Paris Olympics 2024 में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर पदक जीतने के बाद फिर से मैदान में वापसी कर ली है। नीरज ओलंपिक के बाद बिना कोई ब्रेक लिए लुसाने डायमंड लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में नीरज ने शानदार प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने इस सीजन का अपना अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो किया है। हालांकि इस बार भी वो 90 मीटर की दूरी पर भाला फेंकने से चूक गए हैं। अब फाइनल मैच में उनसे उम्मीद होगी कि वो भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतें। हालांकि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
कौन हैं अरशद नदीम
अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक-2024 में पाकिस्तान के लिए भाला फेंक की स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। पाकिस्तान के इस दिग्गज एथलीट ने इस टूर्नामेंट में 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर इतिहास रचा है। ये किसी भी ओलंपिक में फेंकी गई अब तक की सर्वाधिक दूरी है। अरशद नदीम ने भारत के दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा से ये गोल्ड मेडल छीना था। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। इस बार उन्होंने भारत के लिए सिल्वर पदक जीता है।
Neeraj Chopra announces his redemption with his last throw of the day i.e whopping 89.49M🔥 & takes the 2nd spot!
What a comeback for SB!🔥
---विज्ञापन---2018 was the last time Neeraj C. finished outsid top 3 in any event.
And the run continues…#LausanneDL#NeerajChopra#DiamondLeague pic.twitter.com/kSqukjyH51
— Gaurav Pandey (@Statistician400) August 22, 2024
डायमंड लीग में खेल रहे हैं नीरज
नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के बाद अब लुसाने डायमंड लीग में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल मैच में प्रवेश भी कर लिया है। जहां अब वो मेडल के लिए अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। वहीं, पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले ग्रेनेडा के एथलीट एंडरसन पीटर्स ने इस क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान प्राप्त किया है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इस पर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वो इस प्रतियोगिता से क्यों गायब हैं।
Neeraj Chopra is a man on a mission. Only a matter of time he crosses the 90m mark. pic.twitter.com/6Fi7tnR9B1
— Trendulkar (@Trendulkar) August 23, 2024
कहां हैं अरशद नदीम
पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम लुसाने डायमंड लीग में क्यों नहीं खेल रहे हैं इस पर उनकी ओर से कोई भी आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अरशद नदीम या तो चोट की समस्या से जूझ रहे हैं या फिर सम्मान समारोह में व्यस्तता के कारण वो इस लीग में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, पहले अटकलें थी कि नीरज चोपड़ा भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। लेकिन नीरज चोपड़ा ने अपनी सर्जरी को टालकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला किया है।
“That is massive from Arshad Nadeem!” 💪
Check out the highlights from the epic men’s javelin battle between Arshad Nadeem and Neeraj Chopra, as the athlete from Pakistan won gold with an Olympic record throw of 92.97m. 🤯#Paris2024 @Paris2024 @WorldAthletics @NOCPakistan pic.twitter.com/YBeLAcl0Al
— The Olympic Games (@Olympics) August 20, 2024
नीरज भी रहे थे गैरहाजिर
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम का ये पहला टूर्नामेंट था, लेकिन उन्होंने इसमें प्रतिभाग नहीं किया। टोक्यो ओलंपिक-2020 में नीरज चोपड़ा ने भी गोल्ड मेडल जीता था। उस वक्त वो भी इस टूर्नामेंट में नहीं शामिल हुए थे और लंबे ब्रेक पर चले गए थे।
ये भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल ने किया बड़ा धमाका, लॉन्च होते ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: क्या केएल राहुल ने किया संन्यास का ऐलान? सामने आई वायरल पोस्ट की सच्चाई