गर्मियों में जब तापमान बढ़ जाता है तो हर कोई चाहता है कि ठंडी और हरी-भरी जगहों पर घूमने जाएं। गर्मी के मौसम में घूमने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन होते हैं। आप चाहें तो पहाड़ों पर जा सकते हैं या फिर शानदार नेचर के बीच पर मस्ती कर सकते हैं। भारत जैसे देश में आपको शोर-शराबे वाली शहर की जिंदगी से लेकर शांत और सुकून देने वाली जगहें और संस्कृति को संजोए हुए गांव तक सब जगह घूमने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि आप इस गर्मी कहां-कहां पर घूमने का प्लान बना सकते हैं?
लद्दाख
अगर आप घूमने के शौकीन हैं और एडवेंचर भी पसंद करते हैं तो लद्दाख आपके लिए एक परफेक्ट जगह हो सकता है। इसे ऊंचे दर्रों की धरती भी कहते हैं। ये उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा माना जाता है जो ट्रेकिंग करना पसंद करते हैं। ये समुद्र तल से लगभग 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और कई लोगों के लिए यहां तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है। फिर भी हर साल देश-विदेश से कई लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं। यहां पर आप स्कर नदी में रिवर राफ्टिंग, पैंगोंग त्सो झील में कैंपिंग और मठों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- तेजी से वजन घटाने में मदद करेंगे ये 5 फूड, आज से ही डाइट में करें शामिल
दार्जिलिंग
भारत के पूर्व में हिमालय की खूबसूरत वादियों और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच बसा दार्जिलिंग, जिसे बेहद कम ही लोग एक्सप्लोर करना जानते हैं। यहां पर कई सारी जगह मौजूद हैं, जहां पर आप गर्मी की छुट्टियों का मजा ले सकते हैं। यहां आपको हर तरफ बौद्ध मठ, खूबसूरत व्यू पॉइंट और मंदिर देखने को मिल सकते हैं, जो दुनिया भर के लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं।
रानीखेत
भारत में सबसे फेमस जगहों में से एक है उत्तराखंड का छोटा सा हिल स्टेशन रानीखेत। ये चारों तरफ से प्राकृतिक खूबसूरती से घिरा हुआ है। ये हिल स्टेशन अपने अंदर पहाड़ियों, देवदार के जंगलों और भी काफी कुछ समेटे हुए है। रानीखेत को क्वीन्स मीडो के नाम से भी जाना जाता है। ये खूबसूरत गांव अंग्रेजों द्वारा बसाया गया था और आज यहां कई सारे छोटे मंदिर और कुमाऊं रेजिमेंट का हेडक्वार्टर भी है।
गंगटोक
गंगटोक एक ऐसी जगह है जहां एक बार जाने के बाद दोबारा जाने का मन जरूर करता है। गंगटोक उत्तर पूर्व यात्रा के दौरान मई और जून में भारत में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। सिक्किम की राजधानी बादलों से घिरी हुई है और हरी-भरी वनस्पतियों, घाटियों और कंचनजंगा के बीच स्थित है। यहां पर आप पहाड़ों के साथ-साथ छंगु झील और त्सोमगो झीलों तक का आनंद ले सकते हैं।
कश्मीर
अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों का प्लान बन रहे हैं तो कश्मीर से बेहतर ऑप्शन और क्या हो सकता है। कश्मीर रंग-बिरंगे आर्केड, खुशनुमा मौसम और शांत डल झील के लिए काफी फेमस है। बर्फ से ढकी चोटियां, हाउसबोट, ऊंचे-ऊंचे चीड़, देवदार और चिनार के पेड़ और घनी-गहरी घाटियां की खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। कहा ये भी जाता है कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह कश्मीर में है।
ये भी पढ़ें- बालों की हर समस्या का समाधान है Vitamin B7, जानें इसके फायदे और नुकसान!