---विज्ञापन---

गर्मियों में ये लक्षण हो सकते हैं हृदय रोग की चेतावनी, ऐसे करें निदान

Heart Disease: गर्मी का मौसम कई बीमारियां साथ लेकर आता है। ये मौसम आपको अज्ञात हृदय रोगों के होने की भी चेतावनी देता है। गर्मी की वजह से कई ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं जो किसी अज्ञात हृदय रोग के होने की चेतावनी हो सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 14, 2024 16:02
Share :
Heart Disease

Heart Disease: गर्मी में पसीना आना आम समझा जाता है, लेकिन कभी कभी ज्यादा पसीना निकलना किसी खतरनाक बीमारी की चेतावनी भी हो सकती है. गर्मी में ज्यादा पसीना और टखनों में सूजन होना हृदय रोग के संकेत हो सकते हैं। इन लक्षणों को समय रहते पहचान कर उनका निदान करना बहुत आवश्यक होता है। हृदय रोग पर डॉ. वाइल्ड का कहना है ”अगर आपको हृदय रोग है, तो मौसम जितना गर्म होगा उसमें दिल के दौरे, अनियमित दिल की धड़कन का खतरा बढ़ता जाएगा।”

गर्मी में हृदय रोग का कैसे पता लगाएं इसके डॉ. वाइल्ड ने कई तरीके बताएं हैं। उनका कहना है कि “मौसम जितना गर्म होगा, जोखिम उतना ही ज्यादा बढ़ जाएगा।” जब मौसम में गर्मी बढ़ती है तो शरीर में कई लक्षण दिखाई देते हैं जो हृदय रोग का संकेत भी हो सकते हैं।

क्या हो सकते हैं लक्षण!

गर्मी में शरीर में लगातार बदलाव दिखाई देते हैं तो उनको हम हल्के में ले लेते हैं। इसमें पहला लक्षण चक्कर आना या ज्यादा पसीना आना हो सकता है। अगर एक्सरसाइज नहीं करने के बाद भी आपको लगातार बहुत पसीना आता है तो ये किसी हृदय रोग की चेतावनी हो सकती है। इसके साथ ही शरीर में कई तरह के बदलाव जैसे सीने में दर्द, जकड़न, भारीपन सा महसूस होना। इसके अलावा जबड़े, कंधे, पीठ के ऊपरी हिस्से और आपकी बाहों, खासकर बाएं हाथ में दर्द होना।

ये भी पढ़ें… Ovarian Cancer के 2 शुरुआती संकेत, इग्नोर किए तो मौत निश्चित

थकान महसूस होना

बिना कोई काम किए भी शरीर में लगातार थकान का बना रहना, सांस फूलने की समस्या साथ ही सांस सांस लेने में किसी तरह की दिक्कत होना। इस दौरान दिल की धड़कन में बदलाव देखें जा सकते हैं। जैसेः बीमार सा महसूस होना और दिल की धड़कन तेज़ या धीमी होना। ये सारे लक्षण दिखें तो शरीर को ठंडा और अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

कैसे करें बचाव?

इस तरह के लक्षण दिखने पर क्या करना चाहिए इसके लिए डॉ. वाइल्ड ने बचाव के कई उपाय बताएं हैं, जिसमें सबसे पहला उपाय है किसी ठंडी जगह पर रहना। जैसेः दिन में जिस वक्त गर्मी सबसे ज्यादा हो (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच) उस दौरान सीधे तौर पर धूप में जाने से बचें। इसके साथ ही ढीले कपड़े पहनें। इसके अलावा खाने-पीने का पूरा ध्यान रखें, जिसमें ऐसी चीजें खाने की सलाह दी जाती है जिसमें पानी की भरपूर मात्रा होती है।

इस तरह के लक्षण बढ़ते जाते हैं और अगर घरेलू उपायों से कुछ असर ना दिखाई दे तो किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह ले लें.

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 14, 2024 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें