---विज्ञापन---

Tripura Election 2023: आज त्रिपुरा जाएंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, दो रैलियों को करेंगे संबोधित

Tripura Election 2023: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे। जहां वे दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। त्रिपुरा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष कुमारघाट और अमरपुर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियों को संबोधित करेंगे। त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 3, 2023 11:48
Share :
ISIS, JP Nadda, The Kerala Story, terrorism, bjp, modi, kerala news

Tripura Election 2023: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे। जहां वे दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। त्रिपुरा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष कुमारघाट और अमरपुर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियों को संबोधित करेंगे।

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है। (Tripura Election 2023) भाजपा त्रिपुरा में आईपीएफटी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने 55 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है वहीं पांच सीटें सहयोगी आईपीएफटी के लिए छोड़ी है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएन लग्न- न मुहूर्त…अस्पताल में प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर, बेड पर बैठकर एक-दूजे को पहनाई वरमाला

कई नेता करेंगे चुनाव प्रचार

मीडिया प्रभारी ने बताया कि (Tripura Election 2023) अध्यक्ष नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा सरमा, बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 फरवरी से प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए बिहार: बोर्ड परीक्षा देने गया लड़का, 500 लड़कियों के बीच बैठा और बेहोश हो गया, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

इस बार टीएमसी भी मैदान में

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में इस बार ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी मैदान में है। इसके लिए पार्टी अपने 37 स्टार प्रचारकों को चुनाव मैदान में उतारेगी। वहीं, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के भी 6 फरवरी को चुनावी राज्य में आने की संभावना है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो सीएम ममता पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो भी करेगी। सीएम ममता 6 फरवरी को पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली को संबोधित करेगी।

वहीं, कांग्रेस की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुकुल वासनिक और कन्हैया कुमार त्रिपुरा में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 03, 2023 08:18 AM
संबंधित खबरें