Avoid High Protein Food During Heatwave : गर्मियों में जब लू चलती हैं तो इस मौसम में शरीर की देखभाल ज्यादा जरूरी हो जाती है। शरीर का ज्यादा गर्म होने और तापमान बनाए रखने के लिए ज्यादा मात्रा में पानी निकलता है। अगर इस दौरान ऐसी चीजें खाई जाएं तो शरीर में पानी की मात्रा को असंतुलित कर दें, तो इससे बीमार हो सकते हैं। हाई प्रोटीन वाली चीजें भी ऐसी ही हैं। लू के मौसम में इनके ज्यादा इस्तेमाल से आप बीमार पड़ सकते हैं। सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए हीटवेव के दौरान ऐसे चीजें खाने से दूर रहने की सलाह दी है जिनमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है। इनमें अंडा, चिकन, मछली, बादाम, मसूर की दाल, कॉटन चीज, प्रोटीन पाउडर, पीनट बटर आदि शामिल हैं।
आखिर क्यों नहीं खाना चाहिए हाई प्रोटीन फूड
जब लू चलती है तो शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है। इस तापमान को संतुलित रखने के लिए शरीर पसीना निकालता है। प्रोटीन में नाइट्रोजन भी होता है। ऐसे में प्रोटीन को पचने के लिए ज्यादा मात्रा में पानी की जरूरत होती है। ऐसे में हाई प्रोटीन वाली चीजों को पचाने के लिए बहुत ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है। इस पानी की पूर्ति शरीर में मौजूद पानी से होती है। ऐसे में हाई प्रोटीन लेने वाले शख्स के शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिससे उसे डीहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। डीहाइड्रेशन होने पर उस शख्स को चक्कर आ सकते हैं, उल्टियां और लूजमोशन हो सकते हैं। कई बार अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ सकता है।
Beat the Heat! ☀️
Important precautions to take care during this summer season
---विज्ञापन---💠Avoid cooking during peak summer hours 🫕
💠Open doors and windows to ventilate the cooking area 🚪🪟#BeatTheHeat #HeatWave pic.twitter.com/NGJAZZxAFe
— PIB India (@PIB_India) April 20, 2024
10 मिनट में बढ़ जाता है शरीर का तापमान
शरीर का सामान्य तापमान 98 से 99 डिग्री फारेनहाइट होता है। गर्मियों में जब लू चलती हैं तो दिन का तापमान 50 डिग्री सेल्सियम तक पहुंच जाता है। ऐसे में अगर कोई शख्स हीटवेव के संपर्क में आता है तो उसका तापमान 10 से 15 मिनट में 106 डिग्री फारेनहाइट तक बढ़ सकता है। इसलिए लू के संपर्क में आने से बचें और हाई प्रोटीन वाली चीजें न खाएं।
सरकार ने दी यह सलाह
- दिन में जब तापमान ज्यादा हो तो उस समय खाना पकाने से बचें।
- खाना पकाने के दौरान किचन की खिड़कियां और दरवाजे खोल दें।
- अल्कोहल, चाय, कॉफी आदि पानी से बचें।
यह भी पढ़ें : हीटवेव से बचने के लिए EC ने जारी की गाइडलाइन, पोलिंग बूथों पर मिलेंगी ये सुविधाएं
हीटवेव में ये चीजें करें
- प्यास न हो तो भी घूंट-घूंट पानी पीते रहें ताकि शरीर में पानी की कमी न रहे।
- एक साथ ज्यादा खाना न खाएं। इससे बेहतर है कि दिन में थोड़ा-थोड़ा खाएं।
- हल्के रंग वाले और थोड़े लूज़ कपड़े पहनें।
- गर्मी में धूप में जाने से बचें। मौसम ज्यादा गर्म हो तो आउटडोर ऐक्टिविटी से भी बचें।