Petticoat Cancer Risk Study: भारतीय नारियों के कपड़ों में साड़ी सबसे खास वस्त्र माना जाता है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक, हर प्रदेश में महिलाएं साड़ी पहनती हैं। आजकल विदेशों में भी साड़ियां काफी पसंद की जाने लगी हैं। क्या आपने कभी सुना है कि साड़ी पहनने से भी किसी औरत को कैंसर हो सकता है? अगर नहीं, तो इस बात को सच मान लीजिए क्योंकि एक नई रिसर्च में इस बात की पुष्टि की गई है कि साड़ी के पेटीकोट से महिलाओं को कैंसर हो सकता है। इस अध्ययन में डॉक्टरों ने महिलाओं को पेटीकोट कैंसर का पीड़ित पाया है। जानिए रिसर्च से जुड़े फैक्ट्स।
ये भी पढ़ें- घर बैठे किडनी को करें डिटॉक्स! डाइट में शामिल करें ये 5 ड्रिंक्स
कैसे हो रहा है साड़ी से कैंसर
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) रिपोर्ट्स में पब्लिश एक अध्ययन के अनुसार साड़ी, जो एक पारंपरिक वस्त्र है, को कैंसर का कारण माना गया है क्योंकि इसे पहनने के लिए पेटीकोट का इस्तेमाल होता है। पेटीकोट को बांधने के लिए डोरी लगी होती है, जिसके कसाव से उस स्किन पर गांठें बनने लगती है, जो कैंसर का कारण बनती हैं। रिपोर्ट में एक 70 वर्षीय महिला का जिक्र किया गया है जो अपने दाहिने भाग में पसलियों और कूल्हे की हड्डी के बीच मौजूद हिस्से में पेटीकोट को कसकर बांधती थी, जिसके चलते उन्हें वहां अल्सर बनने लगे थे। इसके बाद जांच के दौरान वह 18 महीनों तक ठीक नहीं हुईं, तब डॉक्टरों ने इसे कैंसर का सेल बताया। वैसे ही एक अन्य 60 वर्षीय महिला के भी दाहिने भाग में अल्सर हुआ था, जो सालों तक ठीक नहीं हुआ, जिसके बाद वह भी स्किन कैंसर माना गया था।
लिम्फ नोड्स में सूजन
रिसर्च में पाया गया कि 60 वर्षीय महिला की त्वचा का रंग और उसके लिम्फ नोड्स में सूजन के चलते कैंसर लिम्फ नोड्स तक फैल चुका था। उसे जो अल्सर हुआ था, उसे मार्जोलिन कहते हैं, जो कि एक दुर्लभ प्रकार का अल्सर था। डॉक्टरों की मानें तो स्किन पर टाइट कपड़ों को पहनने से तनाव पैदा होता है, जिसके चलते यह कैंसर में बदल जाता है। साथ ही महिलाओं को ढीले कपड़े पहनने की सलाह भी दी गई थी।
कैसे करें बचाव?
हालांकि, भारतीय महिलाओं को यह सलाह देना कि वे साड़ी पहनना छोड़ दें, तो गलत होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, ढीले कपड़े पहनें, साड़ी बांधने के तरीके को थोड़ा लचीला करें व पेटीकोट की डोरी को ज्यादा कसने से बचें ताकि कैंसर के जोखिम को कम किया जा सके। इसके अलावा, लाइफस्टाइल को बदलें, खान-पान का ध्यान रखें, पौष्टिक चीजों का सेवन करें, एक्टिव रहें और पूरे दिन एक जगह न बैठें। HPV वैक्सीन लगवाएं, समय-समय पर कैंसर स्क्रीनींग करवाना भी फायदेमंद है।
ये भी पढ़ें- केले खाने से बढ़ता है बीमारियों का खतरा! एक्सपर्ट से जानें सर्दी-खांसी से क्या है संबंध
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।