---विज्ञापन---

World News: तुर्की का सीरिया पर हवाई हमला, 18 की मौत

तुर्की: तुर्की के युद्धक विमानों ने सीरिया के कारकिली पहाड़ी पर मंगलवार को तीन हवाई हमले किए। कारकिली पहाड़ी तुर्की व सीरिया के बीच सीमा पर कोबानी कैंटन के पश्चिम में है। हवाई हमलों में जमकर बमबारी की गई। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस हमले में दमिश्क सरकारी बलों के 16 सदस्य मारे […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 16, 2022 20:25
Share :

तुर्की: तुर्की के युद्धक विमानों ने सीरिया के कारकिली पहाड़ी पर मंगलवार को तीन हवाई हमले किए। कारकिली पहाड़ी तुर्की व सीरिया के बीच सीमा पर कोबानी कैंटन के पश्चिम में है। हवाई हमलों में जमकर बमबारी की गई। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस हमले में दमिश्क सरकारी बलों के 16 सदस्य मारे गए। इसके अलावा तुर्की के तोपखाने और मिसाइल गोलाबारी में एक स्थानीय बच्चे की मौत हो गई और एक महिला सहित 4 अन्य नागरिक घायल हो गए हैं।

सैन्य ठिकानों से बमबारी

जानकारी के मुताबिक तुर्की ने सुबह कोबानी शहर के कई इलाकों में अपने सैन्य ठिकानों से बमबारी की। दोपहर तक तुर्की ने तीन बार हवाई हमला किया। जिसमें उसने पश्चिमी ग्रामीण इलाकों सेफ्तक, जौर मगहर, बयादिया, कौर अली, शेख तहटानी, शेख फौकानी और कारकिली के गांवों और पूर्वी ग्रामीण इलाकों में कारा मोघ और गोरान के गांवों पर हमला किया।

सुलह का आह्वान किया था

इससे पहले तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू द्वारा सीरिया के विपक्ष और राष्ट्रपति बशर अल-असद
की सरकार के बीच सुलह का आह्वान करने के बाद पिछले हफ्ते उत्तर-पश्चिमी
सीरिया में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए।

First published on: Aug 16, 2022 08:25 PM
संबंधित खबरें