके लिए डाइट में कुछ जरूरी बदलाव करने चाहिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Apr 28, 2024 23:05
Share :
high uric acid
हाई यूरिक एसिड Image Credit: Freepik

High Uric Acid And Millet: शरीर की सेल्स ब्रेक होने के कारण यूरिक एसिड, जो कि एक वेस्ट मटेरियल माना जाता है वो बनता है। शरीर में मौजूद किडनी यूरिक एसिड को बाहर करती हैं, लेकिन ज्यादा होने पर किडनी भी सही से फिल्टर कर नहीं पाती हैं।

ऐसे में यूरिक एसिड आपके पैरों के साथ-साथ घुटनों में फैलने लगता है, जो बाद में समस्या करता है। इस बढ़े हुए यूरिक एसिड को कैसे कम करें, वो भी डाइट में बदलाव करके, आइए जान लेते हैं..

बाजरे का आटा 

अगर आप नॉर्मल गेहूं का आटा खाते हैं, तो इसकी बजाय बाजरा खाएं। बाजरे के आटे से बनी रोटी खाएं। बाजरा में प्यूरीन कम पाया जाता है और फाइबर ज्यादा होता है। बाजरे का सेवन करने से  यूरिक एसिड लेवल कम हो सकता है।

पोषक तत्व

बाजरा में भरपूर फाइबर, आयरन, विटामिन-बी3, जिंक और प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है। ये आपका वेट लॉस, ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में हेल्प करता है।

मल्टीग्रेन आटा

अगर आपको बाजरा पसंद नहीं है तो आप मल्टीग्रेन आटे की रोटियां खा सकते हैं। यूरिक एसिड से पीड़ित मरीजों बदल-बदलकर रोटी खानी चाहिए।

ये भी पढ़ें-  शरीर का सुरक्षा कवच है यह विटामिन, हार्ट की बीमारी से लेकर हाइपरटेंशन तक को कर देता है कम

First published on: Apr 28, 2024 10:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें