---विज्ञापन---

अपेंडिक्स बना सकता है कैंसर! न करें देर, दिखें ऐसे लक्षण तो तुरंत करें ऐसे बचाव

Appendix Cancer Causes: अपेंडिक्स आंत लगभग चार इंच लंबी एक पतली सी ट्यूब की तरह होती है जो पेट में दाई ओर नीचे की तरफ होती है। जब किसी को लंबे समय तक एसिडिटी, कब्ज या इन्फेक्शन की समस्या रहती है तो आंत में सूजन आ जाती है जो अपेंडिक्स के दर्द का कारण बनती […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 7, 2023 08:31
Share :
appendix symptoms in female,appendix symptoms male,appendix pain location female appendix causes,appendix treatment,4 stages of appendicitis,appendix pain,grumbling appendix symptoms,appendix symptoms,where does appendix cancer spread to,appendix cancer symptoms,what is the survival rate of appendix cancer,what causes appendix cancer,can appendix cancer be cured,how rare is appendix cancer,dying from appendix cancer,stage 4 appendix cancer life expectancy
Appendix

Appendix Cancer Causes: अपेंडिक्स आंत लगभग चार इंच लंबी एक पतली सी ट्यूब की तरह होती है जो पेट में दाई ओर नीचे की तरफ होती है। जब किसी को लंबे समय तक एसिडिटी, कब्ज या इन्फेक्शन की समस्या रहती है तो आंत में सूजन आ जाती है जो अपेंडिक्स के दर्द का कारण बनती है। अपेंडिक्स में कैंसर होने का खतरा रहता है।

आंतों के बैक्टीरिया जब अपेंडिक्स में चले जाते हैं और इंफेक्शन पैदा करते हैं, तो उससे अपेंडिसाइटिस की समस्या हो सकती है। जब संक्रमण काफी ज्यादा बढ़ जाता है, तो अपेंडिक्स फटने का भी खतरा पैदा हो जाता है। अपेंडिक्स में कैंसर एक गंभीर स्थिति है, जिसमें अपेंडिक्स में कैंसरियस ग्रोथ होती है। इसकी पहचान अक्सर देरी से होती है, जिससे इलाज के चांस कम हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

अपेंडिक्स कैंसर के कारण

जेनेटिक फैक्टर्स- जेनेटिक प्रणाली में बदलाव अपेंडिक्स कैंसर के कारण हो सकते हैं, खासकर अगर आपके परिवार में इसकी इस्ट्री है।

स्मोकिंग- धूम्रपान करने वाले लोगों में अपेंडिक्स कैंसर की संभावना बढ़ सकती है।

---विज्ञापन---

बढ़ती उम्र- ज्यादातर अपेंडिक्स कैंसर बढ़ती उम्र के लोगों में होता है, लेकिन यह किसी भी उम्र में हो सकता है।

ये भी पढ़ें- कोई गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं, लगातार होने वाला पैरों का दर्द? जानिए कारण

लक्षण

पेट में दर्द- अपेंडिक्स कैंसर का एक लक्षण होता है पेट के नीचे वाले भाग में दर्द तेज होता है।

बदलती पाचन समस्याएं- अपेंडिक्स कैंसर के रोगी में पाचन परेशानी जैसे कब्ज, उलटी हो सकती है।

वजन कम- अपेंडिक्स कैंसर के रोगी में बिना किसी कारण वजन कम होने लगता है।

अपेंडिक्स कैंसर के मरीजों के स्किन और आंखों का रंग बदल सकता है।

बुखार- अपेंडिक्स कैंसर के मरीजों को बुखार का अनुभव हो सकता है।

अपेंडिक्स वाले हिस्से में सूजन- अपेंडिक्स कैंसर के मरीजों के पेट के निचले भाग में सूजन आ जाती है।

अपेंडिक्स के कई मामलों में असामान्य दिखने वाले लक्षण

  • पेशाब करने में दर्द
  • वॉमिटिंग से पहले पेट में तेज दर्द

बचाव

रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पिएं

नियमित रूप से एक्सरसाइज करें

यदि आप ऐसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो जल्दी डॉक्टर से मिलें।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 06, 2023 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें